Newsबड़ी खबर

सरप्राइज प्रेगनेंसी क्या होती हैं | Surprise Pregnancy Kya Hoti Hai

सरप्राइज प्रेगनेंसी क्या होती हैं | Surprise Pregnancy Kya Hoti Hai

किसी भी महिला के लिए दुनिया में सबसे सुखद अनुभव मां बनना होता है. यह वह पल होता है,जब एक गर्भवती महिला नन्हीं सी जान को दुनिया में लाने की तैयारी कर रही होती है. इसी प्रकार यह एक युवक के लिए बेहद ही खास पल होता है,क्योंकि वह पिता बनने वाला होता है. इस दौरान सबसे पहले महिला का मासिक धर्म बंद हो जाता है, जिससे उसे पता चलता है कि वह गर्भवती हैं और इसके साथ ही वह उन खास दिनों की तैयारी में लग जाती है. भारतीय लोगों के लिए यह एक सामान्य बात है, लेकिन इसके विपरीत Surprise Pregnancy है. इसीलिए हम पोस्ट के जरिए आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें हम विस्तार पूवर्क जानेंगे कि सरप्राइज प्रेगनेंसी क्या होती हैं | Surprise Pregnancy Kya Hoti Hai.

surprise-pregnancy-kya-hoti-hai

सरप्राइज प्रेगनेंसी क्या होती हैं | Surprise Pregnancy Kya Hoti Hai

यदि सामान्य तौर पर पीरियड्स आ रहे हैं और महिला गर्भवती हो जाती है, तो इसे चिकित्सीय भाषा में सरप्राइज प्रेगनेंसी कहा जाता है. ऐसी स्थिति में महिला को पता नहीं चलता कि वह मां बनने वाली है. और वह प्रेग्नेंट हो चुकी है. प्रसूती रोग चिकित्सकों का कहना है कि हर सात हजार महिलाओं में एक महिला को पीरियड्स के दौरान सरप्राइज प्रेगनेंसी होती है. हैं ना यह बेहद ही चौकानें वाली बात, आप क्या सोचते हैं. हमें कंमेट कर बताएं.

प्रेग्नेंसी के दौरान इस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा कम होने पर ब्लीडिंग (रक्तस्राव) होती है. इस ब्लीडिंग के कारण महिलाओं को लगता है कि उनके पीरियड्स चल रहे हैं. यही कारण है कि वह समझ ही नहीं पाता है कि, वह प्रेग्नेंट हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि  अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोलियां लेने से सरप्राइज प्रेगनेंसी की समस्या होती है.

कई महिलाओं के यूट्रस उभयलिंगी यानी दिल के आकार का होता है. सरल शब्दों में कहें तो उनके गर्भाशय में दो भाग होते हैं, जो सेप्टम से विभाजित होते हैं. यानी कुछ महिलाओं के गर्भ में दो हिस्से होते हैं. इनके गर्भ के एक हिस्से में गर्भधारण होता है, जबकि दूसरे हिस्से से मासिक धर्म संभव है. यही कारण है कि कुछ महिलाओं को पीरियड्स जारी रहने की वजह से पता ही नहीं चलता कि वे प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में Surprise Pregnancy आ जाती है.

महिला के Pregnant होने या न होने का पहला प्रमाण उस समय देखने को मिलता है जब एक महीने में उसके मासिक धर्म शुरू नहीं होते हैं. लेकिन उन महिलाओं का क्या जिन्हें इसकी आदत है? बढ़ती उम्र और बदलती जीवनशैली के कारण महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या शुरू हो गई है. यही कारण है कि कुछ महिलाओं के पीरियड्स समय पर नहीं आते हैं.

इसे भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी आम खाने के जबरदस्त फायदे आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी आम खाने के जबरदस्त फायदे आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी