NagdaNews

कोरोना पॉजिटिव मरीज का परिवार दुकान खोल कर रहा था व्यापार

nagda corona news : कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बाद भी परिजन अपना प्रतिष्ठान खोल कर व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान बंद कराई और दुकान संचालक एवं दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भादवी की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी अशोक पिता चांदमल निवासी एमजी रोड के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए है। जिसके चलते उनका घर सील किया गया था। व्यापारी का दुकान व घर एक ही स्थान पर है। व्यापारी द्वारा दो दिन से व्यापार किया जा रहा था। (nagda junction corona news)

nagda-junction-corona-news

पुलिस ने व्यापारी अशोक व दुकान पर कार्य करने वाले कार्तिक हनोतिया के खिलाफ कार्यवाही की। इसी प्रकार चिकित्सालय मार्ग पर दिलीप जैन पिता राजेश जैन भी गाईड लाइन के अनुरुप व्यापार कर रहा था। उक्त व्यापारी की इलेक्ट्रानिक की दुकान है, जबकि जिला प्रशासन द्वारा उक्त वर्ग के व्यापारी को छूट प्रदान नहीं कि गई है।

उसके वाबजूद भी वह व्यापार कर रहा था। इस व्यापारी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन (nagda corona news) में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस के कई व्यापारी की दुकान भी बंद कराई और उनको चेतावनी दी है कि यदि अब उनके द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी।

nagda-junction-corona-news

गौरतलब है कि शासन द्वारा विवाह समारोह के चलते सब्जी, कपड़े, बर्तन, सराफा व किराना दुकानों को ही सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दुकान खोलने की छूट दी है। लेकिन इस छूट कि आड़ में अन्य वर्ग के व्यापारी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर व्यापार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी