News

NFT क्या है? जाने इसका महत्व | NFT Token meaning & it’s importance in hindi

NFT क्या है ? और क्या है इसका महत्व, जाने विस्तार से |
What is NFT Token and it’s importance, meaning, platforms, full form in hindi.

वर्तमान समय में हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जो 90 प्रतिशत टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है. जिसका सीधा कारण हैं टेक्नोलॉजी का मनुष्य जीवन के कार्यों को आसान और बेहद ही सरल बना देना. ऐसे में काम की सहूलियत के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्यूँ नहीं करेंगे. तकनीकि युग में हर व्यक्ति विज्ञान की टेक्नोलॉजी को अपना काम कर रहा है. टेक्नोलॉजी आपकी चीजो पर से निर्भरता को समाप्त कर रही हैं. इसलिए आज टेक्नोलॉजी का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, नित्य कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी बाजार में अपना परिचय दे रही है. इसी प्रकार की एक टेक्नोलॉजी बहुत प्रचलित हो रही है जिसका नाम है NFT (non-Fungible-Token).

यदि आप आज किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जैसे Facebook, Twitter, Instagram या फिर YouTube, LinkedIn से जुड़े है तो, आपने NFT शब्द से आप अनभिज्ञ नहीं होंगे. NFT एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो डिजिटल दुनिया की नई जनरेशन है और वर्तमान समय में यह बेहद ही प्रचलित है, पर अभी भी इसे लेकर लोगो के मन में बहुत सवाल है. जिनका जवाब हमारे इस पोस्ट में मिलेगा, तो देर किस बात कि, चलिए जानते है क्या है ये NFT ?

nft-token-meaning-importance-in-hindi
प्रतिकात्मक तस्वीर : गूगल

NFT क्या है ?

एनएफटी (NFT) से आशय हैं “नॉन-फंजिबल टोकन” इसके पहलुओं को एक-एक करके समझते है, Fungible यानि स्थान लेना या प्रतिस्थापन और नॉन-फंजिबल मतलब जिसका प्रतिस्थापन नहीं किया जा सकता, सरल शब्दाें में कहा जाएं तो जिसे बदला नहीं जा सकता या उसके जैसा दूसरा कोई नहीं. अब इसमें टोकन जोड़ दें तो ये पूरी एक टेक्निकल टर्म बन जाता है, जो ब्लॉक चैन पर आधारित है. चलिए एक उदहारण से और अधिक बेहतर तरीके से समझते है-

  • “एक पेंटिंग है जिसे किसी कलाकार ने बनाया है और वह उसे इन्टरनेट पर अपलोड करता है जैसे ही वह पेंटिंग या इमेज इन्टरनेट पर आती है वह पब्लिक प्रोपर्टी बन जाती है जिसे कोई भी डाउनलोड कर अपना अधिकार जमा सकता है, बस यही से NFT का एक नया अध्याय शुरू होता है.
  • मान लिजिए यदि कोई व्यक्ति अपनी कलाकारी पर NFT लेले यानि नॉन-फंजिबल बना ले तो उसे डिजिटली एक टोकन मिलेगा जो उसे एक प्रकार का कानूनी एकाधिकार देगा कि उस image पर सिर्फ उसका अधिकार होगा फिर चाहे उसकी जितनी चाहे प्रतियां बन जाए पर उस चित्र का असली अधिकार उसी के पास होगा और वह समय-समय पर उस पेंटिंग की वैल्यू डिजिटली बढ़ा सकता है और वह जब चाहे वह टोकन किसी ओर को विक्रय भी कर सकता है”.
  • खरीददार जब उस चित्र को यानि उसके डिजिटल टोकन को आगे बेचेगा तब बेचीं गई कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा बतौर रॉयल्टी उसके पहले मालिक यानि जिसने उसे सबसे पहले बनाया था उसे जाएगा. यानि आपकी सम्पत्ति जितनी बार बेची जाए आपको उतनी बार फायदा होगा और उसकी कीमत बढ़ती ही जाएगी. अब इसे टेक्निकल भाषा में समझते है.
  "नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) एक तरह का डिजिटल संपत्ति या अधिकार होता है, इसे आप एक निजी डेटा भी कह सकते है, जिसका आदान-प्रदान ब्लॉकचैन पर आधारित होता है और ये भी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचैन की नई टेक्नोलॉजी है. चूँकि क्रिप्टोकरेंसी भी ब्लॉकचैन पर काम करती है इसलिए NFT को डिजिटली क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा ही ख़रीदा या बेचा जा सकता है. NFT एक डिजिटल संपत्ति या टोकन होते है जिसे आप या कोई भी खरीद या बेच सकता है".

