हिंदी लोक

बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र | Application for changing mobile number in bank in Hindi

बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र | Application for changing mobile number in bank in Hindi | Bank me mobile no badane ke liye avedan patra

application-for-changing-mobile-number-in-bank-in-hindi
ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा

बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Application for changing mobile number in bank)

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, उज्जैन
अलखनंदा नगर
मध्यप्रदेश

विषय – बैंक में संलग्न मोबाइल को बदलने के निवेदन पत्र.

महोदय,

विनम्र अनुरोध हैं कि मेरा आपके बैंक में सेविंग अकाउंट हैं जिसका खाता क्रमांक 1887559861 हैं. निजी कारणों के कारण मेरा पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया हैं. जिसके कारण में खाते से जुड़े लेनदेन के सभी मैसेज सुविधा से अभिनज्ञ हूं. अतः आपसे मेरा अनुराेध है कि नया मोबाइल नंबर दर्ज करे. मुझे आशा हैं कि आप मेरी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करेंगे.

पुराना मोबाइल नंबर :-
नया मोबाइल नंबर :-

धन्यवाद

भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर : अपनी sign करे.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status