Nagda News. मप्र शाासन व शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी शहर में संचालित ग्रेसिम उद्योग के स्कूल प्रबंधकों द्वारा पालकों को फीस के लिए परेशान किया जा रहा है। गुुरुवार को आदित्य बिरला प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय द्वारा अर्द्ववार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसके लिए विद्यार्थियों व पालकों को दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य विद्यालय में बुलाया गया।
लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा उन ही विद्यािर्थयों को रिजल्ट दिखाया गया जिन ने फीस की तीन किश्त यानी सितंबर माह तक की फीस जमा की है। कई पालकों ने 2 किश्त जमा की थी, लेकिन उसके बावजूद भी विद्यालय प्रबंधन ने रिजल्ट नहीं दिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अप्रैल 2020 से फीस वसूली जा रही है।
यह कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों से ली जा रही है। एक किश्त दो माह की, प्रबंधन द्वारा सितंबर तक कि फीस जमा कराने का कहा जा रहा है। विद्यालय की प्रत्येक कक्षा की फीस 1000 रु से अधिक है। इस वर्ष कोरोना के लॉकडाउन के कारण कई पालकों का घर का बजट बिगड़ गया यहां तक विद्यालय भी प्रारंभ नहीं हुए, उसके बावजूद भी प्रबंधन द्वारा फीस वसूली जा रही है।
प्रबंधन की इस मनमानी के खिलाफ कुछ पालकों ने जब शिक्षा विभाग के अधिकारी को शिकायत की, उधर विभाग का कहना था कि किसी भी स्कूल प्रबंधक को अर्द्ववार्षिक परीक्षा का परिणाम रोकने का अधिकार नहीं है।
Nagda News : अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप