Rabbit Vastu Tips: मनुष्य जीवन में सुख और समृद्धि पाने के लिए वास्तु के नियमों का कढ़ाई से पालन करना बेहद ही आवश्यक माना गया है. वास्तु शास्त्र में सैकड़ों कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसे आपके घर में समृद्धि आती हैं. यूं तो लोग घर पर कुत्ता, बिल्ली आदि पालते हैं. लेकिन वास्तु के मुताबिक, घर में खरगोश पालना बेहद ही शुभ माना जाता है. खरगोश (Rabbit) देखने में काफी मनमोहक होते हैं. इन्हें पालने से घर में आर्थिक तंगी दूर हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको घर में खरगोश पालने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं. Also Read – सपने में खूब तेज बारिश देखना । sapane mein khub tej barish dekhna
– यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो घर में खरगोश पालना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आने लगती है. सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए आप अपने घर में खरगोश पालें. Also Read – घर में इस दिन लगाना चाहिए मनीप्लांट, नहीं होगी पैसो की कमी
– परिवार में कोई भी नवजात शिशु बीमार पड़ गया है तो या फिर उसको बार-बार नजर लग जाती है तो ऐसे में आपको अपने घर में खरगोश पालना चाहिए. खरगोश पालने से बच्चों का मन बहुत ही प्रसन्न रहता है. Also Read – मौनी अमावस्या के टोटके, इन उपायों से होंगी सभी समस्याएं खत्म
– यदि आपकी कुंडली में किसी प्रकार का कोई तगड़ा दोष है तो घर में काला खरगोश पालना काफी शुभ माना जाता है. काले रंग का खरगोश पालने से राहु ग्रह का प्रभाव भी काम नहीं करता है साथ ही ईश्वरीय कृपा भी आपको प्राप्त होती है.
– सबसे खास बात यह है कि, खरगोश किसी भी खतरे को पहले ही भाप लेते हैं. ऐसे में आपके घर में अचानक कोई खरगोश बीमार पड़ जाए या फिर वो अचानक मर जाए तो हमें यह समझना चाहिए कि हमारे घर में कोई संकट आने वाला था. खरगोश आपके ऊपर आने कष्टों को अपने ऊपर ले लेते हैं.
– घर में खरगोश पालने से तनाव भी कम होता है. खरगोश सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं. इन्हें देखने मात्र से ही तनाव दूर हो जाता है.
इसे भी पढ़े :
- खर जिउतिया व्रत का कथा, चिलो-सियारिन जिउतिया व्रत कथा
- पौराणिक जिउतिया व्रत कथा : बेटे को सर्प ने निगल तो मां ने किया खर जिउतिया व्रत
- जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं । Jitiya Vrat 2021 Wishes
- जितिया व्रत पूजन विधि । Jitiya Vrat Pujan Vidhi in Hindi
- जितिया पर्व की कथा हिंदी में । jivitputrika vrat katha in hindi