अशासकीय शाला संगठन कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जताया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश सरकार की गलत शिक्षा नीतियों के विरोध में मध्यप्रदेश के सभी अशासकीय शाला संगठन के कार्यकर्ताओ ने भोपाल में आंदोलन किया । जिसमें नागदा क्षेत्र से प्राइवेट स्कूल के संगठन सदस्यों ने भी भोपाल जाकर आंदोलन में भाग लिया।
जहां पर संगठन के आंदोलन को रोकने के लिए शिवराज सरकार ने भारी पुलिस बल एवं एसटीएफ के हथियारबन्द जवानों को तैनात कर दिया। समाचार प्राप्ति तक प्रदेश सरकार ने संगठन के 11 सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए मंत्रालय बुलाया है, जिन्हे पुलिस के वाहन में ले जाया गया।
इसे भी पढ़े : नाभि पर हल्दी लगाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ
इस अवसर पर भोपाल में नागदा से डी. के. चौधरी, सुनील कुमार भावे, सर्वेशसिंह कुशवाह, शैलेन्द्र त्रिवेदी, गणेश पाटीदार, हरेंद्रसिंह देवड़ा, ईश्वर धाकड़, दिलीप आँजणा, धर्मेंद्र सिंह जादव, विजेंद्रसिंह नारावन आदि ने हिस्सा लिया ।
Newsmug App: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप