Newsधर्म

वास्तु टिप्स : कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है?

वास्तु टिप्स : कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है? vastu tips for finance in hindi
कर्ज इंसान के जीवन में आने वाला बेहद ही कष्टदायी पल होता है. कुंडली के ६वे भाव ,एकादश भाव ,तथा द्वादश भाव से कर्जों की स्थिति देखी जाती है. इन भावों के स्वामियों के कमजोर होने पर या इन भावों में शुभ ग्रहों के होने पर कर्जों की स्थिति बन जाती है. यदि हाथ का रंग कालापन लिए हुए हो या अंगुलियाँ टेढ़ी मेढ़ी हो तो कर्ज में ही जिन्दगी बीत जाती है. यदि व्यक्ति हाथ में बीचों बीच तिल हो तो व्यक्ति कर्ज लेकर ही जिन्दगी में आगे बढ़ पाता है. लेख के जरिए हम जानेंगे कि इंसान के कर्ज में फंसने के पूर्व कौन-कौन से योग बनते हैं.दायित्व भाव पर बृहस्पति या शुक्र के शुभ प्रभाव होने पर कर्ज आसानी से चुक जाता है.
vastu-tips-for-finance-in-hindi
कर्ज में फंसने के योग
दोस्तों यदि आप किसी कारण से कर्ज ले रहें हैं, तो इसके पूर्व आपकों कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है, यदि वास्तु के अनुसार आपने इन बातों की ओर ध्यान नहीं दिया तो आप कर्ज में लंबे समय के लिए फंस सकते हैं. चलिए लेख के जरिए जानतें है वह कौन सी बातें जिन्हें कर्ज लेने के पूर्व ध्यान में रखना चाहिए.
इन ग्रह दोष के कारण कर्ज चुकाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है :
  • मंगल का प्रभाव होने पर व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा पाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
  • शनि का प्रभाव होने पर व्यक्ति के लिए कर्ज चुकाना एक चुनौती होती है,कर्ज नहीं चुक पाता.
  • राहू केतु या ख़राब बुध का प्रभाव होने पर व्यक्ति कभी भी कर्ज नहीं चुकाना नहीं चाहता.
  • शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव होने पर कर्ज के कारण व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है.
  • कभी कभी ऐसी स्थिति में व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेता है.
कर्ज के लेन देन क्या सावधानी रखें?
  • अपनी कुंडली या हस्तरेखा के जांच पड़ताल के बाद ही कर्ज में हाथ डालें.
  • कभी भी शनिवार को कर्ज न लें,महीने की ८,१७ अथवा २६ तारीख को भी छोड़ दें.
  • प्रयास करें की सोमवार,बुधवार या शुक्रवार को ही कर्ज लें.
  • कर्ज के पेपर को काले कलम से न भरें.
  • कर्ज के पेपर पर हस्ताक्षर के पूर्व निम्न मंत्र को मन में पढें – त्वदीयं वस्तु गोविन्दम तुभ्यमेव समर्पयेत.
  • कर्ज अगर जरूरत से ज्यादा हो और लाख उपाय करने पर भी चुक नहीं पा रहा हो.
  • मंगलवार को मध्य रात्रि में हनुमान जी के सामने बैठें, उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. जिसके बाद एक विशेष मंत्र का जाप करें.
मंत्र होगा – “हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट”.
इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status