हिंदी लोक

महाकाल की दीवानी शायरी {2024} | Mahakal Ki Diwani Shayari

मध्य प्रदेश के उज्जैन के राजा महाकाल की महिमा से पूरी दुनिया परिचित है। 12 ज्योर्तिलिंग में विख्यात मंदिर की रोचकता से हर शिव भक्त परिचित है।

महाकाल की दीवानी शायरी {2024} | Mahakal Ki Diwani Shayari

उज्जैन महाकालेश्वर की महिमा से भारत का हर बच्चा और बूढ़ा परिचित है। बाबा महाकाल के भक्तों की संख्या भारत के 28 राज्यों तक पहुंच चुकी है। यदि आप महाकाल की भक्त है और अपने दोस्तों को अपनी भक्ति मैसेज के जरिए उजाकर करके दिखाना चाहते हैं तो, आपको इस लेख में महाकाल की दीवानी शायरी {2024} मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से यहाँ से कॉपी कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकती है जैसे फेसबुक, instagram, Whatsapp आदि। महाकाल अपने भक्तो का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं हमेशा उनकी रक्षा करते हैं तथा संकटों से बचाते हैं।

महाकाल की दीवानी शायरी

कहते हैं लोग कि मैं बावली हूँ
उन्हें क्या पता कि
मैं मेरे बाबा महाकाल की लाड़ली हूँ !
चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल दीवाने हैं !

महाकाल की दीवानी शायरी

मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल
किस्मत में जो लिखा होता है वो तो सबको मिलता है
पर जो किस्मत में नही लिखा होता है
वो महाँकाल बाबा के दरबार में मिलता है
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है

Mahakal shayari

मोहब्बत का तो हमें पता नहीं,
पर दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

महाकाल की दीवानी शायरी

जब लत लगीं है शिव नाम की
तो ये दुनिया मेरे किस काम की..!
महादेव की ऐसी हस्ती है,
शमशान की आत्मा भी उनका नाम जप्ती है…!
दीवानी महाकाल की

Mahakal Ki Shayari in Hindi

कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलती हैं तू इतना,
हमने कहा जिसके दम पर चलती है ये सारी दुनिया,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलती हैं उनकी बिटियाँ !

कोई दौलत की दीवानी
कोई शोहरत की दीवानी,
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवानी..

जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से”
जय श्री महाकाल

महाकाल की दीवानी शायरी

जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाती है
सारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो जाती हैं..!
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
महाकाल की दीवानी
अपनी कहानी तो दो शब्द की दीवानी है बच्चे है हम उसके जिसकी दुनिया दीवानी है

Mahakal Status For Girl

पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !

क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।

महाकाल की दीवानी शायरी

चल रही हूँ धूप में पर सिर पर महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाबा बाकी तो सारी दुनिया मोह माया हैं !
ना जाने कितने जन्मों से ये मेरी रूह तरसी है,
अब जाके मेरे महाकाल की कृपा मुझ पे बरसी है !
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख के ही कह देते है
ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !
तुझे याद किये बिना मेरे तो दिन की शुरुआत भी नहीं होती,
जिस दिन न हो तेरे दर्शन बाबा, मेरी तो रात भी रात नहीं होती !

उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया है..!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहती हूँ
अपने महाकाल के नशे में चूर रहती हूँ !

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status