Uttar PradeshNews

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म : SC/ST OBC Parman Apply

Uttar Pradesh Jaati Parman Patra SC/ST/OBC Apply Online | UP Caste Certificate Application Form 2022-2023 | यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | UP Jaati Parman Patra Form 2022-2023

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को योगी  सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है | अब उत्तर प्रदेश के रहवासी Online Portal पर जाकर स्वयं ही जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र राजस्व विभाग (Board of Revenue – BOR ), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है | उत्तर प्रदेश राज्य के लोग जो अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग (SC ,ST ,OBC ) की श्रेणी में आते हैं वह उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन सुविधा( Online facility ) का आसानी से लाभ ले सकते हैं।

UP Jaati Parman Patra Form

जाति प्रमाण पत्र केवल अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग (Uttar Pradesh SC/ST OBC Caste Certificate ) के लोगों के लिए ही जारी किया जाता है। उक्त श्रेणी के लोग ही उत्तर प्रदेश ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के लिए Online आवेदन कर सकते है | जो उत्तर प्रदेश राज्य के लोग जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो उन्हें राज्य की Official Website पर जाना होगा। जहां से उन्हें Online आवेदन Apply करना होगा। दोस्तों आज हम आपको अपने इस  लेख के जरिए बताएगी कि आप किस प्रकार उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म 2022-2023  भर सकते है। विशेष अनुरोध है कि आप हमारे लेख को शुरु से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

UP Caste Certificate 2022-2023 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़े समुदाय के सम्बंधित राज्य के नागरिको को अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है  और काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब राज्य सरकार UP Caste Certificate 2022-2023 बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रारम्भ कर दी है | यूपी  के नागरिको को अब कही जाने की ज़रूरत नहीं है | राज्य के लोगो को इस योजना के ज़रिये आसानी से जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध  कराना |

यूपी जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति , पिछड़ा वर्ग ) के लाभ

  • SC, ST, OBC Caste की श्रेणी में आने वाले उत्तर प्रदेश वासियों के लिए जाति प्रमाण पत्र महत्वपुर्ण दस्तावेज़ है।
  • जाति प्रमाण पत्र की मदद से यूपी के लोग राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल /कॉलेजोया विश्विद्यालयों आदि में प्रवेश लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • यूपी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सेसरकारी योजनाओ, सरकारी नौकरियों में छूट और आरक्षण जैसे विभिन्न यूपी सरकारी सेवाओं,शैक्षिक संस्‍थाओं में कोटा, कुछ नौकरियों में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट आदि  का लाभ उठाने में बेहद ही आवश्यक रुप से मदद करता है।
  • कॉलेज या स्कूल में कोई स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो जाति प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज माना जाता है।

UP Jaati Parman Patra ऑनलाइन फॉर्म 2022-2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2022-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इच्छुक लाभार्थी UP Jaati Parman Patra के लिए यदि ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़कर उस पर अमल करने के बाद हीआवेदन करें।

  • सबसे पहले आपकों Official Website पर विजिट करना होगा। जहां पर आपकों होम पेज मिलेगा।

sc-st-obc-parman-apply

  • होम पेज पर लॉगिन फॉर्म के ऊपर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का आपकों एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आप क्लिक करें।
  • जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर दूसरा पेज खुलेगा।जहां पर आपकों एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा |
sc-st-obc-parman-apply
  • सामने दिख रहे फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे आवेदक का नाम ,जन्मतिथि ,उम्र, लिंग जिला ,मोबाइल नंबर मेल आईडी कैप्चा कोड आदि।
  • जानकारी भरने के बाद “सुरक्षित करे “ के बटन पर क्लिक करें। पंजीकरण होने के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा |
  • उक्त OTP की को डालकर आपकों Login करना होगा |लॉगिन करने के लिए आपको वापस होम पेज पर दोबारा जाना होगा।

sc-st-obc-parman-apply

  • लॉगिन करने के बाद आपकों एक फॉर्म दिखाई देगा login Form में आपको पासवर्ड/OTP, यूज़र नाम ,सुरक्षा कोड भरना होगा | फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको “आवेदन भरे ” के विकल्प पर जाना होगा। सामने एक लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें जाति प्रमाण पत्र का विकल्प चुनें।

sc-st-obc-parman-apply

  • जाति प्रमाण पत्र हेतु Application Form खुलेगा।

sc-st-obc-parman-apply

  • फार्म के अंतर्गत मांगी गई सभी प्रकार की जानाकरी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,जनपद आदि भरे।Application Form में मांगी गई डिटेल को भरने के बाद स्केन किए कागजतों को और फोटो को अपलोड करें।
  • जिसके बाद “दर्ज करे” के बटन पर क्लिक करें।फॉर्म जमा हो जाएगा। फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लें ताकि भविष्य में उपयोग हो सके।
  • जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक MASSAGE मिलेगा।

Helpline Number

  • Email Id- ceghelpdesk@gmail.com
  • Phone Number- 0522-2304706

इसे भी देखें :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status