सड़क दुर्घटना में ग्राम पंचायत सचिव की मौत बेटा व मां घायल
Nagda News. परिजन के यहां मोसर के कार्यक्रम में जा रहा है ग्राम पंचायत सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसका बेटा व मां घायल हो गए। दुर्घटना रतलाम जिले नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबरोदा के समीप पुलिया पर हुई।
मिली जानकारी के बुधवार सुबह खाचरोद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिरियाखेड़ी के सचिव 35 वर्षीय महेश पिता पाटीदार भरतलाल पाटीदार निवासी ग्राम घिनोदा ( खाचरोद) अपनी मां सज्जनबाई उम्र 55वर्ष व बेटे रिधव उम्र 6 वर्ष के साथ अपनी कार से घिनोदा से रतलाम जिले के ग्राम घोसवास में किसी रिश्तेदार के यहां पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
Nagda News : कलेक्टर के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील
ग्राम बरबोदना के पास भेड़े लेकर चल रहे एक चरवाह के पास कार पहुंचने पर चरवाह को लगा कि कार उसपर आ रही है। वह हाथ मे ली बड़ी लाठी लिए बचने के लिए पीछे पलटा, लाठी भी साथ में घूमी तो कार चालक महेश को लगा कि लाठी उसकी तरफ आ रही है। महेश ने कार मोड़ने का प्रयास किया तो सन्तुलन बिगड़ने से कार पुलिया से टकरा कर नीचे उतर गई।
कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महेश, उनकी मां व बेटा घायल हो गए। महेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। खबर मिलते ही खाचरौद व घिनोदा एवं आसपास के कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ व पाटीदार समाज के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।