शिक्षक दिवस पर छात्र द्वारा स्वागत भाषण | Welcome Speech on Teachers’ Day by Students in Hindi
शिक्षक दिवस पर बोले जाने वाला स्वागत भाषण
Table of Contents
आदरणीय प्रधानाचार्य जी व उपप्रधानाचार्य महोदय, उपस्थित सभी अतिथिगण और मेरे प्रिय सहपाठियों को मेरा नमस्कार।
मैं कमलेश वर्मा, आज इस मंच पर शिक्षक दिवस की शुभ बेला पर सभी शिक्षकों को सादर प्रणाम करता हूं। शिक्षकों के सम्मान में स्वागत के लिए आज इस मंच के जरिए मुझे उपस्थितों को संबोधित का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं इस विद्यालय का आभार व्यक्त करता हूं। सर्वप्रथम मैं अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
आप सभी को बताते चलूं कि, कार्यक्रम के इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें शिक्षकों की भूमिका और कुछ देश भक्त गीत व नाट्य का मंचन किया जाएगा। जिसके उपरांत हमारे प्रधानाचार्य जी हम सबके बीच अपने शब्दों से हमें अनुग्रहित करेंगे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि क्षेत्र के विधायक उपस्थित है, हमें उनका भाषण सुनने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। विधायक जी द्वारा बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जैसा कि हम सभी को विधित है, विद्यार्थी जीवन में शिक्षक दिवस अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद ही खास दिन होता है। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन एक प्रतिष्ठित और बेहद ज्ञानी महापुरुष डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण का जन्म हुआ था। यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति के पद पर आसीन रह चुके हैं।
विद्यार्थियों को आत्मविश्वास व आत्म सम्मान की प्रेरणा एक शिक्षक द्वारा ही दी जाती है। सही मायने में एक शिक्षक ही सिखाता हैं कि स्कूल के बाद सांसारिक जीवन को किस प्रकार जीया जाए। शिक्षक भली भांती जानता है कि, विद्यार्थी देश के एक स्तंभ रूप में भविष्य में उभरेगा। मैंने आप सभी शिक्षकों से जो कुछ सीखा है उसके लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम सदैव आपके कृतज्ञ रहेंगे तथा आपके द्वारा दिखाए गए सही मार्ग का अनुसरण करेंगे।
शिक्षक का मोल हमारे जीवन में तब पता चलता है, जब कोई ना कोई घटना ऐसी घटती है जो हमारी शिक्षा विद्यालय से जुड़ी होती है। ऐसी एक घटना की चर्चा में करूंगा जब मैं अपने स्कूली दिनों में था तब एक बार विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता के लिए हमारे विद्यालय में कुछ लोग आए थे।
उस प्रतियोगिता में विज्ञान तथा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति निबंध लिखना था। वे लोग अचानक आए हुए थे और हम लोग इस विषय में कुछ जानते भी नहीं थे तथा इस प्रतियोगिता में हम लोग भाग लेने से पहले ही हार मान चुके थे। परंतु हमारे एक शिक्षक ने हमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि तुम वह सब लिखना जो तुमने आज तक सीखा है और आज तक किया है।
यकीन मानिए मैं उन अध्यापक की बातों का अनुसरण किया और उस प्रतियोगिता में भाग लेकर मैंने प्रथम स्थान हासिल किया। उस दिन मुझे समझ में आया कि शिक्षक विद्यार्थी के लिए उतना ही महत्व होता है जितना कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में करंट का तथा अंधकार में प्रकाश का भूख में भोजन का शिक्षक विद्यार्थी जीवन का वहा मूल्य व्यक्ति होता है, जो उसे ऐसे हादसे में डालता है जिसमें व्यक्ति सभ्य और समाज के प्रति आदर सम्मान प्रकट करता है।
दोस्तों यदि हम कहें की वे जादूगर की तरह होते हैं जिनके हाथ में जादू की छड़ी होती हैं वे छड़ी से हमको वह सब सिखाते हैं जो हमे सीखना चाहिये। शिक्षक अपने जीवन में कठिन परिश्रम करते हैं ताकि हमें नए से नए चीजों के बारे में बता सके हमें अच्छे से अच्छे पढ़ाने के प्रयास में वह सारा सारा दिन नोट्स बनाते हैं तथा पढ़ाने के लिए खुद को अच्छे से पढ़ते हैं तब हमें अच्छे से समझाते हैं ताकि हम कभी भूल न पाए इतना सब करने के बाद हम बदले में उनको कुछ नहीं चाहिए।
