Top 50+ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य – Amazing Fact in Hindi

Amazing Fact in Hindi – आज के इस बेहतरीन पोस्ट में हम आपकों ऐसे अनसुलझे रहस्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी सुना ही नहीं होगा. इस दुनिया में कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो महज एक शोध का विषय ही बनकर रह गए हैं. हमारी पृथ्वी के कण-कण में अपार रहस्य छिपें हैं. जो वैज्ञानिकों के लिए भी एक पहेली बनकर रह गई है. तो चलिए जानते है इस पोस्ट के जरिए से Amazing Fact in Hindi के बारे में विस्तार से. अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी, अमेजिंग फैक्ट इन हिंदी, फनी अमेजिंग फैक्ट्स, विश्व के रोचक तथ्य, रोचक तथ्य इन हिंदी, अदभुत जानकारी इन हिंदी, रोचक तथ्य, मजेदार रोचक तथ्य, अज्ञात तथ्य, इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी, अजब गजब रहस्य.

Amazing Facts of the world, Small Amazing Facts, Amazing Facts Hindi, Interesting facts in Hindi. Interesting facts Hindi, Amazing Fact in Hindi. दोस्तों अनुरोध है कि आप हमारे पोस्ट को करीब-करीब 10 मिनट तक मन लगाकर पढ़े, बार-बार बैक जाने से आपका और हमारा नुकसान ही होगा. आशा करते हैं, आप हमारी न्यूजमग.इन पर अधिक समय बिताएंगे.

Amazing Fact in Hindi – मजेदार रोचक तथ्य

1. क्या आपकों पता है कि, इंसान के शरीर पर मौजूद बेक्टीरिया की संख्या पृथ्वी पर मौजूद जीव जन्तुओ की संख्या से कहीं ज्यादा अधिक है. अर्थात बैक्टीरिया पृथ्वी पर अनंत संख्या में है.

2.नवजात के जन्म लेने के 10 मिनट बाद ही उसका दिमाग विकसित हो जाता है, उसे पहचान हो जाती है कि ध्वनि या आवाज किस दिशा से आ रही है.

3. भारत में किन्नरों की शव यात्रा देर रात को ही निकाली जाती है। खास बात यह है कि, किन्नर के शव को जूते-चप्पलों से पीटा जाता है, ताकि वह अगले जन्म में किन्नर ना बनें. इनकी शव यात्रा देख पाना असंभव है.

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

4.यदि आप च्युंगम खाते वक्त प्याज काटेगें तो आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे.

5.दोस्तों क्या आपकों पता है कि, धरती पर मौजूद सभी जीवों की दौड़ करवाई जाए तो इंसान सबसे लम्बे समय तक भागेंगे.

Also Read : Best 30+ लव हिंदी शायरी | Status, Quotes, Shayari & SMS in Hindi

Amazing Facts in Hindi

6. इंसान के शरीर में इतना लोहा होता है कि, उससे एक कील बनाई जा सकती है.

7.जिन देशों पर ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया हुआ है सिर्फ उन्ही देशों में क्रिकेट खेला जाता है. हैं ना बेहद ही आश्चर्य की बात.

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

8.यह रोचक तथ्य नहीं है इसे ध्यान रखना बेहद ही जरूरी हैं, यदि आप दवाई लेने के बाद अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे आपकी मौत भी हो सकती है.

9.दुनिया का सबसे खतरनाक जहर पोलोनियम है. इसकी सिर्फ 1 ग्राम पोलोनियम 5 करोड़ लोगों को मारने के लिए काफी है.

10.हमारे शरीर में 1 % पानी की कमी होते ही प्यास लगने लगती है और जब यह कमी 10 % हो जाती है तब मौत हो जाती है.

Read Also : 1000+ Amazing Facts in Hindi | अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !

Interesting Facts in Hindi

11. पूरे ब्रह्माण में सबसे अधिक गाय भारत में है. भारत में गोवंशों की संख्या 28 करोड़ के पार है.

12.सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीती है, नर मच्छर सिर्फ मीठे तरल पदार्थ ही पीते है और जो मादा मच्छर होती है वो अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है.

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

13. आपकों जानकर हैरानी होगी कि, बिच्छु 6 दिनों तक अपनी साँस रोककर जिन्दा रह सकता है.

