Newsहिंदी लोक

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy World Teachers Day 2022

Happy World Teachers Day 2022:- विश्व शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति उनका आभार मानने का विशेष दिन होता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति उनके सम्मान को प्रदर्शित किए जाने का मौका होता है। यदि आप भी अपने किसी सम्मानिय शिक्षक को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता है। हमारा यह पोस्ट आपकी मदद करेगा। आपकों जानना जरूरी है कि, प्रतिवर्ष राष्ट्र संघ के यूनेस्को संगठन के द्वारा विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को आयोजित करवाया जाता है। यदि आप भी विश्व शिक्षक दिवस की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं और अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को इसके लिए Happy World Teachers Day SMS देना चाहते हैं तो विस्तार पूर्वक जानकारी संपूर्ण इस पोस्ट के जरिए दी गई है।

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आसान भाषा में नीचे की ओर सूचीबद्ध की गई है जिसे आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने चिर परिचितों और सगे संबंधियों के साथ साझा कर सकते है। विश्व शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा और शिक्षकों का विशेष सम्मान करने का प्रयास किया जाता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार के समारोह आयोजित किए जाते है। हमने इस पोस्ट में में इस विशेष दिन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी आसान भाषा में दी है।

happy-world-teachers-day
Happy World Teachers Day

Happy World Teachers Day 2022

दिवस का नामVishv Sikshak Diwas 2022
कब हैहर साल 5 अक्टूबर 2022
कैसे मनाया जाता हैविश्व भर में विभिन्न शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करके
क्यों मनाया जाता हैविश्व के सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए
World Teachers Day 2022Similar Content
शिक्षक दिवस पर भाषणClick Here
शिक्षक दिवस गीतClick Here
शिक्षक दिवस कब कोट्सClick Here

विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

यदि आप विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने चिर परिचितों और संबंधियों को हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देना चाहते है तो उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है –

गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु हैं मेरे अनमोल.

विष्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।


माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा,

पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां,

गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।


एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,

कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,

और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।


माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!


गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः


अक्षर-अक्षर हमें सिखाते…

शब्द-शब्द का अर्थ बताते।

कभी प्यार से कभी डांट से..

हमें जीने का ढंग सिखाते।।


गुरु ही सींचे बुद्धि को,

उत्तम करे विचार।

जिससे जीवन शिष्य का,

बने स्वयं उपहार।।


ऐ जिंदगी तुझे भी

तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है

और आज भी सीखा रही है।


हर राह आसान हो जाता है,

जब गुरु का सनिध्य मिलता है,

फिर चाहे कितने ही आये जीवन में बदलाव,

गुरु के चरणों में ही मिलता है आराम।


05 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स हिंदी में
(05 October World Teachers Day Quotes In Hindi)

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स

1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2. हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3. माँ-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4. शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6. शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं, जो जीवन भर रहता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7. आपसे ही सीखा आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु है माना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8. बुद्धिमान को बुद्धि देता अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षक ही बना सकता है इस देश को महान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9. गुरु बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का न अंत यहां, गुरु ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

10. शिक्षक के पास ही वो कला है, जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वर्ल्ड टीचर्स डे कोट्स | Vishav Sikshak Diwas Quotes

“जो गुरु शिष्य को एक अक्षर का भी ज्ञान देता है, उसके ऋण से मुक्त होने के लिए उसे देने योग्य पृथ्वी में कोई पदार्थ नहीं है।”
– चाणक्य

“कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।”
– चाणक्य

“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है, तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।”
– अब्दुल कलाम

“तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।”
– स्वामी विवेकानंद

“मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का।”
– अलेक्जेंडर

“जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है।”
– अरस्तु

“एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।”
– विलियम आर्थर वार्ड

“सहिष्णुता के अभ्यास में, किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है।”
– दलाई लामा

“प्रेम कर्तव्य से बेहतर शिक्षक है।”
– अल्बर्ट आइंस्टीन

“मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ, मेरे शिक्षक होशियार होते गए।”
– एली कार्टर

“अनुभव सभी बातों का शिक्षक है।”
– जूलियस सीजर

“शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता।”
– हावार्ड नेमेरोव

“अनुभव एक कठोर शिक्षक है, क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सीखता है।”
– वेर्नोन लॉ

“एक सच्चा शिक्षक अपने छात्रों को अपने व्यक्तिगत प्रभावों से बचाता है।”
– एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट

“आपकी आखिरी गलती आपकी सबसे अच्छी शिक्षक है।”
– राल्फ नादेर

newsmug.in की ओर से शिक्षकों को “ विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” (Happy World Teachers Day)।

इसे भी जरूर देखें : 

FAQ’s Happy World Teachers Day 2022

Q. विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व शिक्षक दिवस हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।

Q. विश्व शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व शिक्षक दिवस विश्व के सभी शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

Q. विश्व शिक्षक दिवस कैसे बनाया जाता है?

विश्व शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विभिन्न देशों में शिक्षक समारोह के जरिए बनाया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Vishav Sikshak Diwas) हमारे द्वारा बेहद ही आसान भाषा में आपके साथ साझा की गई है। इस पोस्ट में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप यह समझ चुके होंगे कि, विश्व शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है। यदि हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों के जरिए आप ऑनलाइन हर किसी को विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं पहुंचा पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status