तिल कूट चौथ व्रत कब है 2023 | Tilkut Chauth Vrat Kab Hai 2023 Date Calendar India
तिल कूट चौथ व्रत कब है 2023 | Tilkut Chauth Vrat Kab Hai 2023 Date Calendar India
हिंदू धर्म में तिल कूट चौथ का व्रत भगवान लंबोदर यानी कि गणेश जी को समर्पित है. जिसका अर्थ होता है, दुखों को हरने वाला! भारत के विभिन्न प्रांतों में इसे संकटा चौथ, तिल चौथ, गणेश चौथ, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी, माघी चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी, तिलवा, तिलकुट चौथ, शंकर चौथ, बहुला चतुर्थी, लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है. तिल कूट चौथ का व्रत चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूर्ण माना जाता है. व्रत पुत्र की दीघार्यु के लिए किया जाता है.
सनातन धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने के पूर्व यदि भगवान गणेश का स्मरण किया जाए तो उसे पूर्ण होने से कोई भी नहीं रोक सकता. यदि हम त्योहारों में बात करें तो सकट चौथ एक ऐसा व्रत है, जो साल के पहले महीने में आकर पूरे वर्ष के अन्य त्योहारों और व्रतों को शुभ कर देता है. तिलकूट चौथ का त्यौहार भगवान गणेश को समर्पित है. इस लेख में हम आपकों विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं कि, तिल कूट चौथ व्रत कब है 2023 – Tilkut Chauth Vrat Kab Hai 2023 Date Calendar India
तिल कूट चौथ 2023 व्रत कब है – Tilkut Chauth Vrat 2023 Kab Hai |
तिल कूट चौथ व्रत कब है 2023 – Tilkut Chauth Vrat Kab Hai Date Calendar India
365 दिनों में प्रत्येक माह दो चतुर्थी आती है, जिसमें एक कृष्णा पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक्ष की होती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हम संकष्टी चतुर्थी कहते है. वहीं दूसरी यानि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हम विनायक चतुर्थी कहते है. माघ मास के कृष्णा पक्ष की चतुर्थी की धार्मिक और पौराणिक मान्यता है. जिसे हम तिलकूट चौथ के नाम से जानते हैं। चलिए अब जानते है की तिल चौथ, गणेश चौथ या कहें तो तिल कूट चौथ कब है – Tilkut Chauth 2023 Vrat Kab Hai
Tilkut Chauth Vrat Kab Hai 2023 Date in Indian Calendar– साल 2023 में तिल कूट चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023 का है, जिस दिन मंगलवार का दिन है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है, जिससे सारे संकट दूर हो जाते है. आपकी मनोकामना भी पूर्ण होती है. भारतीय महिलाएं अपने पुत्रों की लम्बी आयु व खुशहाल जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं.
तिल कूट व्रत का शुभ मुहूर्त 2023 क्या है- Tilkut Chauth Vrat Shubh Muhurat 2023
इस दिन भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानी को हर लेते हैं, इसलिए ही इन्हे विघ्नहर्ता व संकटमोचन भी कहा जाता है. इस व्रत को मुहूर्त के समयानुसार ही करना चाहिए. इसलिए तिल कूट चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार हैं-
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 10 जनवरी को 8 बजकर 50 मिनट पर
- चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी को 9 बजकर 15 मिनट पर
- चंद्रोदय का समय– रात को 9 बजकर 25 मिनट पर
इसे भी पढ़े :