14.दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की है. इसे स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहा जाता है.
इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. यह गुजरात राज्य में मौजूद है, इसके भीतर एक म्युजियम है, इसे चीन की कंपनी ने बनाया है.

15.आपकों पता ही नहीं होगा कि, एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ आपकों 50 लाख रुपए तक बीमा दिया जाता है. यदि गैस सिलिंडर में कोई हादसा होता है तो आपको 50 लाख तक का मुआवजा मिल सकता है.

अदभुत जानकारी इन हिंदी

16.इंसान का दिमाग का विकास 40 साल तक की उम्र तक होता है. उसके बाद रुक जाता है.

17.इस दुनिया के 95 % लोग नया पेन खरीदने के बाद सबसे पहला शब्द अपना नाम लिखते हैं. यह हर भारतीय की आदत होती है.

18.शुरुआत में ATM का पिन 6 अंक का होता था, लेकिन ATM आविष्कारक की बीवी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे. इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया.

19.मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपिज होती है जो की कान में होती है.

20.इंसान के शरीर में इतनी सुगर की मात्रा होती है जिससे 10 कप चाय मीठी बनाई जा सकती हैं.

Read Also : 100 Amazing Facts In Hindi | हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

Some Amazing Facts in Hindi

21.दुनिया का सबसे पहला कैमरा वर्ष 1894 में बना था. इससे फोटो खिंचवाने के लिए उसके सामने 8 घंटों तक बैठना पड़ता था. तब जाकर तस्वीर निकल पाती थी.

22.शहद एक ऐसा पदार्थ है जिसमे वो सारे तत्व होते है जो इंसानी शरीर के लिए आवश्यक है.

23.जो लोग बहुत ज्यादा सोचते है उन्हे समय पर नींद नहीं आती है. अक्सर ऐसे लोग ही अनिद्रा के शिकार होते हैं. जिससे ब्लड प्रेरशर भी बढ़ या कम हो सकता है.

24.10 में से 9 लोग अपने टूथब्रश पर पेस्ट लगाने के बाद उसे गीला करते है.

25.छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.

Read Also : Facts about breast milk in Hindi – ब्रेस्ट मिल्क के बारे में रोचक तथ्य

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

दुनिया के अजब गजब तथ्य

26.भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का लगभग 11 % सोना है, यह सोना जर्मनी, स्विटजरलैंड और अमेरिका जैसे देशों के कुल सोने से भी ज्यादा है. हैं ना सोचने वाली बात भारतीय महिलाएं कितनी धनवान है.

27.भारत में 100 शादियों में से केवल 1 शादी का Divorce होता है जो की दुनिया में सबसे कम है.

28.चाणक्य नीति इतनी सटीक होती है कि, दुनिया और भारत के नेता विदेशी संबंधो को अच्छा बनाने के लिए इसका उपयोग करते है.

29.सत्ती प्रथा को ख़त्म करने वाले राजा राम मोहन राय की सगी भाभी को उनकी भाई की मौत के बाद सती प्रथा का हवाला देकर जिन्दा जला दिया गया था.

30.किसी के ना बोलने पर भी खुद का नाम सुनाई देना एक स्वस्थ दिमाग की निशानी है. आपके साथ यदि ऐसा होता है कि, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Read Also : नाभि (सुंडी) के बारे में रोचक तथ्य । Navel In Hindi

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

Amazing fact hindi mai

31.आपकों जानना जरूरी है कि, इंसान को नींद आने के लिए औसतन: सात मिनट की आवश्यकता होती हैं.

32. विस्पोटक बॉम्ब बनाने में मूंगफली का इस्तेमाल भी किया जाता है.

33.चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते है.

34.दोस्तों यदि आपका मोबाइल फोन हैंग हो गया है तो इसे चार्जिंग पर लगा दें इससे आपका फोन जल्दी शुरू हो जाएगा.

35.एक मधुमक्खी उड़ते समय एक सेकंड में 200 से भी ज्यादा बार अपने पंखों की फड़फड़ाती है.

Read Also : मनोविज्ञान के 40 रोचक तथ्य । Human Psychology in Hindi -1

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

Important Amazing Facts in Hindi

36.अंग्रेजी अल्फाबेट का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला लैटर ‘E’ है.

37.इंसान का मस्तिष्क शरीर में सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग होता है, इसके 60 % हिस्से में चर्बी होती है.

38.आप जैसे दिखने वाले इस दुनिया में कम से कम 6 लोग होते है, पर उनसे मिलने का चांस केवल 9 % होता है.

