लैंक्सेस उद्योग नागदा में गंभीर दुर्घटना, एक श्रमिक घायल । Nagda News – Serious accident in LANXESS Udyog Nagda, one worker injured
LANXESS : औद्योगिक शहर नागदा स्थित जर्मन कंपनी लैंक्सेस उद्योग में शनिवार को एक गंभीर दुर्घटना हो गई। कार्य के दौरान एक ठेका श्रमिक दो मीटर की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। आनन फानन में उद्योग के कर्मचारियों के श्रमिक को उपचार के लिए उज्जैन रैफर किया।
घटना की पुष्टि औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अफसर हिमांशु सालोमन ने हिंदुस्थान समाचार के संवाददाता कैलाश सनोलिया से फोन पर चर्चा कर की है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, श्रमिक के पैर की एडी में फैक्चर हुआ है। श्रमिक का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
ग्रेसिम क्रांतिकारी यूनियन के नेता भवानीसिंह शेखावत के अनुसार श्रमिक ईश्वरलाल उद्योग परिसर में फेब्रिकेशन कार्य करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
इसे भी पढ़े :
- ड्रेनेज लाइन पूर्ण करने हेतु आवेदन पत्र | Request Letter for Drainage Construction, Cleaning
- बिजली बिल की शिकायत हेतु आवेदन पत्र | Complaint letter for high electricity bill in hindi
- प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें | How To Write Letter to Prime Minister In Hindi