
आपका ब्यूटी रूटीन क्या हैं – क्लींजिंग, मॉश्चराइजिंग और टोनिंग? पर क्या इस पूरे रूटीन में अपनी गर्दन को भी उतना ही महत्व देती हैं जितना कि अपने चेहरे को? आमतौर पर चेहरे से दाग हटाने के चक्कर में हम अपनी गर्दन की ओर उतना ध्यान नहीं दे पाते. तो फिर चलिए जानते है कि कैसे गर्दन के काले दाग धब्बों को दूर किया जा सकता हैं.
बढ़ते प्रदूषण और तेज धूप न सिर्फ आपके चेहरे को, बल्कि आपकी गर्दन को भी हानि पहुंचाती है. जिसके फलस्वरूप गर्दन की स्किन काली है. इसका सीधा कारण कुछ और न होकर कैमिकल युक्त मेकअप भी हो सकता है. आप हैरान न हों. अक्सर हम तैयार होते समय अपनी गर्दन को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप अप्लाई तो कर देते हैं लेकिन बाद में उसे हटाना भूल जाते हैं. लिहाजा परिणाम यह होता है कि, रात भर यह कैमिकल आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं.
कैसे निपटें इस समस्या से
नियमित रूप से अपनी गर्दन को सक्रब करें. आप चाहे तो बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं. सक्रब करने से आपके गर्दन की डेड स्किन हट जाएगी. ध्यान रहे स्क्रब करने के बाद अपनी स्किन को मॉश्चराइज अवश्य करें.
जब भी फेस मास्क या फेस पैक लगाएँ, अपनी गर्दन को बिल्कुल भी न भूलें. इतना ही नहीं फेशियल कराते समय भी गर्दन को अनदेखा न करें.
एलोवेरा जैल का प्रयोग करें. विशेष ध्यान दे कि, गर्मी के मौसम में एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करें. इस समय धूप और पसीने के जमने के कारण गर्दन की स्किन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. एलोवेरा आपकी स्किन को आराम देगा.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा डेड स्किन और उसके कालेपन को दूर करने में बेहद ही असरदार साबित होता है. बस आप बेकिंग सोडा में पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे गर्दन या फिर शरीर के अन्य काले पड़ते हिस्से जैसे कांख, कोहनियां या घुटने पर लगाना है. जैसे ही यह पूरी तरह से सूख जाए, हल्के हाथों से साफ कर लें.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
वहीं आप चाहे तो आलू को कददूकस कर उसके रस को कॉटन की मदद से अपनी गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. अंत में मॉइस्चराइज अवश्य करें क्योंकि इससे त्वचा बहुत रूखी भी बन सकती है.
प्रोबायोटिक का अकूत भंडार दही बहुत ही स्किन फ्रेंडली भी होता है. दही में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाना है और उसे अपनी गर्दन पर लगाना है. 20 मिनट में इसे पानी से धो लें.स्किन चमकने लगेगी.
उबटन
उबटन को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाना है और सूखने पर पानी से धो लेना है या हल्के हाथों से रगड़कर उसे साफ कर लेना है. सबसे बेसिक उबटन है – बेसन, हल्दी, नींबू का रस और गुलाब जल का पेस्ट. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और सूखने पर रगड़कर हटा दें. हमें उम्मीद है कि आप इन नुस्खों का प्रयोग अवश्य करेंगे. बस, केवल इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप बताएं नुसख़ों का प्रयोग पहली बार कर रहें है तो स्किन पैच टैस्ट अवश्य करें.
इसे भी पढ़े :