सूर्य और चंद्र ग्रहण 2022 में कब लगेंगे । Surya or Chandra Grahan 2022
सूर्य ग्रहण कैसे होता है आपके मन में यह सवाल आ रहा है तो हम आपको इसका सीधा जवाब देते हैं कि जब सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाए तो ऐसी स्थिति में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पूरी तरह से पहुंच नहीं पाता है जिसके कारण पृथ्वी से जवाब सूर्य को देखेंगे तो उसका एक भाग काला आपको दिखाई पड़ेगा दरअसल उस भाग को ही चंद्रमा ने ढक लिया है जिसके कारण सूर्य का आधा भाग प्रकाशित और आधा काला दिखाई पड़ रहा है उसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है I
बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी
Table of Contents
- भारत में सूर्य ग्रहण की तिथि और समय
- मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022
- सूर्य ग्रहण प्रारंभ: 11:28 AM
- सूर्य ग्रहण समाप्ति: 06:33 अपराह्न
- भारत में चंद्र ग्रहण तिथि और समय
- मंगलवार, 08 नवंबर 2022
- चंद्र ग्रहण प्रारंभ: 03:46 PM
- चंद्र ग्रहण समाप्ति: 05:12 PM
2022 में विश्व में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 सूर्यग्रहण और 2 चन्द्रग्रहण हैं।
साल 2022 में पूरे विश्व में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 सूर्यग्रहण और 2 चन्द्रग्रहण है. भारत सिर्फ 1 सूर्यग्रहण और एक चन्द्रग्रहण दिखाई देगा.
सूर्यग्रहण का तिथि व समय
खण्ड सूर्यग्रहण – दिनांक 30 अप्रैल 2022, शनिवार को खण्ड सूर्यग्रहण लगेगा जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यह सूर्यास्त पूर्व दक्षिण पैसफिक से सूदूर पश्चिम दक्षिण अमेरिका में तथा सूदूर दक्षिण अमेरिका, अन्टार्कटिका के कुछ हिस्सों में व पैसफिक क्षेत्र तथा अटलांटिक समुद्री भाग में देखा जा सकेगा. ग्रहण की कुल समयावधि 3 घंटे 53 मिनट है. यूरिर्वसल समय अनुसार खण्डसूर्यग्रहण 18:45 पर शुरू होगा व 22:38 पर तथा मध्य समय 20:45 तक रहेगा. इसका ग्रासमान 0.640 होगा.
खण्डसूर्यग्रहण – कार्तिक कृष्ण पक्ष 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण लगेगा जो भारत में दिखाई देगा. खण्डसूर्यग्रहण भारत में ग्रस्तास्त खण्डसूर्यग्रहण के रूप में दिखेगा. भारत के अतिरिक्त यह यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्यपूर्व और पश्चिम एशिया के कुछ भागों में दिखाई देगा. खण्डसूर्यग्रहण की कुल समयावधि 7 घण्टे 5 मिनट रहेगी. भारतीय संवत् 2079 शाके 1944 कार्तिक कृष्ण 30 मगंलवार (25 अक्टूबर 2022) काशी ग्रस्तास्त खण्डसूर्यग्रहण समय अनुसार इस ग्रहण का प्रारंभ सुबह 11:28 होगा और मोक्ष शाम 06:33 पर होगा वहीं मध्य समय दोपहर 04:30 एवं इसका ग्रासमान 0.8611 होगा. भारत के सूदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर यह ग्रस्तास्त खण्डसूर्यग्रहण के रूप में दिखेगा. ग्रहण का मध्य उत्तरी भाग में कुछ समय के लिए दिखाई देगा.
चन्द्रग्रहण का तिथि व समय
खग्रासचन्द्रग्रहण – दिनांक 16 मई 2022 सोमवार को चन्द्रग्रहण लगेगा जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा. खग्रासचन्द्रग्रहण यूरोप दक्षिण पश्चिम एशिया, अफ्रीका, अधिकांश उत्तर अमेरिका, पैसफिक, अटलांटिक समुद्री क्षेत्र तथा अन्टार्कटिका में दिखाई देगा. यूनिवर्सल समय अनुसार खग्रासचन्द्रग्रहण का प्रारंभ 03:29 पर तथा मोक्ष 04:54 पर होगा.
