Newsहिंदी लोक

नए साल के लिए बेहतरीन संकल्प | 51+ New Year Resolution in Hindi

नए साल के लिए बेहतरीन संकल्प | 51+ New Year Resolution in Hindi

New Year Resolution in Hindi: नमस्कार दोस्तों, नूतन वर्ष आने में कुछ ही दिन शेष है। सभी लोग नए वर्ष का स्वागत उनके अंदाज में करते है। कुछ लोग नए वर्ष की शुरुआत नए-नए संकल्पों के साथ करते है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने अपने नए वर्ष के लिए अपने संकल्प तैयार किए होंगे और उस पर अमल भी करते आ रहे होंगे।

हम में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे, जिन्हें यह नहीं समझ में आ रहा होगा कि वह आखिर नए वर्ष की शुरुआत किन-किन संकल्पों के साथ करें? आज का हमारा यह रोचक पोस्ट उन सभी लोगों के लिए बेहद ही मददगार साबित होने वाला है। जो लोग नए वर्ष के लिए संकल्प लेना या जानना चाहते हैं।

new-year-resolution-in-hindi
New Year Resolution in Hindi

भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग अपने कार्य के अनुसार संकल्प लेना पसंद करते है। तो आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में आपको नए वर्ष के लिए संकल्प पढ़ने और समझने को मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको अलग-अलग क्षेत्रों जैसे व्यापार शिक्षा इत्यादि के लिए भी संकल्प जानने को मिलेंगे। तो चलिए देर ना करते हुए शुरू करते हैं और आर्टिकल के जरिए जानते हैं नए वर्ष के लिए कुछ नए संकल्प –

हमें संकल्प क्यों लेना चाहिए?

दोस्तों पोस्ट का इंट्रो पढ़ने के बाद आप में से कई लोगों के दिमाग में सवाल कुलबुला रहा होगा कि, आखिर हम संकल्प क्यों लें?, हम बिना संकल्प के भी तो अपने दैनिक जीवन को पूर्व की भांति जी सकते है। तो आपके दिमाग पर जमीं धूल को हटाने के लिए बता दें कि, हम सभी को प्रतिवर्ष अपने संकल्पों को दोहराना चाहिए। इससे आपको यह याद रहेगा कि आपको इस वर्ष क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य करना है और किस तरीके से उसे संपन्न करना है।

हम सभी को बुरी आदतों को छोड़ने के लिए और अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारने के लिए भी संकल्प लेना चाहिए। संकल्प लेने का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि आप संकल्प ले लें और कुछ दिन बाद उसे भूल जाएं। संकल्प लेने के बाद यदि आप उस पर अमल नहीं करते तो आप सभी लोगों के संकल्प लेना व्यर्थ यानी कि बेमतलब सबित होगा।

संकल्प लेना आसान नहीं होता हालांकि कुछ लोगों को या आसान लगेगा। क्योंकि वह लोग इस पर अमल तो करते नहीं और प्रतिवर्ष जोश में आकर संकल्प ले लेते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

यदि आप एक सक्सेस व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको अपने संकल्प पर अमल करना होगा और अपने संकल्प को लेकर हमेशा तत्पर रहना होगा। ऐसा करके ही आप अपने जीवन में सक्सेस हो पाएंगे।

new-year-resolution-in-hindi
New Year Resolution in Hindi

नव वर्ष के संकल्प (New Year Resolution in Hindi)

अंग्रेजी कैलेंडर के नवीन वर्ष 2023 के लिए संकल्पों की सूची नीचे निम्न रुप से दर्शाई गई है। आप इन सब बातों पर अमल करके और संकल्प धारण करके जीवन की बहुत सी गलतियों को सुधार सकते हैं। तो आइए जानते हैं 2023 के लिए संकल्प:

  • हमें अपने जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए और मुस्कुराते रहना चाहिए, जीवन का हर एक पल कितना भी कठिन क्यों न हो, हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए।
  • हम सभी को अपने आप पर दूसरों से ज्यादा कॉन्फिडेंट होना चाहिए। हम खुद पर जितने ज्यादा कॉन्फिडेंट होंगे, हमारा काम उतना ही जल्दी होगा और सक्सेस भी होगा।
  • बड़े और बुजुर्गों का आदर करना हमारे संकल्प की अहम भूमिका होनी चाहिए। क्योंकि बड़े और बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे आधे से ज्यादा दुख कट जाते हैं।
  • अपने पास्ट के विषय में सोच कर चिंता ना करें। बल्कि अपने प्रजेंट को सुधारें और फ्यूचर के विषय में सोचें।
  • हमारे जीवन में जो कुछ भी हो रहा हो, उनकी एक सूची बनाएं और अच्छी बातों को दोहराते रहें।
  • अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा अग्रसर रहें और लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए मेहनत करें।
  • आपसे जब कभी भी गलती हो, आप उसे स्वीकार करें और उसे जल्द से जल्द सुधारने का प्रयास करें।
  • अपने गुस्से, चिंता, ईर्ष्या, लालच और अहंकार को छोड़ कर के सज्जन की तरह लोगों से व्यवहार करें। एक जेंटलमैन लोगों के ऊपर काफी अच्छा प्रभाव डालता है, इसलिए आपको एक जेंटलमैन की तरफ बनकर रहना चाहिए।
  • दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखें और गलती किसी से भी हुई हो या वह आपका दोस्त हो भाई हो, बहन हो या फिर कोई अजनबी उसे माफ करना सीखें।
  • आप सभी लोग अपने नेगेटिव थिंग्स से कोसों दूर जाएं और हमेशा पॉजिटिव थिंकिंग इसके साथ अपने जीवन को शुरू करें। क्योंकि पॉजिटिव थिंकिंग आपके पूरे जीवन को बदल सकता है।
  • यदि आप किसी जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो हमारी सलाह यही होगी कि आप अपने शौक को पाने के लिए भी इस वर्ष संकल्प लें और मेहनत को और भी ज्यादा बढ़ाएं और कड़ी से कड़ी मेहनत करके अपने उस लक्ष्य को प्राप्त करें, जिसकी आपको चाहत है।
  • यदि आप एक शिक्षक हैं तो आपको जरूरतमंद और गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाना चाहिए और जब वह बच्चा बड़ा होगा और किसी अच्छे पद पर कार्यरत होगा तो वह सदैव आपकी पढ़ाई करेगा और उसकी दुआएं आप को अमर बना देंगे।
  • जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा धार्मिक बुक्स पढ़ें।
  • अपनी बुरी आदतों को छोड़ दें जैसे कि धूम्रपान करना, शराब पीना इत्यादि।

