नागदा न्यूज। हिन्दू नव संवत्सर (गुड़ी पड़वा) मंगलवार से प्रारंभ होगा। कोरोना के चलते इस वर्ष भी कोई सामूहिक आयोजन किसी भी हिन्दू संगठन द्वारा नहीं किए जाएंगे। लेकिन समस्त हिन्दू संगठनों ने समाज से अनुरोध किया हैं कि, वह घर में रहकर नव वर्ष बनाए।
सुबह नीम व मिश्री का सेवन करें घर आंगन में साज सज्जा करें। हिन्दू जागरण मंच, विहिप आदि संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएगे और शाम घर में दीपक प्रज्वलित करेगें। हिन्दू नव वर्ष से चैत्र नवरात्री भी प्रारंभ होगी। नवरात्री को लेकर शहर के माता मंदिर चंबल तट स्थित मां चामुंडा माता मंदिर पर आकर्षण विद्युत सजावट कि गई है। हालांकि लॉकडाउन की गाईड लाइन के चलते इस वर्ष भी यहां पर भक्तों का मेला नहीं लगेगा।
हिन्दू नव संवत्सर (गुड़ी पड़वा) के पोस्टर यहाँ से डाउन लोड कर सकते हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
बैसाखी (Vaisakhi)
बैसाखी, वासाखी या वैसाखी पंजाब में मनाया जाने वाला त्यौहार है, जो सिख समुदाय द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. यह आयोजन खालसा की स्थापना के उपलक्ष्य में किया गया है. 10 वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह, ने वर्ष 1699 में पंथ खालसा की नींव रखी थी.
इसे भी पढ़े :