Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

15+ हिंदी दिवस पर हिंदी से जुड़े कुछ बेहतरीन तथ्य | Best amazing facts about Hindi language

हिंदी दिवस पर जाने हिंदी से जुड़े कुछ बेहतरीन और अद्भुत तथ्य | Best 15 amazing facts about Hindi language | Latest Hindi Diwas Facts

 राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हम प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाते हैं। हिंदी दिवस साल में दो बार 10 जनवरी और 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भाषा की महत्वता को समझाने हिंदी दिवस पर जाने हिंदी से जुड़े कुछ बेहतरीन और अद्भुत तथ्य लेख के जरिए बता रहे हैं. आशा करते हैं, आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

amazing-facts-about-hindi-language
facts about Hindi language

हिंदी भाषा के 10 अद्भुत तथ्य (Interesting facts about Hindi language)

  • हिंदी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की हिंदी उन 7 भाषाओं में से एक है जिसका इस्तेमाल आप वेब एड्रेस बनाने में करते है.
  • हिंदी सबसे सरल और सुन्दर भाषा है इसकी ख़ास बात यह है कि जिस तरह से इस भाषा का उच्चारण होता है उसी प्रकार से इसे लिखा भी जाता है जबकि बाकि की भाषाओं में ऐसा नहीं होता है.
  • हिंदी भाषा सबसे ज्यादा लोगो द्वारा बोली जाने वाली भाषा है इसका इस्तेमाल देश के 60 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते है.
  • हिंदी में जो शब्द सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है वो है “नमस्ते”.
  • हमारे देश के तक़रीबन 77% लोग हिंदी भाषा को बोलते और समझते है, इसलिये यह सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.
  • हिंदी सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि बाहर के भी कई देशों में बोली और समझी जाती है. जैसे कि नेपाल, मॉरीशस, त्रिनिदाद आदि.
  • आपने देखा होगा कि इंटरनेट को अधिकतर लोग अंग्रेजी में चलाते है लेकिन इसकी सरलता के कारण हर 5 में से 1 व्यक्ति इंटरनेट को हिंदी में चलाना पसंद करता है.
  • हिंदी वर्ण माला में 11 स्वर और 33 व्यंजन होते है.
  • अमेरिका जैसे देश में विद्यार्थियों को हिंदी भाषा पढ़ाई जाती है.

यह भी पढ़े : 

हिंदी दिवस पर बेहतरी गीतयहां से पढ़े
हिंदी दिवस पर शायरी यहां से पढ़े
हिंदी दिवस पर भाषण यहां से पढ़े
हिंदी दिवस पर जोशीला भाषण यहां से पढ़े
हिंदी दिवस पर कविता यहां से पढ़े
बाल दिवस पर निबंध यहां से पढ़े

Amazing facts about Hindi language 

  • हिंदी में जिसने पहली कविता लिखी थी उनका नाम था “अमीर खुसरो”.
  • हिन्दी शब्द संस्कृत के “सिंधु” शब्द से लिया गया है. सिंधु’ पहले सिंध नदी को कहते थे.
  • हिंदी के और भी कई नाम है जैसे की खड़ी भाषा, रेख्ता, देशी भाषा, हिन्दवी आदि.
  • हिन्‍दी भाषा का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है. यह भाषा बहुत पहले से चलती आ रही है.
  • महात्मा गाँधी जी ने कहा था “हिंदी भाषा हृदय की भाषा” है.
  • भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कम से कम 25 से ज्यादा पत्र- पत्रिकाएँ है जो हिंदी भाषा में प्रकाशित की जाती है.
  • आपको पता है 14 सितम्बर को ही हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है, क्योंकि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा यह घोषणा की थी की हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. तभी से 14 सितम्बर “हिंदी दिवस” के रूप में मनाया जाने लगा.

हिंदी दिवस पर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

People also ask

प्रश्न- हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है निबंध?

उत्तरः हिंदी दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि भारत की संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर, सन् 1949 को हिंदी भाषा को देश की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था। तब से पूरे भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न- क्या हिंदी हमारी मातृभाषा है?

उत्तरः हाँ, हिन्दी हमारी मातृभाषा है और हिन्दी हैं हम वतन हैं।

प्रश्न- हिंदी दिवस पर क्या लिखें?

उत्तरः हिंदी दिवस पर आप निबंध, लेख, कविता, कहानी, हिंदी का इतिहास आदि लिख सकते हैं।

newsmug.in की ओर से आप सभी को “हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”।

 100+हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य 1000+अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ब्रेस्ट मिल्क के बारे में रोचक तथ्य फूलों के नाम संस्कृत में 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है पक्षियों के नाम संस्कृत में
Kiss (चुंबन) के बारे में रोचक तथ्य प्लास्टिक की वस्तुओं के नाम संस्कृत में

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status