39.डाल्फिन मछली जब सोती है तो केवल उसका आधा दिमाग ही सोता है, और वह एक आँख खोल के सोती है.

40.समुद्रों में इतना सोना है की यदि वह सारा निकाल लिया जाए और दुनिया भर के लोगों में बाँट दिया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में लगभग 1 किलो सोना आएगा.

Read Also : गर्भावस्था से जुड़े 10 रोचक तथ्य जो शायद आपको ना पता हो

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी

41.भारत विश्व में सबसे अधिक डाकघरों वाला देश है, इतने सारे डाकघर संसार के किसी भी ओर देश में नहीं है।

42. आपकों पता है कि, कोकरोच का सिर काटने पर भी 9 दिनों तक जीवित रह सकता है, उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.

43.अच्छा झूठ बोलने वाले लोग दूसरों के झूठ को पकड़ने में भी काफी तेज होते है.

44.भारत ने अपने इतिहास में कभी किसी दूसरे देश पर शासन नहीं किया, यह बेहद ही गौरवशाली बात है.

45.वर्ष 1991 से पहले Internet पर कोई भी वेबसाइट नहीं थी जबकि आज Internet पर लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट Register है.

amazing-fact-in-hindi
Amazing Fact in Hindi

Best Amazing Facts in Hindi

46.बहुत से रोग भोजन के बाद पानी पिने से होते है इसलिए भोजन के 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए.

47.खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुःख का पहला आंसू बायीं आँख से निकलता है.

48.रक्तदान करने से किसी की जान तो बचाई ही जाती है और इससे रक्त देने वाले को कैंसर होने और दिल की बीमारियां होने का खतरा भी कम हो जाता है.

49.जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस समय माँ को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डियां टूटने के बराबर है.

50.मनुष्य के मस्तिष्क में 100 अरब सूचनाएं संचित करने की क्षमता होती है.

51. पोस्टमॉर्टम के दौरान लाश को नंगा किया जाता है. लाश को नंगा कर उसके अंगों की बारीकी से जांच की जाती है। विशेषज्ञ महिला डॉक्टर के नहीं होने की दशा में महिला शवों का पोस्टमॉर्टम पुरुष डॉक्टर करते हैं.

52. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों में सुंगधित पॉउडर डाला जाता है. जिससे बदबू नहीं आएं.

53. पोस्टमॉर्टम करने के पूर्व शवों को चीरने का काम स्वीपर द्वारा किया जाता है.

54. पोस्टमॉर्टम में शव के अंदर से शरीर के कुछ अवशेष निकाले जाते है, जिसे विसरा कहते हैं.

55. पोस्टमार्टम करने से पूर्व मृत व्यक्ति के सगे संबंधियों से इजाजत ली जाती है.

निष्कर्ष,

दोस्तों इस लेख में हमारे द्वारा दुनिया भर के अजब गजब रोचक तथ्य के बारे में बताया है. उम्मीद हैं आपकों यह पोस्ट Amazing Fact in Hindi पसंद आई होगी. यदि आपकों इन रोचक तथ्यों में कोई त्रुटि लगती है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताये.

धन्यवाद 🙏

Read Also : 

‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari
‘Blood rain’ to fall over Suffolk as Saharan dust cloud sweeps in ‘देसी लुक’ में शिल्पी राज, खूबसूरत अदाओं ने लूटी महफिल ‘बेकाबू’ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने काउच पर बैठकर दिए ऐसे पोज, चर्चा में आ गईं तस्वीरें “I HATE IT” कहने के Different तरीके ? 10 Benefits Daily Yoga Practice 10 Fruits Names in Hindi 10 हजार में आने वाले धांसू स्मार्टफोन, Rs 1 में करें बुक 11 या 12, किस दिन है रक्षाबंधन, जानिए सही तिथि 2 LINES PUNJABI SHAYARI 48 की उम्र में मलाइका पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी About India Independence Day Amazing Facts About Bank of America Arjun Kapoor REACTS to marriage rumours with ladylove Malaika in cryptic post! Attitude Status For Girls | गर्ल्स रॉयल स्टेटस Bachedani Me Ganth In Hindi Bakra Eid 2022 Kab Hai | बकरा ईद 2022 में कब हैं Best “Merry Christmas!” Wishes Best New-ish Christmas Songs BEST Punjabi Shayari