Newsहिंदी लोक

Rashtriya Ekta Diwas 2022: राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों मनाया जाता है?

Rashtriya Ekta Diwas 2022: राष्ट्रीय एकता दिवस 2022 किसलिए मनाया जाता है?

Rashtriya Ekta Diwas 2022 : भारत वर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत सन 2014 में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को की गई. ब्रिटिश हुकुमत के पूर्व पहले उप-प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय लोगों को एक के सूत्र में बांधे रखने के लिए विभिन्न प्रयास किए थे. जिसके कारण श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस यानी कि नेशनल यूनिटी डे के रुप में मनाती है. जागरण जोश में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत 31 अक्टूबर, 2014 को दिल्ली से की थी. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने इसका शुभारंभ किया था.

rashtriya-ekta-diwas-2022-why-is-national-unity-day-celebrated-in-hindi

रन फॉर यूनिटी का आयोजन होता

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में होता है. लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी नामक मैराथन का आयोजन होता है. आयोजन देश के विभिन्न शहरों, गांवों एवं जिलों में होता है. जिसमें  स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अन्य शैक्षणिक संस्थान, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लोग शामिल होते हैं.

एकीकरण में एक खास भूमिका थी

गौरतल है कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को करमसंद, गुजरात में हुआ था. वल्लभभाई ने वकालत छोड़कर महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े थे. पटेल ने गुजरात के बारदोली एवं खेड़ा में हुए किसान आंदोलन में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. इसी सत्याग्रह के दौरान पटेल को सरदार की उपाधि मिली थी. साल 1947-49 के दौर में भारत के 500 से अधिक रियासतों के एकीकरण में पटेल की अहम भूमिका थी.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status