Nagda

झूठी वाहवाही लेना छोड़े कांग्रेस विधायक गुर्जर : शेखावत

Nagda News. भाजपा पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम सोनचिढ़ी में सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में विगत दिनों वर्तमान कांग्रेस विधायक दिलीपिंसंह गुर्जर ने कहा कि नागदा-खाचरौद विधानसभा में सड़को का जाल बिछाएंगे।

इस संबंध में शेखावत ने वर्तमान विधायक गुर्जर को याद दिलाया कि आपके पूर्व के विधायक कार्यकाल में नागदा-खाचरौद विधानसभा की एक भी सड़क चाहे वह नागदा से उज्जैन हो या नागदा से खाचरौद हो या खाचरौद से रतलाम हो या खाचरौद से बड़नगर हो या नागदा से महिदपुर रोड़ हो, एक भी सड़क अच्छी नहीं थी।

सभी सड़कों का निर्माण 2013 से 2018 के बीच भाजपा शासनकाल में हुआ है। 2013 से 2018 के बीच मात्र 5 वर्षो में ही 788 करोड़ की लागत से 641 किलोमीटर की कुल 101 सड़को का निर्माण कराया गया था। जिसके तहत सभी गांवो को मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम किया गया था।

nagda-news-congress-mla-gujjar-should-stop-taking-false-accolades-shekhawat

नवम्बर 2018 से लेकर मार्च 2020 तक कांग्रेस सरकार में एक भी सड़क का भूमिपूजन नहीं कर पाये, क्यों ? जो सड़कें 2018 में जिनका काम प्रारम्भ हो चुका था, जैसे बड़ा चिरोला से सुरेल-संदला-मगदनी-भीलसुड़ा-भाटीसुड़ा-नागदा तक की सड़क का निर्माण कार्य  कांग्रेस शासनकाल में क्यों बंद हो गया था ? कंचनखेड़ी, कुटलाना, बंजारी, लोहचितारा, गोठड़ामाताजी रोड़ का काम क्यों बंद पड़ा था ? नागदा, चंबल नदी पर नायन ब्रिज का काम क्यों अधूरा है ? नागदा में रतलाम फाटक ब्रिज का काम आपकी सरकार में क्यों नहीं चालू हो पाया ? इसी प्रकार उमरना रेल्वे ब्रिज, खाचरौद में जावरा फाटक रेल्वे ब्रिज का काम आपकी सरकार के समय क्यों नहीं चालू हो पाया ? नागदा में शासकीय अस्पताल का काम क्यों नहीं चालू हो पाया ? कन्या महाविद्यालय का काम आपकी सरकार में क्यों नहीं चालू हो पाया ? शासकीय अस्पताल में डायलिसिस मशीन क्यों नहीं चालू हो पायी ? इन बातों के जवाब भी जनता को आपको देना चाहिए।

शेखावत ने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक गुर्जर ने यह भी कहा कि खाचरौद से सरवना, भीकमपुर नागदा रोड़, खाचरौद-रतलाम रोड़ से रूनखेड़ा-नरेड़ीपाता-पानवासा रोड़, इसी प्रकार चिरोला फंटे से बड़ागांव-संडावदा रोड़ व फरनाखेड़ी से सकतखेड़ी, खाचरौद-घिनोदा रोड़ से गिनवानिया, खुरमुंडी, झिरमिरा, दिवेल, चंदोड़िया, तारोद, मोकड़ी, बेरछा रोड़ यह सभी सड़कें प्रधानमंत्री सड़क है। इसका सम्पूर्ण पैसा केन्द्र सरकार के द्वारा सांसद अनिल फिरोजिया की अनुशंसा व केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के सहयोग से अनुशंसा हुई है।

प्रेस बयान में शेखावत ने यह भी बताया कि गुर्जर याद करो वर्ष 2018 में 20-20 लाख के सामुदायिक भवन, ग्रामीण क्षेत्रों में मीण, नरसिंहगढ़, चापाखेड़ा, रूनखेड़ा, बटलावदी आदि गांवो में बनने थे जिसकी प्रथम किश्त 10 लाख रूपये 2018 में आ गई थी। आपकी सरकार में दूसरी किश्त इन्हें नहीं दी गई।

इसके कारण आज भी काम अधूरे पड़े है। अभी हम शासन स्तर पर पहल कर दूसरी किश्त दिलवाने का प्रयास कर रहे है। नवंबर 2018 से लेकर मार्च 2020 तक गांवो के विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने एक भी पैसा ग्रामीण क्षेत्रो में नहीं दिया था। यहाँ तक कि पंच परमेश्वर की राशि तक कांग्रेस सरकार में गांव के विकास के लिये नहीं डाली गई थी। इसलिए झूठी वाहवाही लेने का प्रयास वर्तमान विधायक गुर्जर नहीं करें।

इसे भी पढ़े : दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए आगे आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status