NagdaNews

कोरोना पॉजिटिव मरीज का परिवार दुकान खोल कर रहा था व्यापार

PROMOTED CONTENT

nagda corona news : कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बाद भी परिजन अपना प्रतिष्ठान खोल कर व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान बंद कराई और दुकान संचालक एवं दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भादवी की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया।

PROMOTED CONTENT

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी अशोक पिता चांदमल निवासी एमजी रोड के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए है। जिसके चलते उनका घर सील किया गया था। व्यापारी का दुकान व घर एक ही स्थान पर है। व्यापारी द्वारा दो दिन से व्यापार किया जा रहा था। (nagda junction corona news)

nagda-junction-corona-news

पुलिस ने व्यापारी अशोक व दुकान पर कार्य करने वाले कार्तिक हनोतिया के खिलाफ कार्यवाही की। इसी प्रकार चिकित्सालय मार्ग पर दिलीप जैन पिता राजेश जैन भी गाईड लाइन के अनुरुप व्यापार कर रहा था। उक्त व्यापारी की इलेक्ट्रानिक की दुकान है, जबकि जिला प्रशासन द्वारा उक्त वर्ग के व्यापारी को छूट प्रदान नहीं कि गई है।

उसके वाबजूद भी वह व्यापार कर रहा था। इस व्यापारी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन (nagda corona news) में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस के कई व्यापारी की दुकान भी बंद कराई और उनको चेतावनी दी है कि यदि अब उनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी।

PROMOTED CONTENT

nagda-junction-corona-news

गौरतलब है कि शासन द्वारा विवाह समारोह के चलते सब्जी, कपड़े, बर्तन, सराफा व किराना दुकानों को ही सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी है। लेकिन इस छूट कि आड़ में अन्य वर्ग के व्यापारी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर व्यापार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :

PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status