Newsभैंरट

अदरक की बर्फी से मिलेगी ख़राश और खांसी में राहत (Ginger Barfi Recipe)

दोस्तों पूरा भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इन दिनों लोग घरों में अदरक का सेवन कर रहे है ताकि गले की खराश, खांसी, जुकाम से राहत मिल सके. अमूमन लोग सर्दियों में चाय बनाते वक्त अदरक का उपयोग करते हैं लेकिन इस बार कोरोना की दूसरी लहर गर्मियों के मौसम में चरम पर है. ऐसे में सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां, ख़राश आमतौर पर हो ही रही है. आमतौर पर अदरक का नाम सुनते ही लोगों को चाय या फिर काढ़ा की याद सबसे पहले आती है लेकिन क्या आपने कभी अदरक की बर्फी (Ginger Barfi Recipe) खाई है.

अदरक से घर पर बेहद ही आसानी से मिठाई बनाई जा सकती है. इससे खासी-जुकाम में तो फायदेमंद होगी ही साथ ही इससे आपके शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में भी मददगार है. तो आइए लेख के जरिए जानते हैं अदरक की बर्फी बनाने का तरीका.

ginger-barfi-recipe
ginger barfi recipe

आवश्यक सामग्री :

  • अदरक- 100 ग्राम
  • चीनी- 200 ग्राम
  • घी- 2 छोटी चम्मच
  • इलायची- 10

बनाने की विधि :

  • अदरक को अच्‍छे से धो लें, फिर इसे मोटे-मोटे आकार में काट लें.
  • टुकड़ों को मिक्सर में डालें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर बारीक पीस लें.
  • एक पैन को गैस पर चढ़ाकर गर्म करें, जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें घी डालें और थोड़ा और गर्म होने दें.
  • इसके बाद इसमें अदरक का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट तक फ्राई करें.
  • करीब 5 मिनट बाद इस पेस्ट में चीनी डालें और घुलने दें.जब चीनी मेल्ट हो जाए तो इसमें इलायची डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • अब आप एक प्‍लेट के ऊपर बटर पेपर रखकर उस पर थोड़ा सा घी लगाएं और फिर पेस्‍ट को प्‍लेट में डालकर एकसार फैला लें.
  • पेस्‍ट हल्का सा ठंडा हो जाने पर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • तैयार है आपकी अदरक की बर्फी.
  • किसी एयर टाइट कनटेंर में करीब-करीब कम से कम दो महीने तक स्टोर कर रख सकते हैं

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status