Newsसेहत

पारद टिकड़ी खाने से क्या होता है – Parad Tikdi के फायदे और नुकसान

लेख में बेहतर तरीके से जानेंगे की Parad Tikdi Khane Se Kya Hota Hai और Parad Tikdi Ke Fayde Aur Nuksan इसी के साथ विस्तार में यह भी जानेंगे ज्यादा Parad Tikdi मानव शरीर की सेहत पर क्या प्रभाव डालता है. तो चलिए लेख के जरिए जानते हैं कि, Parad Tikdi Khane Se Kya Hota Hai.

Parad Tikdi Khane Se Kya Hota Hai

दोस्तों असल में पारद टिकड़ी Tablets एक प्रकार की दवा है. इसका उपयोग पेट संबंधित रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है. पेट सम्बंधित बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को इसका सेवन करने का परामर्श दिया जाता है.

इसका सही ढंग से इस्तेमाल करने से पेट और आंत की मांसपेशियों के दोष दूर होते है. इसका सेवन करने से मानव शरीर के आंत की कोमल मासपेशियों को आराम मिलता है. इसका सेवन करने के कुछ ही क्षण के बाद पेट व आंत में होने वाला दर्द, ऐठन से रोगी व्यक्ति को राहत मिल जाती है. पारद टिकड़ी का उपयोग करने से कई तरह के लाभ होते है. जैसे-

  • मस्तिष्क के उन Chemical Messanger  को Block करता है जो दर्द की अनुभूति के लिए जिम्मेदार होते है.
  • मानव शरीर ऊर्जा से भर जाता है, यानी शरीर Active हो जाता है.
  • पेट के पाचन क्रिया में सुधार हो जाता है.

पारद टिकड़ी कई मामलों में असरकारक दवाई हैं, लेकिन फिर भी रोगी की सेहत के साथ सूट ना करने पर या फिर बिना चिकित्सक के परामर्श के लिए उपयोग करने पर आपकोंं भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इसलिए दोस्तों हमेशा इस बात को याद रखें कि, पारद टिकड़ी का उपयोग के पूर्व चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. चिकित्सक द्वारा सुझाई गई संतुलित मात्रा में ही इस्तेमाल करें, वरण आपकों बेहद ही नुकसान हो सकते हैं.

Parad Tikdi Ke Nuksan

पारद टिकड़ी मुख्य रूप से पेट संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए दिए जाने वाली Tablet है. कुछ लोगों को इसे लेने पर एलर्जी हो जाती है. इतना ही नहीं कुछ अन्य नुकसान दिखाई दे सकते हैं. जिनमें से कुछ नीचे प्रदर्शित है.

पारद टिकड़ी खाने से होने वाले नुकसान:-

  • जी-मचलना.
  • घबराहट होना.
  • ज्यादा नींद आना.
  • मुँह में सूखापन होना.
  • कमजोरी महसूस होना.
  • यदि कोई शराब पीने वाला व्यक्ति इस Tablet का सेवन करता है तो यह उसके Liver Damage का कारण बन जाएगी.
  • अगर आपको पेट या लीवर संबंधी कोई बीमारी है तो इस स्थिति में पारद टिकड़ी लेने पर यह आपकी स्थिति और बिगाड़ सकती हैं.

Parad Tikdi Poisoning

पारद टिकड़ी Tablets दो तरह की आती है. इनमें से एक का उपयोग पेट संबंधित दर्द को दूर करने के लिए और जो दूसरी तरह की Tablets होती है जिनका उपयोग अनाज को संरक्षित करने वाले गोलियों के रूप में किया जाता है.

इन Tablets का उपयोग अनाज में होने वाले वाले कीटों से सुरक्षा करने के लिए किया जाता है. यह Tablets उन कीटों के लिए जहर का काम करती है. अगर गलती से भी किसी इंसान ने इस Tablet को खा लिया तो यह Tablet उसकी मृत्यु का कारण बन सकती है.

Parad Tikdi Price

पारद टिकड़ी की कीमत Amazon पर:-(कीटों को मारने वाली)

पारद टिकिया 50 gm(Pack of 1)- Rs 149.00/-

पारद टिकिया 100 gm(Pack of 1)- Rs 298.00/-

पारद टिकड़ी का उपयोग बच्चे, वयस्क एवं बुजुर्ग तीनो लोग कर सकते हैं, लेकिन इनकी मात्रा तीनों के लिए अलग-अलग होती है. इसके अतिरिक्त पारद टिकड़ी का उपयोग यह देखकर भी किया जाता है कि रोगी को किस तरह की बीमारी है,

इसलिए हम कह सकते हैं कि इस दवाई का उपयोग कितनी मात्रा में लेना चाहिए, यह लेने वाले की आयु और उसे होने वाले बीमारी पर आधारित होता है.

यदि हम आयु के अनुसार बात करें तो सामान्यतः बच्चे जिनकी आयु 2 से 12 वर्ष है, उनके लिए पारद टिकड़ी की 0.5 मात्रा ली जाती है, और इसे दिन में लगभग 3 बार लिया जाता है.

इस तरह अगर हम वयस्क की बात करें तो उनके द्वारा पारद टिकड़ी की मात्रा 1 होती है अर्थात हर बार एक Tablet, वयस्क द्वारा भी एक गोली को सामान्य तौर पर दिन में तीन बार लिया जाता है.

बुजुर्गों के लिए भी पारद टिकड़ी लेने का तरीका वयस्क के समान ही है अर्थात बुजुर्ग व्यक्ति भी दिन में तीन बार एक-एक गोली लेता है.

पारद टिकड़ी Tablet की मात्रा कितनी ले और दिन में कितनी बार ले, यह चिकित्सक की परामर्श के बाद ही सुनिश्चित करें. क्योंकि इस Tablet की मात्रा आयु के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको किस तरह की समस्या है.

पारद टिकड़ी का उपयोग खाना खाने के बाद ही किया जाता है.

Parad Tikdi Tablets Use in Hindi

पारद टिकड़ी का इस्तेमाल करीब-करीब सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा किया जा सकता है. सीधे शब्दों में कहा जाएं तो यह Tablet बड़े, बूढ़े एवं बच्चे तीनों ले सकते हैं. लेकिन इन तीनों का लेने का तरीका अलग होगा-

  • बच्चे जिनकी आयु 2 से 12 वर्ष है, उनके लिए पारद टिकड़ी की 0.5 मात्रा ली जाती है, और इसे दिन में लगभग 3 बार लिया जाता है.
  • वयस्क की बात करें तो उनके द्वारा पारद टिकड़ी की मात्रा 1 होती है अर्थात हर बार एक Tablet, वयस्क द्वारा भी एक-एक गोली को सामान्य तौर पर 1 दिन में तीन बार लिया जाता है.
  • बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा भी 1 दिन में तीन गोली ली जाती है, और हर बार में वह एक गोली लेते हैं.

पारद टिकड़ी Tablet की मात्रा कितनी ले और दिन में कितनी बार ले, यह चिकित्सक की परामर्श के बाद ही सुनिश्चित करें. क्योंकि इस Tablet की मात्रा आयु के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको किस तरह की समस्या है.

Parad Tikdi Use

पारद टिकड़ी का उपयोग एक संरक्षक की तरह भी किया जाता है. अक्सर हम देखते है कि अनाज को लंबे समय तक रखने पर उसमें कीड़े लग जाते हैं जिसके कारण अनाज को नुकसान होता है. इसलिए अनाज को इन कीड़ों से बचाने के लिए कई तरीके अपनाये जाते हैं, जिनमें से एक यह भी है. अर्थात पारद टीकड़ी का उपयोग अनाज को खाद्य कीड़ों से बचाने के लिए किया जाता है. 1 किलो चावल, दाल, या अनाज में तीन-चार Tablets डालकर उसे संरक्षित किया जा सकता है.

पारद तिकड़ी का उपयोग करने का फायदा यह है कि इसे अनाज में मिलाकर रखने पर भी यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, क्योंकि इनकी गोलियों का आकार छोटा नहीं होता है इसलिए खाना बनाते समय हम इन्हें आसानी से निकाल सकते हैं. पारद टिकड़ी टिकाऊ भी होती है, किसी भी अनाज में इसकी गोलियां रखने पर, उस अनाज को 1 से 2 साल तक संरक्षित किया जा सकता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Parad Tikdi Se Kya Hota Hai और Parad Tikdi Ke Fayde Aur Nuksan  पसंद आई होगी.

यदि आपको हमारा यह स्वास्थ्यवर्धक लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें. आपके द्वारा शेयर किए जाने से हमारा मनोबल बढ़ता है. लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं. उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी.

You may also like these :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status