शादी की सालगिरह बधाई मेसेज, कोट | Celebration of Marriage Anniversary With Quotes
विवाह सात जन्मों का बंधन होता है. कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है और बात अगर शादी की सालगिरह की हो तो इसे मनाने का तरीका भी अन्य समारोह से बेहद ही अलग होना चाहिए. दोस्तों पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जुझ रही है. ऐसे में पूरा भारतवर्ष कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहा है. आम दिनों की बात और होती है, यदि आपके शहर में भी जनता कफ्यू या लॉकडाउन प्रभावी है और आप घर के बाहर जाकर अपनी जीवन संगीनी के लिए कोई उपहार नहीं खरीद पा रहे है, तो निराश मत होईए हम आपके लिए इसका समाधान लाए हैं. हम पोस्ट के जरिए आपके लिए बेहद ही फ्रेश बधाई मेसेज, कोट लेकर आएं है, जिसे आप अपनी जीवन संगीनी को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं.
Celebration of Marriage Anniversary With Quotes in Hindi
जश्न के माहौल में
हंसी ठिठोली हैं आम बात
—————–
तहे दिल से सभी का अभिनन्दन,
करते हैं हाथ जोड़ कर वंदन |
आपका आगमन ही हैं आशीष,
आदर पूर्वक झुकता हैं हमारा शीश||
—————–
सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता |
यह कई दिनों का सम्बन्ध, साल गिरह के रूप में आता
परिवारों का ऐसा मिलन, महफ़िल को है सजाता,
हर व्यक्ति आपकी खुशियों में, चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता ||
—————–
जश्न के माहौल में हंसी ठिठोली हैं आम बात
लेकिन टांग खीचना भी हैं खास
इसलिए गुस्ताखी माफ़ गुस्ताखी माफ़ ||
—————–
For Wife
कल ही की तो बात थी,एक नयी दुल्हन सजी थी,
छन छन की आवाज से,घर गूंजा दिया करती थी |
वक्त बीतता गया, रिश्तों ने नया रूप लिया,
माँ, सास नानी जैसे रिश्तों को जिया |
आज पीछे मुड़कर देखा तब उम्र का अंदाजा हुआ,
जिन बच्चो को चलना था सिखाया, आज उन्होंने महफ़िल को सजाया ||
—————–
For Husband
एक अल्हड़ सी जिन्दगी को जी रहा था मैं,
अपने शब्दों को अकेले ही, माला में पिरो रहा था मैं
तब वो दिन मेरी जिन्दगी में आया,
जब मैं एक जीवन साथी को घर लाया |
हर उतार चढ़ाव में मेरा साथ निभाने वाली,
मेरे कड़वे शब्दों को सुरीली ताल में सजाने वाली|
मेरे जीवन को मधुर संगीत दिया जिसने
आज भरी महफ़िल में, फिर से प्यार का इज़हार किया मेंने ||
—————–
Relation Of Sisters
खट्टा मीठा हैं यह रिश्ता,
हम बहनों का ऐसा हैं किस्सा|
इस महफ़िल की शान हैं हम,
एक-दूजे की जान हैं हम|
तू-तू मै-मैं भी हैं हमारी ताल,
घर वाले फँस जाएँ हमारे जाल|
कभी कहे पुरब,कभीकहे पश्चिम,
जैसे करती मक्खी भिन-भिन|
फिर भी हैं यह अटूट रिश्ता,
हम बहनों का अनमोल किस्सा ||
Characterized Quotes
1
तौतली तौतली भाषा में, वो बोला करती थी,
बॉय कट करवाकर खुद को लड़का कहती थी|
अक्षर की बनावट पर वो डाट खाया करती थी,
लूना उठाकर गली गली घुमा करती थी |
इनकी आवाज में भी बसता हैं संगीत
आज गा कर निभाएंगी हमारे घर कि रीत ||
2
नयी नयी दादी माँ हैं यह बनी
मधु के जैसी मिठास से भरी
रेलगाड़ी से हैं पुराना नाता
इन्हें लम्बा सफ़र बिलकुल नहीं भाता
हैं गाने का इन्हें भी शौक
आज हो जाए कोई नहीं हैं रोक टोक||
Wife’s Friend
इनका हैं एक अलग ही स्टाइल,
सहेलियां बन जाती हैं चटपटी बातों की फाइल|
पंचायत की चलाती हैं ऐसी मिसाइल
लोकल STD ISD चलता हैं दिन रात मोबाईल ||
Husband’s Friend
दोस्तों के बिना नहीं हैं महफ़िल में मजा,
बिन दोस्तों के जीना हैं एक दर्दनाक सजा |
मस्त बिंदास हो अगर दोस्तों का मिजाज ,
हर दिन होता हैं रंगीला साज|
अन्य पढ़े :