Education

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस | Anti Drug Day 2023 | Anti Drug Day Quotes, Status, Shayari, Poster & Slogans In Hindi

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस | Anti Drug Day 2023 | Anti Drug Day Quotes, Status, Shayari, Poster & Slogans In Hindi

Anti Drug Day 2023 : भारत में हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य पूरी दुनिया को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त कराना है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए अपने आसपास के सभी लोगों के साथ ड्रग कोट्स और एंटी ड्रग डे संदेश साझा कर अपना योगदान दिया जा सकता है। चारों ओर सभी को बधाई देने के लिए हिंदी में नशीली दवाओं के विरोधी नारों का इस्तेमाल करें। पोस्ट में हमारे द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ उद्धरण और विश्व दवा दिवस संदेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग संदेश, एंटी ड्रग नारे का एक संग्रह इस लेख के जरिेए लेकर आए हैं। जो आप फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों को जागरुक करें।इस लेख में हमने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पोस्टर अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्लोगन, Slogan For Anti Drug Day In Hindi,नशा मुक्ति नारे,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पोस्टर,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस संदेश,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कोट्स,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस शायरी.अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्टेटस है जो आप लोगों को जागरुक करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं और दुनिया को नशा मुक्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्लोगन | Anti Drug Day Slogan

anti-drug-day-quotes-status-shayari-poster-slogans
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस | Anti Drug Day 2023 | Anti Drug Day Quotes, Status, Shayari, Poster & Slogans In Hindi 12
जो होगा नशे का आदी,
उसके जीवन की होगी बर्बादी।
नशा नाश की जड़ है भाई
इसने ही चारो तरफ आग लगाई
भारत की संस्कृति बचावो
अब तो नशे पर रोक लगाओ

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
नशे को हाथ भी नहीं लगाना है।

नशा करना, मौत को पास बुलाना

नशा एक बीमारी हे इसे
भगाना हमारी जिम्मेदारी हे

जो नशे को गले लगाता है,
वो मौत को पास बुलाता है।

जो करते है अपने जीवन में नशा
उनकी जीवन की हो जाती है दुर्दशा

नशे में रहोगे चूर
तो परिवार से रहोगे दूर।

टीबी, कैंसर मौत की सीढ़ी,
बंद करो नशे की चुस्की।

Slogan For Anti Drug Day In Hindi | अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति स्लोगन

anti-drug-day-quotes-status-shayari-poster-slogans
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस | Anti Drug Day 2023 | Anti Drug Day Quotes, Status, Shayari, Poster & Slogans In Hindi 13
अपने परिवार पर दो ध्यान
नशे की लत का करो समाधान
चलों नशे पर करें वार,
सबसे पहले करें शुरुआत।

चलो सबको ये जागरूकता फैलाये
नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये

बीड़ी, सिगरेट नहीं छोड़ोगे तो धुएँ की तरह उड़ जाओगे,
पल भर में मिट जाओगे।

ज्ञान हमें ये फैलाना हे
नशे को देश से भगाना हे।

नशे से मच रहा है चारों तरफ हाहाकार,
बंद करो नशे का बाज़ार।

खुद को अब समझदार बनाये
नशे को कभी भूलकर भी हाथ मत लगाये

अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो
नशा छोड़कर, सबका कल्याण करो।

न काम का न काज का
नशा हे दुश्मन जान का

हम सब ने यह ठाना है,
नशे के बाज़ार को अब बंद कराना है।

नशा मुक्ति नारे | Anti Drug Day Nare in Hindi

anti-drug-day-quotes-status-shayari-poster-slogans
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस | Anti Drug Day 2023 | Anti Drug Day Quotes, Status, Shayari, Poster & Slogans In Hindi 14

नशा मुक्ति दिवस मनाये
नशे को कोसो दूर भगाए

चारो कोर हे हाहाकार
बंद नशे का हो बाजार

नशा करता है खराब,
मिलकर करो इसका बहिष्कार।

नशे की कीमत,
ज़िंदगी पर दीमक।

इससे पहले नशा आपका नशा करे
उससे पहले आप नशे का नाश करे

क्यों होते हे बदनाम
बंद करो नशे का पान

जो हैं नशे का शिकार,

वही हैं गंभीर बीमारी से बीमार।

नशे का रूप हो सकते है अनेक
लेकिन सभी का परिणाम सिर्फ एक

नशे को दूर भगाना हे
खुशहाली को हमें लाना हे

गृह क्लेश और मार पिटाई,
अब तो छोड़ों ये नशे की लत भाई।

जब किसी के जीवन में नशा आता है
अपने साथ जीवन की बर्बादी लाता है

नशा हे बड़ा शैतान
जो हमें बना देता हे हैवान

नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।

जन जन जागरूकता फैलाये
सभी मिलकर नशा मुक्ति दिवस मनाये

नशा नाश की जड़ हे मेरे भाई
इससे दूर रहो मेरे भाई

नशा अपनाओगे तो
खुशियों से दूर हो जाओगे।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस संदेश | Anti Drug Day Message

