Link Pan Card With Aadhaar Card | पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें | आसान लिंकिंग विधि | ऑनलाइन आधार पैन कार्ड लिंक प्रक्रिया Link PAN Card with Aadhar Card. Easy Linking Method | online aadhar pan card link process
Link PAN Card with Aadhar Card:- जैसा कि आप सभी को विधित है, हाल ही में भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड से सभी जरूरी दस्तावेज को लिंक करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जागरूकता के लिए सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों के आधार कार्ड से लिंक होने पर सभी दस्तावेज को आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं, और इन पर हो रही प्रतिक्रिया की जांच कर सकते हैं। लेकिन कुछ PAN Card धारक आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड लिंक नहीं कर पा रहे हैं। NSDL के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी आपस में मैच यानी की एक जैसी नहीं होना। जिसके चलते पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाता है।
आइए दोस्तों पोस्ट के जरएि जानते हैं आप कैसे आसानी से अपने PAN Card को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं? NSDL द्वारा किस प्रक्रिया के जरिए आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं ? तथा लिंकिंग के लिए आपको कौन से दस्तावेज अटैच करने होंगे? पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंकिंग संबंधित सभी प्रक्रिया विस्तृत रूप से इस लेख में विधिवत दी जा रही है। अतः आवेदन दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पैन आधार कार्ड से लिंक कैसे करें | PAN Aadhar Card Se Link
Table of Contents
● सबसे पहले आपको incometax.gov.in पर जाना होगा।

● अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको लिंक आधार पर क्लिक करना

● इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म ओपन होगा
● जहां पर आपको पहने नंबर आधार नंबर का डिटेल देना है
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |

