HSRP Online Apply With Steps- भारतीय परिवहन विभाग द्वारा पूरे देश के वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए जाने के निर्देश जारी किए है. जिसका पालन नहीं किए जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. हम इस पोस्ट के जरिए आपकों इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (HSRP Online Registration) से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे और बताएँगे की आप अपने नए (New Vehicle) और पुराने वाहन (Old Vehicle) पर किस तरह से इस प्लेट को ऑनलाइन आवेदन (High Security Number Plate Online Apply) करके लगवा सकते है.
दरअसल केंद्र सरकार (Central Government) ने 6 दिसंबर 2018 को एक अधिसूचना जारी करते हुए, इस नंबर प्लेट को लगवाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे. जिसके तहत सभी वाहन मालिकों (Vehicle Owner) को अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर इस नंबर प्लेट को लगवाया जायेगा और तय सीमा में इसे नहीं लगवाने पर जुर्माना (Fine) भरना होगा.
नए व्हीकल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगवाए – High Security Number Plate Online Apply For New Vehicle
Table of Contents
सरकार के आदेशानुसार, जो भी वाहन अप्रैल 2019 के बाद बिकेंगे, उन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट यानि एचएसआरपी (HSRP) डीलर के द्वारा लगाई जाएगी, जिसकी फीस और कीमत वाहन की कुल राशि में पूर्व से ही जुड़ी होगी. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि, यदि आपने नया व्हीकल 1 अप्रैल 2019 के बाद ख़रीदा है तो यह आपको डीलर (HSRP by Dealer) के द्वारा ही लगायी हुई मिलेगी और आपको अलग से अप्लाई करने की जरुरत नहीं है.
पुराने व्हीकल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे लगवाए – High Security Number Plate Online Apply For Old Vehicle
उत्तर प्रदेश में कैसे अप्लाई करे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट- High Security Number Plate Online Apply in UP for Old Vehicle
नई सिक्योरिटी स्टेटस कैसे चैक करें- High Security Number Plate Status Check Online Uttar Pradesh | HSRP Status Check Online in UP-
Check Status Online- आप अपने व्हीकल रजिस्ट्रेशन का स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते है, जिससे आपको Appointment Date and Time की सही अपडेट मिलती रहेगी. जिसके लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना होगा और अपनी डिटेल्स भरनी होगी।.
इसे भी पढ़े :
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है? – High Security Number Plate in Hindi
- हथुआ राज का इतिहास, अपशगुनी गिद्ध के कारण राजपरिवार को छाेड़ना पड़ा था महल
- रामकोला धर्मसमधा दुर्गा मंदिर की पूरी कहानी, जानें क्या है इतिहास
- (रजिस्ट्रेशन) यूपी जन्म प्रमाण पत्र : ऑनलाइन आवेदन | UP Jaman Praman Patra Online Registration