Newsहिंदी लोक

छोटे बच्चो के लिए सबसे आसान गणित के जादू सीखे ! Learn the easiest math magic trick for young children!

छोटे बच्चो के लिए सबसे आसान गणित के जादू सीखे ! Learn the easiest math magic trick for young children!

गणित बेहद ही रोचक विषय होता है, यदि एक बार आपने इसकी बारिकियों को समझ लिया तो जीवन भर गणित विषय में कोई आपका हाथ नहीं पकड़ पाएगा। यदि आप भी एक पालक और आपके घर में मौजूद छोटे बच्चों की गणित में रूचि बढ़ाने और बनाये रखने के लिए ganit ke jadu in hindi बेहद ही मददगार साबित होगा है, इसीलिए पोस्ट के जरिए आज हम आपके लिए कुछ इसी प्रकार बेस्ट और रोचक को कुछ ऐसे best math magic trick सिखायेंगे जिसे आप बच्चों को समझाकर और सीखाकर उनकी रुचि गणित जैसे- boring subject में भी बढ़ा सकते है और उसे interesting subject में तब्दील कर सकते है.

chhote-bachho-ke-liye-aasan-ganit-ke-jadu-gadit-ke-khel-small-children-magic-trick-hindi
easiest math magic trick for young children!

झट-पट से दर्शक के मन के नंबर को बताना

नोट :- जिसे दिखाया जा रहा है उसे 2 और 5 का पहाड़ा table आता हो या फिर इस जादू को देखने और सीखने के लिए उन्हें इसे रटना remember पड़ेगा .

  • दोस्त से मन में ही 1-100 के बीच किसी अंक को लेने को कहो पर वह आप को बताये न . Ex. 25 ( अगर जादू देखने वाला बच्चा छोटा है तो उसे 1-9 के बीच ही संख्या लेने को कहे जिससे वह आसानी से गुणा कर पाए , यही किसी पड़े को दिखा रहे है जैसे अपने टीचर या पेरेंट्स को तो उन्हें बड़ा नंबर यानि 1-100 के बीच लेने को कहे जिससे उन्हें तो गणित लगाने में टाइम लगेगा पर आप तुरंत ही उत्तर बता दोगे )
  • अब उसे उस संख्या को 2 से गुणा करने को कहे . Ex. 25×2 = 50
  • अब प्राप्त उत्तर को पुनः 5 से गुणा करने को कहे . Ex. 50×5 = 250
  • अब जो उत्तर आया हो उसे बताने को बोले . Ex. = 250 

यह भी पढ़े :-


रहस्य :- 

दर्शक जो भी संख्या बताये उसमे से अंत Last का जीरो हटा कर संख्या बताये यह वही संख्या होगी जो दर्शक ने लिया था .(यह जानकारी आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है). Ex. दर्शक की संख्या = 250 लास्ट का जीरो हटाया उत्तर मिला 25 यही दर्शक की सोची संख्या है .

दरसल पहले आप संख्या को 2 से गुणा करते हो फिर 5 से तो अगर देखा जाये तो आप ने संक्या को वास्तविक रूप से 10 से गुणा किया है , (संख्या x2) x5 = संख्या (2×5) = संख्या x 10 तो जब किसी संख्या को 10 से गुणा किया जाता है तो बस उस संख्या के आखिर में एक जीरो ही तो बढ़ता है तो सोची संख्या जानने के लिए आप ने बस अंत में उसे जीरो को ही हटाना है लो आ गया जवाब अब समझे ?

दर्शक के मन की संख्या एक पल में बताओ बिना गणित के जाने 

यह जादू तो छोटे से भी छोटा बच्चा दिखा सकता हैं फिर चाहे उसे गणित का ग भी नहीं आता हो, बस देखने वाले को छोटी बड़ी संख्या का और जोड़-घटाव का शिशु ज्ञान होना चाहिए.

  • दर्शक से को 3 अंक की एक संख्या लेने को कहो , जिसके तीनो अंक अलग अलग होने चाहिये (223 ऐसी संख्या नही होनी चाहिये) Ex. 256
  • अब उन्हें पहले और अंतिम अंक को आपस में बदल कर एक नई संख्या बनाने को कहो या फिर उसे उस संख्या को उल्टा करने को कहो. Ex. 256 ka ulta 652
  • अब दर्शक से उन दोनों संख्याओ में छोटी संख्या को बड़ी संख्या से घटाने को कहो .Ex. 652-256 = 396 
  • प्राप्त संख्या के अंको को आपस में जोड़ने को कहो. Ex. 3+9+6 = 18
  • दर्शक के जोड़े इससे पहले ही आप उत्तर बता दो 18 , या फिर दर्शक को थोड़ी देर उस नंबर को सोचने को कहो और ऐसा दिखाओ जैसे आप दर्शक के मन को पढ़ रहे हो और फिर धीरे से उत्तर बताओ 18 इससे दर्शक आश्चर्य से भर जायेगा .

रहस्य :- 

दर्शक कोई भी संख्या ले किन्तु उत्तर 18 ही आएगा, इसलिये आप निश्चिंत होकर जवाब दें सकते हो.

यह भी पढ़े :- 

यह जादू गणित के मुताबिक कैसे हुआ ?

  • माना की दर्शक ने जो संख्या लिया वो है abc अब इसे उल्टा करने पर बनी cba अब इसे मैथ से तोड़ते है
  • पहली संख्या = abc = 100 a + 10 b + 1 c
  • उल्टा की गयी दूसरी संख्या = cba = 100 c + 10 b + 1 a
  • अब एक संख्या से दूसरी संख्या घटाते है = (100a + 10b + 1c) – (100c + 10b + 1a)
  • = 100a + 10b + 1c – 100c – 10b -1a
  • = 100a-1a+1c-100c = 99a-99c = 99(a-c)
  • माना (a-c) = 1,2,3,4,5,6,7,8,9 तो उन्हें 99 से गुणा करने के बाद प्राप्त संख्या 99,198,297,396,495,594,693,792,891 और ख़ास बात ये है की in सभी प्राप्त संख्याओ का योग 18 ही होगा कर के देख लो.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status