शिक्षक का सिर्फ यही उद्देश्य होता है कि विद्यार्थी अपने जीवन में अपने भविष्य को एक बेहतर मार्ग पर ले जाए तथा तभी गुरु दक्षिणा मिल जाए और विद्यार्थी का भविष्य बन जाए। मैं अपने अंतिम शब्दों में बस यही कहना चाहूंगा कि आप सभी शिक्षक का सम्मान करें उनके आदर्शों छात्र बने तभी शिक्षक के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी और वह अपने जीवन तथा अपने उद्देश्य में खुद को सफल पाएंगे।
आपका कर्तव्य होगा कि आप उनके द्वारा किये गए विश्वास को अमल करेंगे अंत शब्दों में बस यही कहना चाहूंगा कि शिक्षक के बिना शिक्षा का कोई मोल नहीं होता। मेरे शब्दों को आप लोगों द्वारा ध्यान पूर्वक सुनने के लिए धन्यवाद।
विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण
टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी– उपस्थित सभी शिक्षकों एवं मेरे प्यारे सहपाठियों जैसा कि हम सभी को विधित है आज हम यहां पर शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकों एवं सहपाठियों का हृदय से स्वागत करती हूं। हम अपने शिक्षकों द्वारा किए कार्यों को तहेदिल से स्वीकार करते है एवं उनके कार्यों की सराहना करते है। किसी को भी शिक्षित करना सबसे बड़ी सेवा है। अनादि काल से शिक्षण की ज्योत हमारे दादा-दादी माता-पिता की कहानियों के माध्यम से जलाते रहे हैं। जब से गुरु प्रथा का अभ्यास किया गया है तब से यह एक शिक्षण पेशे के रूप में सामने आया है। पुरातन समय में शिक्षा को ऋषि मुनियों द्वारा संस्कारों के माध्यम से ग्रहण करवाया जाता था। ”गुरु शब्द एक संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है शिक्षक ,मार्गदर्शक या विषेशज्ञ ”
जब कभी भी हमारे मन में जीवन के उतार चढ़ाव को लेकर चिंता गहराती है, तो सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता है, जो हमें यह शिक्षा देते है की जीवन की मुश्किल परिस्थितियों पर किस प्रकार सफलता पाई जाए। गुरु का जीवन में एक बहुमूल्य हैं, जिसे रुपयों या पैसों में नहीं आंका जा सकता है। शिक्षक हमें शिक्षा का ज्ञान कराते है जो हमे हमारे हितों और जीवन के मूल्यों का दर्शन कराता है। आज Teacher’s day के इस अवसर पर हम छोटे-छोटे तरीकों से उनका सम्मान करते है।
यह समारोह वर्ष 1962 में प्रथम बार भारत में आयोजित किया गया। भारत वर्ष में यह प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर के दिन मनाया जाता है। भारत के दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं एपीजी अब्दुल कलाम शिक्षक होने का एक अहम उदाहरण है। यह शिक्षकों के प्रति आभार मानने का महत्वपूर्ण दिन है। शिक्षक विद्यार्थियों के मन को पढ़कर समझते है जिसके अनुसार वह अपने छात्र-छात्राओं को ज्ञान देने में सहयोग करते है। शिक्षक हमारे जीवन की तमाम मुश्किलों को डटकर सामना करने की राह दिखाते हैं। एक शिक्षक ही हैं जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उसके भाग्य को एक नया जीवन दान देता है। शिक्षा विद्यार्थी जीवन के लिए वह आवश्यक गति है जिसके बाद अन्य सभी मुकाम को अपने जीवन में हासिल कर सकते है।
धन्यवाद।
Read Also :
- 100 Amazing Facts In Hindi 2022 | हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- Top 50+ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य – Amazing Fact in Hindi
शिक्षक के लिए भाषण ( 5 अगस्त )
5 सितम्बर का शुभ दिन विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों का सम्मान करने के लिए एक विशेष अवसर देता है। यह शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने वाला वह खास दिन है। जिसका उपयोग कर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों की सराहना और सम्मान करने का एक मौका प्रदान करता है। यह एक उत्साह और उमंग के रूप में मनाया जाने वाला दिन है। इस दिन स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के लिए भाषण तैयार किया जाता है।
विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जाना वास्तव में एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। जो हमें हर छोटी-बड़ी बातों के जरिए जीवन का ज्ञान देकर महान कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। शिक्षकों की प्रसंशा करना इसलिए आवश्यक है क्यूंकि वह हमारे लिए जो योगदान देते है वह एक किसी महान कार्य से कम नहीं है।
एक शिक्षक अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश तब होते है जब उनके छात्र अपने जीवन उनसे बेहतर एवं सफल होने के लिए विकसित होते है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाने वाला एक विशेष दिन है। इस दिन देश के सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा अपने गुरुओं के दिन को विशेष बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पारंपरिक वेशभूषा पहन के छात्राओं के द्वारा शिक्षक की भूमिका निभाई जाती है।
शिक्षक दिवस 10 पंक्ति
- शिक्षक दिवस भारत के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाने वाला एक सम्मान का दिन है।
- यह पूरे भारतवर्ष में Teacher’s day के रूप में मनाया जाता है, जो प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को आता है।
- इस दिन के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाती है।
- शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती पर मनाया जाने वाला एक ऐसा उत्सव है ,जिसके तहत छात्राओं के द्वारा शिक्षक उत्सव में भाग लेकर अपने जूनियर छात्राओं की क्लास एक शिक्षक के रूप में ली जाती है।
- दुनिया के अलग अलग देशों में भी टीचर्स डे को अलग-अलग दिनों के रूप में मनाया जाता है। भूटान में 2 मई को एवं अर्जेंटीना में 11 सितंबर यह दिवस मनाया जाता है।
- शिक्षकों के निस्वार्थ योगदान का उत्सव मनाने के लिए एवं गुणवक्तापूर्ण शिक्षा को बनायें रखने हेतु यह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला दिन है।
- कई स्कूलों में शिक्षक के रूप में तैयार हुए छात्र अन्य कक्षाओं में जाकर छात्राओं को शिक्षक होने की भावना को जागृत करते हुए कक्षाएं लेते है।
- टीचर्स डे के अवसर पर बच्चों के द्वारा नृत्य,गायन मंच प्रदर्शन एवं कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है। रंगमंच कार्यक्रम आयोजन करने के साथ छात्राओं के द्वारा अपने गुरुजनों के सम्मान में उपहार भेंट किए जाते है।
- इस उत्साह के दिन केक काटकर एवं मिठाई को वितरित करके सेलिब्रेट किया जाता है।
- पूरे भारत वर्ष में बहुत ही प्यार और सम्मान के साथ शिक्षक दिवस को मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस पर व्हाट्स अप सन्देश
- चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता हैं।
- एक शिक्षक आपको डराता हैं लेकिन इसमें भलाई छिपी होती हैं।
- शिक्षक का व्यक्तितव एक श्री फल के समान होता हैं।
- शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं. शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या आतंकवादी बना सकती हैं।
- एक विद्यालय का नाम अच्छे छात्रों से नहीं बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शिक्षकों से होना चाहिए।
- शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को सोने में बदल सकती हैं।
- शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को सोने में बदल सकती हैं।
दोस्तों हमें पूरा विश्वास है कि, आपकों शिक्षक दिवस पर छात्र द्वारा स्वागत भाषण ( Welcome Speech on Teachers’ Day by Students in Hindi) बेहद ही पसंद आया होगा। कृप्या कर इसे अपने मित्रों के साथ वाट्सएप ग्रुप में अधिक से अधिक शेयर करें। आपका किया गया एक शेयर भी हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए बेहद ही सहायक है। यदि लेख से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी।
Read Also :