कुल समयावधि 1 घण्टा 25 मिनट रहेगी. खग्रासचन्द्रग्रहण रोम, ब्रुसेल्स, लंदन, पेरिस, चिलि, ब्राजिल, पुर्तगाल आदि क्षेत्रों में दिखेगा. खण्डचन्द्रग्रहण का प्रारंभ समय 02:24 पर होगा तथा इसका मोक्ष समय 05:55 पर होगा. इसकी समयावधि 3 घण्टे 31 होगी. यह ग्रहण टर्की, मिस्त्र, हंगरी, ग्रीस, अमेरिका आदि देशों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. ग्रहण का मध्य समय 04:11 तक रहेगा तथा ग्रासमान 1.41 होगा.
खग्रासचन्द्रग्रहण – कार्तिक शुक्ल पक्ष, मंगलवार, 08 नवम्बर 2022 को चन्द्रग्रहण होगा. भारत में इसका असर दिखाई देगा. वहीं भारत के अलावा यह ग्रहण एशिया, आस्ट्रेलिया, पैसफिक क्षेत्र, उत्तरी और मध्य अमेरिका में पूर्ण रूप से दिखाई देगा.
भारतीय समय अनुसार खग्रासचन्द्रग्रहण का प्रारंभ समय दोपहर 03:46 पर होगा, मोक्ष शाम 05:12 पर होगा. यह ग्रहण मध्य तथा दक्षिण अमेरिका में चन्द्रास्त के समय तथा चन्द्रोदय के समय मध्य आस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया, सुमात्रा, मध्य चीन, मंगोलिया, मध्य रूस में दिखेगा.
इसकी कुल समयावधि 1 घण्टा 26 मिनट होगी. यूरिर्वसल समय अनुसार खण्डचन्द्रग्रहण का प्रारंभ समय 13:38 से होगा और मोक्ष समय 18:19 पर होगा तथा मध्य समय 16:29 तक वहीं इसका ग्रासमान 1.36 पर होगा.
भारत में यह ग्रस्तोदित खग्रासचन्द्रग्रहण होगा चन्द्रोदय के समय ग्रहण लगा रहेगा. सूदूर पूर्वोत्तर भारत में खग्रासचन्द्रग्रहण का मध्य दोपहर 04:29 से अल्पदृश्यता वाला होगा. इसका मोक्ष समय सांय 05:12 पूर्वीभाग में दृश्य होगा.
सूतक विचार – हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार चन्द्रग्रहण से 9 घण्टे पूर्व तथा सूर्यग्रहण में 12 घण्टे पूर्व ग्रहण का सूतक होता है. इसमें बालक, वृद्ध और रोगी का छोड़कर अन्य लोगों को भोजन आदि नहीं करना चाहिए.
विशेष – सूर्यास्त पश्चात् इस सूर्य ग्रहण को मोक्षकाल माना जायेगा.
*ग्रहण की समयावधि भिन्न हो सकती है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
2022 में भारत में सूर्य ग्रहण कब है ?
भारत में सूर्यग्रहण मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 को है. सूर्यग्रहण का प्रारंभ समय सुबह 11:28 होगा और अंत सांय 06:33 पर होगा.
2022 में भारत में चंद्र ग्रहण कब है?
भारत में चन्द्रग्रहण मंगलवार, 08 नवंबर 2022 को है. चन्द्रग्रहण का प्रारंभ समय दोपहर 03:46 होगा और अंत सांय 05:12 पर होगा.
इसे भी पढ़े :
- विवाह मुहूर्त 2022 (1 जनवरी 2022 – 31 दिसंबर 2022) Vivah Muhurta 2022
- देवउठनी ग्यारस 2022 : महत्व, पूजा विधि और कथा | Dev Uthani Gyaras 2022 Mahatva
सूर्य ग्रहण कितनी देर के लिए होता हैं ?
सूर्य ग्रहण की वास्तविक अवधि अधिक से अधिक 11 मिनट तक होती है उससे अधिक भी हो सकता है I
FAQ’s Surya Grahan Kaise Hota Hai
Q:सूर्य ग्रहण 2022 में कितने बजे होगा?
Ans:2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और 5 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा
Q. 1 साल में कितने सूर्य ग्रहण लगते?
1 साल में दो बार सूर्य ग्रहण की घटना घटित होती है I
Q. क्या हम सूर्य ग्रहण के दौरान खाना बना सकते हैं?
Ans: सूर्य ग्रहण के समय खाना खाना वर्जित है I
Q. सूर्य ग्रहण को देखने हेतु हमें क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए?
Ans: सूर्य ग्रहण का नंगी आंखों से नहीं दिखनी चाहिए नहीं तो इसका सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ेगा आप सूर्य ग्रहण को विशेष प्रकार के बनाए गए चश्मे से ही देख सकते हैं I