हिंदी लोकNews

कोरोना से संक्रमित होने पर प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें

write-an-application-to-your-principal-to-take-leave-due-to-being-infected-with-corona-in-hindi
Principal to take leave due to being infected with Corona in hindi

कोरोना से संक्रमित होने के कारण अपने प्रधानाचार्य को अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें । Write an application to your Principal to take leave due to being infected with Corona in hindi

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक,
(विद्यालय नाम)
(स्थान)

विषय : कोरोना से संक्रमित होने के कारण विद्यालय आने में असमर्थता के कारण अवकाश हेतु।

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ……… का छात्र/छात्रा हूं. बीते कुछ दिनों से मुझमें कोरोना महामारी के लक्षण दिखाई दिए. मेरे पिताजी ने त्वरित मेरा कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोट कोरोना पॉजीटिव पाई गई. शासन की गाइड लाइन के अनुसार मुझे 15 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा. रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, कारण में कोराना संक्रमित हूं. यदि मैं कक्षा में उपस्थित होता हूं ताे अन्य विद्यार्थियों में इसके फैलने का खतरा होगा. डॉक्टर ने मुझे 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी. अतः श्रीमान आपसे निवेदन की मुझे दिनांक (1.04.2021) से (15.04.2021) तक का अवकाश प्रदान करे. जिसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
नाम –
कक्षा –
दिनांक –

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

DMCA.com Protection Status