शरद पूर्णिमा शुभकामना सन्देश, शायरी, स्टेटस | Best Sharad Purnima Wishes, Quotes, Status, Message, Shayari in Hindi
शारदीय नवरात्रि पर्व के बाद आने वाली पूर्णिमा को ही ‘शरद पूर्णिमा’ कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह में आती है. शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी और ये बेहद ही रोचक शायरियां आपके चाहने वालों का मन मोह लेगी. इस धार्मिक अवसर पर हम बेहतरीन बनाने के लिए लाए है Sharad Purnima Wishes, Quotes, Message, Shayari, SMS हिंदी भाषा में. तो पढ़िए और शेयर कीजिये अपने चाहने वालों के साथ शरद पूर्णिमा शुभकामना सन्देश.
संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
Sharad Purnima Quotes In Hindi
सूखी जामुन के पेड़ के रस्ते
छत ही छत पर जा रहा है चाँद
– गुलज़ारचाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
– फ़रहत एहसासशरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुन्दर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
Happy Sharad Purnima 2022
हो आप पर धन की वर्षा अपार
मिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां बेशुमार.
मैं कामना करता हूँ कि आप सभी के जीवन में सुख, प्रसन्नता, और वैभव का अमृत सदा बहता रहे, और जीवन में प्रगति करते हुए हम सभी समाज के प्रति अपना योगदान पूरी निष्ठा से निभाते रहें।
Kojagiri Purnima Wishes
शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आओ साथ मिलकर चाँद को प्रणाम करें
और हमारे जीवन में सुख और शांति की कामना करें.
मुबारक हो आपको शरद पूर्णिमा का खास दिन
इसे भी पढ़े :