Newsभैंरट

घर पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि | Homemade Pizza Recipe In Hindi

घर पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि (Pizza banane ki vidhi  (recipe) or how to make homemade pizza in hindi) (Microwave, Tawa bread cheese, Base)

पिज़्ज़ा एक इटालियन फ़ूड है, लेकिन यह आज पूरे विश्व में खाया व पसंद किया जाता है, जिससे हमारा भारत देश भी अछुता नहीं है. वर्तमान समय में पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही भारतीय लोगों के मुहं में पानी आ जाता है, खासकर बच्चे इसे बेहद ही अधिक पसंद करते है. वैसे तो pizza बाज़ार में सुलभता से मिल जाता है, लेकिन इसके खाने के लिए हमारी जेब फट जाती है.मार्केट में कम मूल्य के भी पिज़्ज़ा मिल जाता है, लेकिन उसमें अच्छी गुणवत्ता का फ़ूड नहीं मिलता है, और कम रुपयों के लिए अपनी सेहत से खिलवाड़ करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

घर में पिज़्ज़ा बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी

पिज़्ज़ा जंक फ़ूड होता है, जिसे प्रतिदिन खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है, कारण इसमें मैदे व चीज का अधिक प्रयोग होता है, यह खाने में बेहद ही हैवी भी होता है तथा हमारे पाचनतंत्र को नुकसान पहुंचाता है. मार्केट में खर्च करने से अच्छा है, हम इसे घर पर बनाकर खाएं व खिलाएं. घर में पिज़्ज़ा बनाना बहुत आसन होता है व बहुत स्वादिष्ट भी होता है. मैं आज आपको 2 तरह का पिज़्ज़ा बनाना सिखाते हैं, ब्रेड पिज़्ज़ा व नार्मल पिज़्ज़ा. हम आज आपको  पोस्ट के जरिए पिज़्ज़ा को माइक्रोवेव व गैस दोनों में बनाना बताएंगे.

pizza-banane-ki-vidhi-hindi

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने का तरीका (Bread Pizza Recipe) –

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाना बेहद ही आसान और झटपट बनकर तैयार होने वाली रेसिपी है, नार्मल पिज़्ज़ा से ज्यादा जल्दी बनती है व स्वास्थ को नुकसान भी नहीं होता है.

मात्रा 4 लोगों के लिए

तैयारी का समय – 15 min

बनाने का समय – 15 min

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री –

नीचे दी गई तालिका में आपको ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री बताई गई है.

सामग्री का नाम मात्रा
ब्रेड 10 pc
सूजी 1 कटोरी
दूध 1 कप
शिमला मिर्च ½ कप बारीक़ कटी
प्याज ½ कप बारीक़ कटी
हरी मिर्च 1 tsp बारीक़ कटी
स्वीट कॉर्न 2 tbsp उबले हुए
टमाटर 2 tbsp बारीक़ कटे
पत्ता गोभी ½ कप बारीक़ कटी
काली मिर्च 2 tsp
नमक स्वादानुसार
घी 2 tsp
मोजरेला चीज 1 कप किसा हुआ
टमाटर सॉस 2 tbsp

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि (Bread Pizza banane ki Vidhi)–

  1. दोस्तों सबसे पहले आप एक बाउल में सूजी व दूध मिलाकर रख दें, सूजी अच्छी तरह भीग जाये उतना दूध डालें. इसे 15 min के लिए रख दें.
  2. जिसके बाद इसमें बारीक़ शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, पत्ता गोभी, हरी मिर्ची,स्वीट कॉर्न, नमक, काली मिर्च डाल कर अच्छे से मिलाएं.
  3. अब आप 3-4 ब्रेड (आप यहाँ ब्राउन ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते है) की किनारी निकाल कर उसके उपर इस मिश्रण को फैलाएं, उपर से चीज डालें.
  4. माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 min pre हीट करें, अब माइक्रोवेव के तवे में ही घी फैलाएं उस पर ये ब्रेड रखे, अब इसे 10 min के लिए माइक्रोवेव करें.
  5. अब निकाल कर त्रिकोण शेप में काटें और सॉस के साथ गर्म सर्व करें. हैं ना बेहद ही आसान….

pizza-banane-ki-vidhi-hindi

पिज़्ज़ा बनाने का तरीका (Pizza Base Recipe)–

दोस्तों अब हम आपको पिज़्ज़ा बनाने का तरीका गैस व ओवन दोनों प्रकार से बताने जा रहे हैं. पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसका बेस बनाना या मार्केट से लाना होगा. यदि आप बेहद ही कम समय पिज़्ज़ा बनाना चाहते है, तो पिज़्ज़ा का बेस बाजार से खरीदकर ला सकते है.

मात्रा 4 लोगों के लिए

तैयारी का समय – 15 min

बनाने का समय – 15 min

पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री –

नीचे दी गई तालिका में आपको पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री बताई गई है.

सामग्री का नाम मात्रा
पिज़्ज़ा बेस 2
शेजवान सॉस ½ कप
टमाटर सॉस ½ कप
शिमला मिर्च ½ कप बारीक़ कटी
पत्ता गोभी 1 कप बारीक़ कटी
प्याज ¾ कप पतले लच्छेदार
स्वीट कॉर्न ½ कप उबले हुए
काली मिर्च 2 tsp
नमक स्वादानुसार
चिली फलैक्स 1 tsp
मोजरेला चीज 1 कप
तेल 2 tbsp
पनीर ½ कप किसा हुआ
निम्बू का रस 2 tsp

तवे पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि ( Tawa per Pizza banane ki vidhi) –

  1. दोस्तों सबसे पहले एक कड़ाई में तेल गर्म करें, जिसके बाद उसमें प्याज डालें, 1 min बाद पत्ता गोभी, शिलमा मिर्च डालें.
  2. अब आप तेज आंच पर पकने दें, 1-2 min बाद स्वीट कॉर्न, काली मिर्च, नमक डालें.
  3. अब इसमें 1 tsp शेजवान सॉस, 2 चम्मच टमाटर सॉस, 1 tsp चिली फलैक्स मिलाएं.
  4. अब मोटा तवा गर्म करें, ब्रश की सहायता से आयल लगा लें.
  5. अब उस पर पिज़्ज़ा बेस को रखें व ½ min सिकने दें, अब इसमें बनाइ गई सब्जियों का मिश्रण फैलाएं, उपर से ढेर साला चीज व पनीर डालें.
  6. इसे ढककर ½ से 1 min मध्यम आंच पर पकाएं. इसे इतना बस पकाना है कि चीज पिघल जाये.
  7. अब प्लेट में निकालें, चार हिस्सों में काटें व सॉस के साथ सर्व करें.

टिप – इस सब्जियों के मिश्रण को आप पिज़्ज़ा बेस के अलावा ब्रेड में भी फैला सकते है, जिससे ये ब्रेड पिज़्ज़ा बन जायेगा.

pizza-banane-ki-vidhi-hindi

माइक्रोवेव पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि (Microvave pizza Recipe ) –

  1. दोस्तों आप एक बाउल में प्याज, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, स्वीट कॉर्न, नमक, निम्बू का रस, काली मिर्च, चिली फलैक्स मिलाएं.
  2. अब आप पिज़्ज़ा बेस में सबसे पहले शेजवान सॉस अच्छे से फैलाएं.
  3. जिसके बाद इसमें उपर से सब्जियों का मिश्रण फैलाएं.
  4. इसमें उपर से चीज व पनीर फैलाएं.
  5. अब माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 min pre हीट करें, अब इसमें पिज़्ज़ा को रखें और 8-10 min तक माइक्रोवेव करें.
  6. अब इसे निकालें व 4 पीस में काटकर गरमागरम टमाटर सौस के साथ सर्व करें.

 पिज़्ज़ा पोप्स बनाने की रेसिपी (Pizza pop recipe)

आप पिज़्ज़ा बेस को किसी गोल ढक्कन की सहायता से छोटे छोटे गोल शेप में काट लें, अब इसमें सब्जियां फैलाकर सेक लें. इन्हें निकालकर बीच में से आइसक्रीम वाली स्टिक लगा सकते हैं. यह पिज़्ज़ा पोप्स बच्चों को बेहद पसंद आते है.

फोल्डिंग पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री –

सामग्री का नाम मात्रा
मैदा 4 tbsp
शेजवान सॉस ½ कप
टमाटर सॉस ½ कप
शिमला मिर्च ½ कप बारीक़ कटी
पत्ता गोभी 1 कप बारीक़ कटी
प्याज ¾ कप पतले लच्छेदार
स्वीट कॉर्न ½ कप उबले हुए
काली मिर्च 2 tsp
नमक स्वादानुसार
चिली फलैक्स 1 tsp
मोजरेला चीज 1 कप
तेल 1 tbsp

फोल्डेड पीज़ा बनाने की विधि –

  1. सबसे पहले मैदा में थोडा सा नमक डालकर, हल्का मोयन लगाकर नर्म आटा गूथ लें.
  2. इसे गिले कपड़े से ढककर 10-15 रख दें.
  3. अब उपर बताई गई विधि अनुसार सभी सब्जियों का मसाला तैयार कर लें.
  4. अब मैदा की बड़ी लोई लेकर बड़ा गोल ½ इंच मोटा बेल लें.
  5. इसके छोटे छोटे गोल शेप काट लें.
  6. माइक्रोवेव को 5 min pre हीट कर लें.
  7. माइक्रोवेव की ट्रे लें उस पर ये मैदा की गोल शेप रखें, उसमें शेजवान सौस फैलाएं|उपर से बीच में सब्जियां का मिश्रण रखें, थोडा सा चीज डालें.
  8. इसे बीच से फोल्ड कर दें, उपर से सब में आयल की ब्रशिंग करें.
  9. माइक्रोवेव पर 10 min तक ओवन मोड में रखें.
  10. निकाल कर गरमागरम सर्व करें.

आप पिज़्ज़ा की ये रेसिपी आज ही अपने घर में बनायें, बच्चों की बर्थडे पार्टी हो, या आपकी किटी पार्टी ये हमेशा अच्छी लगती है. आप बनायें और इनकी फोटो हमारे साथ शेयर करें.

पिज़्ज़ा घर पर किन-किन तरीके से बना सकते है?

पिज़्ज़ा घर पर आसानी से बनाया जा सकता है, इसे माइक्रोवेव, तवा या कढ़ाई किसी में भी बनाया जा सकता है.

पिज़्ज़ा के लिए जरुरी सामान क्या है?

पिज़्ज़ा के लिए सबसे जरुरी, उसका बेस, रेड चिली चटनी, चीज, कुछ सब्जी (प्याज, टमाटर, स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च), इटालियन मसाले.

पिज़्ज़ा कहाँ की डिश है?

पिज़्ज़ा मुख्यरूप से इटली की डिश है.

अन्य पढ़े:

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी