NagdaNews

नागदा न्यूज : वाहन चोर गिरोह नागदा पुलिस कि गिरफ्त में, 6 वाहन जब्त

नागदा न्यूज : वाहन चोर गिरोह नागदा पुलिस कि गिरफ्त में । Nagda News: Vehicle thief gang caught by Nagda police
Nagda News । मालवा क्षेत्र के विभिन्न थानों से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को नागदा पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने छः वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 वाहन व कुछ वाहनों के इंजन व चैचिस बरामद किए गए हैं।
यह वाहन नागदा, भैरूगढ़ उज्जैन, महिदपुर रोड, तुकोगंज इंदौर थाना क्षेत्र से चुराए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा है। मामले का खुलासा नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर व मंडी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने 9 नवंबर, मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रेसवार्ता कर किया।
इनमें एक आरोपी इंदौर का मूल निवासी है व नागदा में किराये के मकान में रहकर वारदात को अंजाम देता था। कुछ आरोपी ऐसे हैं जिन पर नागदा, उज्जैन व रतलाम के थानों में विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज है।
क्या है मामला
पुलिस द्वारा इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार शाम 5.30 बजे खाचरौद नाका पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की मोटर सायकल जाती देखी। पुलिस ने वाहन चालक पवन पिता लाला चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग से पूछताछ की तो पवन घबरा गया और आनाकानी करने लगा।
चैकिंग में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस को शंका हुई तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पुछताछ के दौरान पवन ने स्वीकार किया कि वह वाहन चोरी करता है। इस अपराध में इसके साथ पांच अन्य साथी भी हैं। पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह है आरोपी
नागदा सीएसपी रत्नाकर के अनुसार आरोपी पवन चौहान व उसके साथी भगवानदास पिता बलराम सिंधी उम्र 25 वर्ष निवासी किरण टाकिज के पीछे जवाहर मार्ग, पवन पिता अशोक राय उम्र 24 वर्ष निवासी नन्दा नगर 1526/22 इंदौर हाल मुकाम डॉ. शर्मा की गली नागदा, शहजाद पिता छोटू शाह उम्र 28 वर्ष निवासी हुसैनी मदरसे के सामने नागदा, शाहरूख पिता मेहबुब खान उम्र 23 वर्ष, निवासी 64, ब्लॉक जबरन कॉलोनी नागदा तथा महेश पिता राधेश्याम शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल मार्ग, खाचरौद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद, शाहरूख व महेश पेशे से बाइक मैकेनिक हैं। यह लोग चोरी के वाहनों के इंजन व चैचिस नम्बर बदल देते थे। आरोपी पवन पर नागदा थाने में तीन अपराध, पवन राय पर नागदा, नानाखेडा उज्जैन, निलगंगा उज्जैन व बिरलाग्राम थाने में 5 अपराध, भगवानदास पर नागदा, नानाखेडा व निलगंगा थाने में 3 अपराध, शहजाद पर नागदा व जीआरपी रतलाम में 3 अपराध दर्ज हैं। जबकि शाहरूख व महेश का यह पहला अपराध है।
इन वाहनों को किया जप्त
नागदा पुलिस ने आरोपियों के पास से दुपहिया वाहन एचएफ डिलक्स एमपी13 डीस 6709, होण्डा शाइन एमपी09 एक्स 8851, हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट एमपी13डीवाय 3660, बजाज पल्सर एमपी09 एमएस 7405, बजाज प्लसर एमपी13 डीवाय 5786, हीरो पेशन एमपी09 एनएफ 2572 तथा चार वाहनों के इंजन जप्त किए हैं।
इनकी रही भूमिका
वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में मुख्य भूमिका एडीशनल एसपी आकाश भूरिया, सीएसपी रत्नाकर, थाना प्रभारी शर्मा, उपनिरीक्षक होतमसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक भैरूलाल वर्मा, धर्मेन्द्र, गोविन्दसिंह, योगेन्द्रसिंह, आरक्षक संदीप यादव, यशपाल सिसौदिया, हेमेन्द्रसिंह, विजय मीणा की भूमिका सराहनिय रही।
इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status