नए मोबाइल के फैन्स के लिए खुशखबरी है. भारत में जल्द ही OnePlus Nord CE 5G और OnePlus Nord 2 (आधिकारिक नाम नहीं) फोन लॉन्च हो सकते हैं. दोनों मोबाइल फोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वेबसाइट पर देखा जा सकता है, जो भारत में वनप्लस के एक और लॉन्च की ओर इशारा करता है.
हालांकि दोनों फोन को कोडनेम द्वारा रेफर किया जा रहा है, इसलिए OnePlus अभी भी आश्चर्यचकित कर सकता है. OnePlus Nord CE 5G को OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे OnePlus ने भारत में लॉन्च नहीं किया गया था.
OnePlus नॉर्ड 2 को OnePlus Nord का दूसरा सक्सेसर कहा जा सकता है, जिसे मोबाइल कंपनी ने साल 2020, जुलाई में भारत में लॉन्च किया था. अब तक OnePlus ने किसी भी फोन के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
टिप्सटर के मुकुल शर्मा ने वनप्लस के दो मॉडल – EB2101 और DN2101 के लिए BIS लिस्टिंग की स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है. टिपस्टर के अनुसार, OnePlus EBBA मॉडल नंबर EB2101 का कोडनेम है, जबकि OnePlus Denniz मॉडल नंबर DN2101 का कोडनेम है.
इतना ही नहीं, OnePlus EBBA कोडनेम को OnePlus Nord N10 5G का सक्सेस मॉडल कहा जा रहा है, जबकि OnePlus Denniz को OnePlus Nord 2 का कोडनेम कहा जा रहा है. BIS लिस्टिंग से पता चलता है कि यह दोनों फोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाले है.
OnePlus Nord N10 5G को साल 2020, अक्टूबर में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था.साल 2021, जनवरी में उत्तरी अमेरिका में उपलब्ध कराया गया. हालांकि यह बजट फ्रेंडली फोन भारत में अपनी जगह नहीं बना पाई. दूसरी ओर OnePlus ने जुलाई 2020 में वनप्लस नॉर्ड के रूप में भारत में एक बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च किया.
बीते कुछ दिनों पूर्व अफवाह थी कि OnePlus Nord N10 5G के सक्सेसर को OnePlus Nord N1 5G कहा जा रहा था. मोबाइल की जानकारी साझा करने वाली वेबसाइटों द्वारा एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसे OnePlus Nord CE 5G कहा जाएगा.
मोबाइल फोन से संबंधित कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई. मार्च 2021 में यह बताया गया था कि OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर एक ही डिजाइन का होगा और यह पंच होल कटआउट के साथ आएगा. यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 mm हेडफोन जैक हो सकते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Nord 2 में MediaTek Dimensity 1200 SoC हो सकता है.
इसे भी पढ़े :