अब कोई भी कलाकार अपने प्रदर्शन या हुनर को NFT में मोनेटाइज कर यानि उसका डिजिटल वर्ज़न बनाकर उसे बेच सकता है. अब कोई भी असली चीज जैसे, धुन, गाना, शब्द, चित्र, गेम या कुछ भी ऐसा जिसे आपने बनाया हो और किसी ने नहीं और उसके जैसा और कोई न हो. उसका डिजिटल वर्ज़न टोकन के रूप में बदल कर आप उसका लाभ उठा सकते है.

NFT इतना ख़ास क्यों है ?

अब जब आप NFT की सहायता से किसी भी चीज का डिजिटल वर्ज़न बना सकते है तो आपके दिमाग में यह सवाल कुलबुला रहा होगा कि, “यह प्रक्रिया कितना सुरक्षित है ?” क्योंकि जब किसी भी चीज का डिजिटल वर्जन इन्टरनेट पर है तो, हो सकता है उसकी प्रतियाँ भी इन्टरनेट पर हो. यही चीज NFT को खास बनाती है क्योंकि NFT यूनीक होते हैं, और उन्हें एक यूनिक कोड में असाईन किया जाता है.

दोस्तों आप यह कह सकते हैं कि जैसे आपकी 2 फिंगर के प्रिंट्स एक जैसे नहीं हो सकते वैसे हि 2 NFT कोड एक जैसे नहीं हो सकते. प्रत्येक NFT को एक यूनीक ID मिलति है. इससे नकली NFT बिकने की संभावना कम हो जाती है और रही बात सुरक्षा की तो, जब भी आप कोई एनएफटी लेते हैं तो आपको ब्लॉकचेन से संग्रहित सुरक्षित सर्टिफिकेट दिया जाता है. यही चीज इसे इतना खास बनाती है औऱ इसीलिये NFT को इतनी प्रसिद्धि मिल रही है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.

आज NFT इतना वायरल क्यों है ?

ऐसा कुछ नहीं है कि NFT अभी हाल ही में बाजार में आया हैं, आपको जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि NFT 2014 से हमारे बीच में है, पर पिछले कुछ दिनों मे एनएफटी ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा है, उसका कारण है एक मीम (Joke) का 38 लाख रुपये की बड़ी कीमत में बिकना. जी हाँ, एक मीम जो काफी दिनों से वायरल हो रहा था इसलिये उसको बनाने वाले ने NFT की मदद से उसका डिजिटल वर्जन बना लिया और उसे बेच दिया जिसकी डिजिटली किमत 38 लाख रुपये लगाई गई.

  • इसके अलावा पत्थर की एक पेंटिंग NFT से 75 लाख मे बिकी है.
  • Beeple नाम के एक आर्टिस्ट ने अपना JPEG Image 512 करोड़ में बेचा.
  • जबकि Twitter के CEO जैक डॉर्सी का पहला ट्वीट का NFT से 20 करोड़ में बिका, जिसे उन्होंने 21 मार्च, 2006 को किया था और यह ट्वीट 2021 मैं 22 मार्च को एनएफटी के वर्जन मे बिक गया.

आज NFT का इतना महत्व क्यों है ?

आज NFT को इतनी महत्वता इसलिए दी जा रही हैं क्योंकि ये किसी भी व्यक्ति की संपत्ति के अधिकार को उसी व्यक्ति तक सीमित रखता है जिसने उसे बनाया है. यानि उस चीज का मालिकाना हक़ एक ही व्यक्ति के अधिकार में होता है. चूँकि ये टोकन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसलिए इन डिजिटल असेस्ट्स को कोई एक व्यक्ति ही होल्ड और एक्सेस कर सकता है. ये किसी भी कलाकार के लिए वरदान की तरह है जो अपने क्रिएशन को लोगो के बिच डिजिटली लाना चाहता है और उसकी सही कीमत चाहता है. अब कोई भी कलाकार अपनी कला को डिजिटल वर्जन में बदलकर NFT के जरिये बेचकर अच्छी कीमत हासिल कर सकता है और यदि उसकी कला आगे बिकती है तो उसका फायदा उसके वास्तविक मालिक को भी मिलता है, जिससे उसकी कला की कीमत बढ़ेगी.

अपने क्रिएशन पर NFT कैसे ले ?

जब आप सारी बात समझ गए है तो अब आपके दिमाग में ये सवाल आएगा कि, अपने क्रिएशन पर NFT कैसे लें ? इसका जवाब भी हम आपको जरूर देंगे, पर हमारे अगले पोस्ट में जिसे हम वहां विस्तार से ये समझाएंगे कि NFT कहां से ले, ऐसे कौन-कौन से प्लेटफॉर्म है जहां पर यह सर्विस दी जा रही है और आपके लिए कौनसा बेहतर प्लेटफॉर्म है ? ये सभी सवाल हम आपको कुछ ही दिनों में एक और पोस्ट में विस्तार से देंगे, इसलिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए