Newsधर्म

Vastu Shastra For Terrace : छत की उत्तर दिशा में रखें ये एक चीज, होगी धन की वर्षा

Vastu Shastra For Terrace: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर एक कौने का अपना अलग महत्व होता है. घर की हर दिशा वास्तु दोष का संकेत देती है. सही दिशा में वस्तुएं रखने से सभी चीजें अच्छी होती है. दिशानुसार यदि वास्तु के नियमों का पालन ना किया जाए तो घर में भारी मुसीबतें आती हैं. ऐसे में वास्तु में छत का भी काफी महत्व होता है. छत (Terrace Ke Vastu Tips) का संबंध न्याय के देवता शनिदेव से माना जाता है. ऐसे में छत को गंदा करने से और वहां पर कूड़ा-कबाड़ रखने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. शनि को क्रोधित करना काफी परेशानी भरा हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि घर की छत को हमेशा साफ-सुथरा रखा जाए. Also Read – वास्तु टिप्स : कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है?

vastu-shastra-for-terrace-keep-this-one-thing-in-the-north-direction-of-the-roof

पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए. इस दिशा में छत के अन्य भागों से ऊंचा चबूतरा बनाकर पानी की टंकी रखनी चाहिए. जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास हो सके. Also Read – फेंगशुई एवं वास्तु के अनुसार अपने होम, स्वीट होम में क्या न रखें?

– यदि घर में आर्थिक तंगी हो तो घर की छत पर उत्तर दिशा में चीनी की बोरी रख दें, कुछ ही दिन में आपकी जिंदगी में अपार संपत्ति दस्‍तक देगी. Also Read – पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण बनते हैं ये वास्तुदोष

– घर की छत की ऊंचाई भी वास्तु अनुसार होना चाहिए. यदि ऊंचाई 8.5 फुट से कम होती है तो यह आपके लिए पारिवारिक कलह संबंधित परेशानियां लेकर आती है और जीवन में आगे बढ़ना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा है.

– घर की छत टूटी-फूटी है या जिसमें से बारिश के दिनों में पानी रिसता है तो यह भी भयंकर वास्तुदोष है. इसे जल्द से जल्द ठीक करा लें.

– कुछ लोग डिजाइन के लिए तिरछी छत बनवाते हैं, इससे बचना चाहिए. इससे डिप्रेशन और स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

newsmug

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status