News

दादा का उपचार करने जा रहा पौता सड़क दुर्घटना में घायल

नागदा। गांव भाटीसुड़ा से दादा का उपचार कराने आ रहे एक पौते को एक वाहन ट्राले ने टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में दादा व पौता घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए चौधरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से पौते को गंभीर हालात में उज्जैन में रैफर किया गया है।

जबकि दादा का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4:30 बजे पौता धर्मेंद्र पिता लालजी चौधरी उम्र 22 वर्ष अपने दादा नागु पिता कचरु उम्र 80 वर्ष अपनी मोटर सायकल से नागदा दादा का उपचार कराने आ रहा था।

इसी दौरान दुर्गापुरा के समीप पारदी रोड पर सामने से आ रहे एक ट्राले आरजे 09 जीडी 1122 ने टक्कर मार दी। बिरलाग्राम पुलिस ने धर्मेंद्र की भाई की रिपोर्ट पर ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्राला जब्त कर लिया।

दादा का उपचार करने जा रहा पौता सड़क दुर्घटना में घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर

उज्जैन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन  

नागदा. वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर सोमवार यानी 15 फरवरी 2021 को नागदा के आंगनवाड़ी केंद्र पर ताले लटके रहेंंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उक्त मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यकालय का घेराव कर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन कंरेगी।

जिसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। आंदोलन संभागीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा किया जाएगा। सहायिका संघ के संभाग अध्यक्ष रामलाल पंड्या ने बताया कि कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन 18 हजार व सहियका को 9 हजार रु प्रति माह दिया जाए।

आंदोलन को सफल बनाने में निर्मला गोस्वामी, धापुबाई, कौशल्या चतुर्वेदी, तूफान शर्मा, मंजु गुर्जर, संगीता राठौर, अनिसा बी, गूंजन, माया जोशी, कविता विश्वकर्मा, स्नेहलता पंड्या, स्नेहलता श्रीवास्तव, संगीता  पंड्या, सुनिता विश्वकर्मा, पूजा पांचाल आदि जुटे हुए है।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status