प्रारूप पर आपत्ति, सुझाव पर सुनवाई 18 को उज्जैन में होनी है
नागदा। संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा बनाए गए नागदा विकास योजना 2035 (प्रारूप) को जारी कर शहर के नागरिकों से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे।
शहर विकास के प्रारूप का अध्ययन करने के उपरांत शहर के लगभग 80 जागरूक नागरिकों ने अपने सुझाव एवं आपत्तियाॅं विभाग को प्रस्तुत की है। उक्त आपत्तियों एवं सुझाव पर 18 मार्च 2021 को उज्जैन के बृहस्पती भवन में सुनवाई की जाऐगी।
उक्त मामले में आपत्तिकर्ता एवं सुझाव प्रदान करने वाले नागरिकों ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि विभाग को नागदा विकास के प्रारूप पर सुनवाई नागदा में ही आहुत की जाना चाहिए जिससे की अधिक से अधिक लोग इसमें सम्मिलित हो सके। क्योंकि उज्जैन नागदा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वर्तमान में महामारी के दौर में आवागमन के भी साधन सुविधानुसार उपलब्ध नहंी है। ऐसे में नागदा प्रारूप पर शहर में सुनवाई आमंत्रित किए जाने की मांग की गई है।
विभाग के अधिकारियों पहुॅंचे नागदा
शहर विकास परियोजना 2035 के संबंध में सुझाव एवं आपत्ति करने वाले जागरूक नागरिकों को विभाग के अधिकारीयों ने नगर पालिका कार्यालय नागदा में उपस्थित होकर उज्जैन में सुनवाई किए जाने संबंधी पत्र सौंपा है। मामले में हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए शहर के जागरूक नागरिक अवधेश भटनागर, विरेन्द्र गुर्जर व अन्य ने कहा कि विभाग द्वारा जारी प्रारूप पर उनके द्वारा सुझाव एवं आपत्ति प्रस्तुत की गई थी।
जिसके संबंध में 18 मार्च को उज्जैन में सुनवाई किए जाने संबंध पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग को नागदा विकास प्रारूप के संबंध में नागदा में सुनवाई करना चाहिए जिससे की आम नागरिकों को भी इस बता का पता चल सकेगा कि नगर विकास के संबंध में प्रारूप एवं पश्चात विकास योजना पर कार्य किया जाएगा।
साथ ही उज्जैन में सुनवाई होने से ज्यादातर लोग उज्जैन जाने में असमर्थ होंगे क्योंकि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है तथा एक बार पुनः यह जिला मुख्यालय पर पैर पसार रहा है। साथ ही आवागमन के साधन भी सरलता से उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। ऐसे में प्रारूप पर सुनवाई नागदा में ही किए जाने की मांग एक दर्जन से अधिक सुझाव एवं आपत्तिकर्ताओं ने की है। साथ ही इस बात से लिखित में भी अधिकारियों को अवगत कराया है।
इसे भी पढ़े :
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ व महाद्वीप यज्ञ का आयोजन हुआ
- देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है : हिन्दू जागरण मंच
- ग्रेसिम उद्योग में बड़ा हादसा टला, मशीन में लगी आग
- 12 वीं के बाद क्या करें – उच्च शिक्षा या नौकरी
- अंतर्राज्यीय गिरोह की तलाश में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नागदा में दी दबिश
- इनरव्हील क्लब ने की गौ सेवा
- छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।