विद्यार्थियों के लिए नव वर्ष 2023 के लिए संकल्प

  • प्रतिदिन पढ़ने का निर्धारित समय बनाए और पढ़ाई करते समय किसी भी गैजेट्स का यूज ना करें। यदि आप पढ़ाई प्रतिदिन करने के लिए संकल्प लेते हैं और उस पर अमल करते हैं तो लगभग 1 महीने के बाद आप का मन पढ़ाई में भी लगने लगेगा और आप काफी अच्छा ग्रो कर पाएंगे।
  • आपको प्रतिदिन अपनी कक्षाओं में प्रजेंट होना चाहिए ताकि अध्यापक क्या पढ़ा रहे हैं। इसके विषय में आपको जानकारी हो और पढ़ाई के समय यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई डाउट होता है तो अध्यापक से उसे अवश्य क्लियर करें, वरना आप सभी लोगों का डाउट बहुत ही बड़ा कंफ्यूजन हो जाएगा और आप एग्जाम में बहुत सारी गलतियां करेंगे।
  • आपको पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलना कूदना भी चाहिए और आपको खेलने के लिए गैजेट्स का यूज नहीं करना है। बल्कि घर से बाहर निकल कर किसी मानसिक या फिर सारी खेल को खेलना है और इसके लिए आपको समय निर्धारित करना होगा।
  • विद्यार्थियों को को नियमित रूप से व्यायाम भी करना चाहिए, जिससे कि हम खुद को फिट रख सके और अपने अच्छे से अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर सके।
new-year-resolution-in-hindi
New Year Resolution in Hindi

खुद को स्वस्थ करने के लिए नव वर्ष 2023 के लिए संकल्प

  • हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए समय पर सोना और समय पर उठने के लिए संकल्प लेना चाहिए।
  • भोजन करने का समय भी निर्धारित करना चाहिए और भोजन करने की मात्रा भी निर्धारित करनी चाहिए।
  • हम सभी को हमेशा नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए और व्यायाम के साथ-साथ खानपान में डाइट्स भी यूज करने चाहिए।
  • आप सभी को जीवन रक्षक दबाएं एवं उपयोगी चीजों को समय-समय पर लेने का संकल्प करना चाहिए और याद रहे चीजें यदि घरेलू उपचार की हो तो और भी बेहतर होगा।
  • अपने प्रतिदिन के सभी कामों के लिए आप सभी लोगों को समय निर्धारित करना चाहिए और उन सभी कामों को समय-समय पर करना चाहिए।

नव वर्ष 2023 के लिए कुछ नया सीखने का संकल्प

आप सभी को वर्ष 2023 में कुछ नया सीखने के लिए भी संकल्प लेना चाहिए और आप जब भी खाली हो तो इनमे से किसी एक संकल्प को पूरा करें, जिस की सूची नीचे निम्नलिखित है:

  • अपने खाली समय में अलग-अलग भाषाओं का अध्ययन करें।
  • टाइपिंग सीखने के लिए जागरूक हो।
  • यदि आपको म्यूजिक में इंटरेस्ट है तो आप म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखे।
  • संगीत सीखना भी अपने आप में एक कला है और यदि आपको संगीत में इंटरेस्ट है तो संगीत सीखे।
  • नृत्य कला बहुत ही अच्छी होती है तो यदि आपको इंटरेस्ट हो और आपको समय मिले तो नृत्य अवश्य सीखे।
  • अपने बोलने और समझने की क्षमता का विकास करें।
  • किताबों को ज्यादा से ज्यादा पढ़े।
  • कार या फिर बाइक चलाना सीखे।

निष्कर्ष

मित्रों हमें पूरा विश्वास है कि, आप सभी को हमारे द्वारा लिखा गया वर्ष 2023 के लिए नए संकल्प पर यह बेहतरीन आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया या आर्टिकल वास्तव में पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया मंच पर साझा करना बिल्कुल भी ना भूल है।

यदि आपको हमारे इस आर्टिकल नए साल के लिए बेहतरीन संकल्प (New Year Resolution in Hindi) को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं। हमें आपके मूल्यवाल प्रश्नों का उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी।

यह भी पढ़े : 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status