प्रपोज़ डे कब मनाया जाता है | Propose Day Kab Manaya Jata Hai
वैलेंटाइन वीक के नाम से हर आयु वर्ग का इंसान परिचित होता है. क्योंकि यह मोहब्बत करने वाले जोड़ों के लिए बेहद ही खास होता है. हाल ही के कुछ सालों में यह यह सप्ताह भारतीय लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय हो रहा है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और इसका आखिरी डे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है. इस वीक में कुल 8 दिन होते हैं. इन्ही में से एक दिन प्रपोज डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रपोज करते हैं. खास बात यह है कि, यह दिन वैलेंटाइन डे का दूसरा सबसे प्रमुख दिन होता है. तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते है की प्रपोज़ डे कब मनाया जाता है – Propose Day Kab Manaya Jata Hai
|
प्रपोज़ डे कब मनाया जाता है – Propose Day Kab Manaya Jata Hai
इस दिन के लिए कहा जाता है की इस दिन आप अपनी प्रेमिका या प्रेयसी को अपने प्यार का इज़हार कर उसके मन की बात जान सकते हैं. इस दिन कोई भी नाराज नहीं होता क्योंकि यह दिन बना ही प्रोपोज़ करने के लिए है.
Propose Day Kab Hota Hai- वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, 7 फरवरी को रोज डे से होती है और इसमें दूसरा नंबर आता है प्रपोज़ डे का, जिस हिसाब से प्रपोज़ डे 8 फरवरी को मनाया जाता है.
प्रपोज़ डे पर क्या करें – Propose Day Par Kya Kare
प्रपोज़ डे पर प्यार करने वाले एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते है. यदि आप प्रपोज़ डे पर आप ऐसा कुछ करने जा रहे है तो इसके लिए बहुत सारे तरीके है, जिसमे कुछ लोग ग्रीटिंग कार्ड के साथ प्रोपोज़ करते है तो कुछ लोग गाना गाकर प्रपोज़ करते है इसके अलावा आप शायरी सुनकर, कुछ गिफ्ट देकर प्रपोज़ करते है.
आज के समय में प्यार का इज़हार खाली हाथ नहीं करे और अपने दोस्त के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर लेकर जाए. इसके अलावा आप अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाए और अपने साथी की पसंद के कपडे़ पहने और इस इस दिन ऐसे जगह जाए जो आप दोनों को पसंद हो.
प्रपोज़ डे के अलावा इस वैलेंटाइन वीक में रोज़ डे, चॉकलेट डे, टैडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी में वैलेंटाइन डे आता है.