● जिसके बाद Validate पर क्लिक करें।
● जिसके बाद आप PAN/TAN और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे
● फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको खाली बॉक्स में डालना है
● एक नया page जाएगा जहां आपको Proceed विकल्प पर क्लिक करेंगे
● फिर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Assessment year और type of payment सेलेक्ट करना होगा
● फिर पेमेंट का ऑप्शन ओपन वाला जिसमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक पेमेंट के माध्यम का चयन करेंगे
● पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा |
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के फायदे | benefits of linking PAN card with Aadhar card
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने पर आवेदक को काफी फायदे हो सकते हैं जैसे:-
विधि विभाग द्वारा जारी नियम और दिशा निर्देश के मुताबिक आधार कार्ड नंबर से भी (Income Tax Return ) रिटर्न फाइल भरी जा सकती है।
यदि कोई कार या बड़े विकल खरीदना चाहते हैं तो पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड दर्ज कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड दे सकते हैं।
- यदि आप ₹50000 से अधिक की लेनदेन कर रहे हैं तो पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड दिया जा सकता है।
- ज्वेलरी की खरीद पर आप पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर आधार कार्ड नंबर दे सकते हैं।
- इंश्योरेंस पॉलिसी मैचुअल फंड शेयर खरीदने पर आवेदन प्रक्रिया में पैन कार्ड की जगह आप आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं।
- जहां पर भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता महसूस होती है वहां पर आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करके भी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
Also Read: आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आसान विधि | easy method to link PAN with Aadhaar.
ध्यान रखने योग्य बात यही है कि पैन कार्ड और आधार कार्ड में आवेदक की जानकारी आपस में मैच होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की त्रुटि एक दस्तावेज में होगी तो आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पाएंगे। सभी जानकारी सही होने पर आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- आपके पैन कार्ड और आधार जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, फोन नंबर आदि समेत दोनों कार्डों में समान नहीं स्थति में दिए लिंक पर करें।
- https://incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग-इन करें या रजिस्टर करें।
- “profile setting” पर जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- नाम, जन्मतिथी, लिंग, आधार नंबर, आदि जानकारी भरें और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
- आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपके द्वारा भरी गई जानकारी वेरिफाइड करें।
- ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें कहा गया है कि आधार सफलतापूर्वक पैन से लिंक हो चुका है।
NOTE:- अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी पैन पर दी गई जानकारी आधार से मेल नहीं खाती है, तो यहां आप दिए गए सुझाव अपनाये और आधार और पैन कार्ड में विवरण सही करवाए :-
Also Read: PhD का फुल फॉर्म क्या है? – PhD full form in Hindi
आधार कार्ड को सही करवाने की विधि | Method to Get The Aadhaar Card Corrected
यदि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी से मैच नहीं हो रहा है। तो आपको आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहिए। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- नज़दीकी के आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ।
- आधार नामांकन / सुधार फॉर्म भरें।
- फॉर्म में वो जानकारी भरें जिसे बदलना है।
- कार्यकारी को फ़ॉर्म जमा करें।
- कार्यकारी आपके बायोमेट्रिक्स को लेता है अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए वैरिफिकेशन के लिए पहचान प्रमाण (POI) दस्तावेज़ प्रदान करें।
- कार्यकारी को 30 रु. ( 25 रु. + 18% GST) शुल्क का भुगतान करें।
- आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा और आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
- URN का उपयोग पैन आवेदन की स्थिति/ स्टेटस को जानने के लिए किया जाता है।
- एक बार आधार अपडेट होने के बाद, आप ई-आधार को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप अपने पैन को आधार के साथ बिना किसी परेशानी के लिंक कर सकते हैं।
पैन कार्ड में त्रुटि को सही करवाने की विधि | The Method of Correcting The Error in PAN Card
यदि आपके पैन कार्ड पर छपी जानकारी आधार कार्ड की जानकारी से मैच नहीं हो रहा है। तो आप लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। इसलिए पहले अपने पैन कार्ड में सही जानकारी अपडेट हेतु आवेदन करें। इसके लिए आप नीचे दी गई आसान प्रक्रिया फॉलो करें
- NSDL वेबसाइट https://nsdl.co.in पर विजिट करें।
- और ‘PAN’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ‘Apply Online’ टैब को चुनें।
- सब मेनू में “change/correction in PAN data” को चुनें और ‘Apply’ पर क्लिक करें।
- अब एप्लिकेशन प्रकार को चुनें, अन्य जानकारी भरें और आगे बढ़ें।
- आपको आधार eKYC का उपयोग करके अपने आवेदन को प्रमाणित करना होगा।
- आधार OTP दर्ज करें।
- डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से आप 110 रु. का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आपको एक रसीद नंबर दिया जाएगा जिसका उपयोग आवेदन का स्टेटस/ स्थिति को जानने के लिए किया जा सकता है।
- आधार कार्ड में उल्लिखित पते पर एक अपडेट पैन कार्ड भेजा जाएगा।
- एक बार जब आपको अपडेट किया गया पैन मिल जाता है, तो आप अपने पैन को आधार के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं।
Also Read:
- आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी | Aadhaar Card Detail Information in hindi
- आधार कार्ड कितने दिन में बनता है | Aadhar Card Kitne Din Main Banta Hai
Pan Aadhaar Link Last Date:
पैन आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 निर्धारित की गई थी इसके पहले सरकार ने इस की आखिरी डेट लाइन 31 मार्च को निर्धारित किया था लेकिन उसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था इसलिए देरी ना करें और तुरंत ही अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करें |
Important Link Area Related to PAN Card Aadhaar Card Linking
PAN Card (NSDL) Official Portal | https://nsdl.co.in |
Also Read: श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के फायदे क्या है | Shree Shivay Namastubhyam Mantra
FAQ’s Link PAN Card with Aadhar Card
Q. क्या पैन कार्ड और आधार कार्ड में छपी जानकारी मिसमैच होने पर भी आपस में लिंक किया जा सकता है?
Ans. जी नहीं दोस्तों , यदि आप के आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी आपस में मैच नहीं हो रही है, तो आप इसे लिंक नहीं कर पाएंगे। इसलिए पहले दोनों में सही जानकारी अपडेट करें। तभी आप लेकिन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
Q. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?
Ans. आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने पर आप वित्तीय सेवाओं को ट्रैक कर सकते हैं।
Q. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?
Ans. भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड के साथ सभी दस्तावेज को लिंक करने हेतु बहुत जोर दिया जा रहा है। उसके लिए आप पैन कार्ड के सर्विस एनएसडीएल पोर्टल पर विजिट करें तथा दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।