नशा करके क्यों जिंदगी का नाश करें,
सच्ची बातों पर ही पूरा विश्वास करें,

नशा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ दो,
आज ही तुम नाश करना छोड़ दो।

हमें इस ज्ञान को फैलाना है

ड्रग्स को देश से बाहर खदेड़ना होगा।

जिंदगी में खुशियां यूँ ही नहीं आती हैं,
रिश्तों में प्यार पिरोना पड़ता हैं,
नशे की लत को जिसने नहीं छोड़ा,
उसे यह दुनिया छोड़ना पड़ता है।

कोई उम्मीद नहीं कोई उम्मीद नहीं

अब और निराशा है

यह सभी को बर्बाद कर देगा

यही है नशे की परिभाषा

एक पल का नशा

आजीवन कारावास की सजा

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कोट्स | Anti Drug Day Quotes 2023

जिंदगीभर का दर्द है ड्रग्स। समाज का दर्द है ड्रग्स। गर्द तो ड्रग्स में है मिलाती। इसीलिये ड्रग्स से रहो दूर।

जिस दिन लपेटे में आ गया ना बे

कोई समाचार लेने भी नही आएगा

कुछ पल का नशा सारी उम्र सजा

नशे में चूर रहोगे तो सब से दूर रहोगे

जन – जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश.

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस शायरी | Anti Drug Day Shayari 2023

जो लोग नशे की लत लगाते हैं,

वो अपनी बर्बादी का जश्न मनाते हैं,

सच जानकर भी नजरे चुराते हैं

जीवन भर बीमारी का बोझ उठाते हैं।

चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है

नशा करके क्यों जिंदगी का नाश करें,

सच्ची बातों पर ही पूरा विश्वास करें,

नशा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ दो,

आज ही तुम नाश करना छोड़ दो।

वो अपनी जिंदगी का

हर दाँव हारा हैं,

जो नशा रुपी जहर को

नसों में उतारा हैं।
खुद के बारें में सोचो वरना

नशे से जान नहीं बच पाएगी,

सरकारों को खूब टैक्स चाहिए,

वो नाश मुक्ति अभियान नहीं चलाएगी।
जिंदगी में खुशियां यूँ ही नहीं आती हैं,

रिश्तों में प्यार पिरोना पड़ता हैं,

नशे की लत को जिसने नहीं छोड़ा,

उसे यह दुनिया छोड़ना पड़ता है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्टेटस | Anti Drug Day Status

जिंदगी में जिसने गलतफहमियां पाल लिया,
नशा करना बुरा नहीं होता है, उसने यह मान लिया।
नारी के प्रति भोग का भाव,
नशाखोर का यही स्वभाव।
जो सरकार सचमुचय
जनता की भलाई चाहती हैं,
वह अपने राज्य को
पूरी तरह नशा मुक्त बनाने
के लिए हर प्रकार के ठोस
कदम उठाएगी।
कलाकारों से अनुरोध हैं ऐसी फ़िल्में ना बनाएं,
जो नशे की लत को युवाओं में बढ़ाएं।
जहाँ नशे का हो रहा प्रचार,
कुण्ठित वहां विवेक – विचार।गरीब जितना परेशान अपनी
गरीबी से नहीं होता है,
उससे ज्यादा परेशान नशे
की बुरी लत के कारण होता हैं।
हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका मूल्यवान समय देने के लिए आपका हृदय से आभार। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख newsmug.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।
new 45+रिटायरमेंट पर अनमोल विचार 70+Best Motivational Quotes
newKiss करने से क्या होता है हिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
Best 100+ ऐटिटूड शायरी new शोक पत्र का नमूना
new LIC FULL FORM IN HINDI   श्री रामचंद्र कृपालु भजनं : श्री राम स्तुति 
गहरे शोक संदेश और मैसेज 90+ श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में
new  CID का फुल फार्म क्या है ?  new LLB Full Form in Hindi 
newAD Full Form in Hindi Manforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status