नागदा में तिरंगा यात्रा काे लेकर हुई बैठक

Nagda News.गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा काे लेकर रविवार को रेलवे काॅलाेनी स्थित मनकामनेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम संयाेजक भवानसिंह देवड़ा के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में तिरंगा यात्रा की रुपरेखा बनाई गई। तिरंगा यात्रा 26 जनवरी काे सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन प्रांगण से प्रारंभ होगी।

Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।

जाे नगर के प्रमुख मार्ग एमजी राेड, दीनदयाल चाैक, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, नपा कम्युनिटी हाॅल, गुर्जर माेहल्ला, रतलाम फाटक, गवर्नमेंट काॅलाेनी, बिरलाग्राम हाेकर बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हाेगी।

nagda-news-meeting-on-tri-color-visit-concluded-in-nagda
तिरंगा यात्रा के दौरान बैठक में उपस्थित लोग।

बैठक में पुष्पेंद्र साेलंकी, त्रिलाेक प्रजापत, शुभम पाेरवाल, राहुल जैन, जनक पुराेहित, मिलन चाैरसिया, निलेश प्रजापत, महेंद्र ऊंचेनिया, गाेलू यादव, लखन गुर्जर, मनीष जायसवाल, मेहरा, लखन टटावत, शुभम ठाकुर, प्रतीक रघुवंशी, आयुष रघुवंशी, मुकेश भाटी, राेहन प्रजापत, गाैतम लश्करी, राहुल गढ़वाल, राकेश जिंदल, नन्हा परमार, अंकित साेलंकी, राधा रमण, हेमंत चाैरसिया आदि माैजूद थे।

Nagda News. विद्या नगर में पत्नी पर प्राणघात हमला करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार