News

Best 30+ रक्षाबंधन त्यौहार के बेहतरीन सन्देश | Raksha Bandhan Quotes in Hindi

श्रावण माह के अंतिम दिन की पूर्णिमा तिथि को राखी बनाई जाती है. भद्रा नक्षत्र में राखी बांधन शुभ फलदायी होता है. बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती है.

रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बेहतरीन शुभ सन्देश और शायरियाँ |
Best Messages and Quotes For the Raksha bandhan in Hindi

दाेस्ताेंरक्षाबंधनपर्व हर बहनों के लिए एक खुशनुमा दिन होता है. बड़ी नसीब वाले लोगों को ही प्यारी सी बहन का योग मिलता है. श्रावण माह के अंतिम दिन की पूर्णिमा तिथि को राखी बनाई जाती है. भद्रा नक्षत्र मेंराखीबांधन शुभ फलदायी होता है. बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे रक्षा का वचन लेती है. हम शायरियां और सुविचार लेकर आएं हैं, जिसे आप अपनी बहनों को वाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेज सकते हैं. यकिन मानिए हमारी शायरी और कोट्स आपकी प्यारी बहन के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी.

Are you searching for Best Raksha Bandhan Shayari for Brothers and Sisters in Hindi? So, this is the right place to read Happy Rakhi Shayari in Hindi for Bhai Bahen. Here, you can easily read and copy awesome Rakhi Shayari with Images.

In this post, we have shared lots of awesome Raksha Bandhan Shayari for Sisters and brothers with images. You can easily read and copy all Shayari with a simple and easy copy button. We hope that you will like this post very much.

Best quotes for Raksha bandhan in Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,इसलिए भगवान ने बहन को बनाया.

Happy raksha bandhan quotes in Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं.
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं .
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह होती है.

Happy raksha bandhan quotes in Hindi

सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी.
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है.

न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा.
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है.

raksha bandhan hindi shayari

बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.

लड़ाई भी किया करती तनिक सी बात पर जब तूँ.
ठिठोली वो मुझे तेरी नही अब भूल पाती है.
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी.
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है.

Rakhi Quotes For Army

~~देश के सिपाही की पाती बहन के नाम~~

तुम्हारे स्नेह की राखी बहन अब याद आती है.
अभी घर आ नही सकता मुझे सीमा बुलाती हे.

ठुनक कर रूठ जाना और फिर अठखेलियां करना.
नही मै भूल पाता हूँ मुझे रह रह रुलाती है.
रहे तूँ ख़ैरियत से ही सदा संसार में अपने.
लबों पर अब मिरे ये ही यहां अरदास आती है.

फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

raksha bandhan shayari for sister

यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो.
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है.

लगाये घात बैठे हैं दरिंदे आज सरहद पर.
वतन की आबरू की ही फिकर हरदम सताती है.

कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है.

Raksha Bandhan Quotes for sister

बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ

इसे भी पढ़े :

Photo of Ravi Raghuwanshi

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindiस्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindiपान का इतिहास | History of Paanमहा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayariसवाल जवाब शायरी- पढ़िएसीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डसफल लोगों की अच्छी आदतें, जानेंआलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारणआम खाने के जबरदस्त फायदेBest Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी