News

घर में खटमल क्यों होते हैं | Ghar Mein Khatmal Kyu Hote Hai

Ghar Mein Khatmal Kyu Hote Hai : भारतीय घरों में खटमल एक साधारण परेशानी है। लाख कोशिशों के बावजूद खटमल आ ही जाते हैं। यदि आप भी खटमलों से परेशान है और उनसे जल्द ही छुटकारा पाना चाहते हैं। आपकी मदद के लिए इस आर्टिकल में खटमल से बचने के उपाय दिए गए हैं। पोस्ट में विस्तार पूर्वक यह भी बताया गया है कि, घर में खटमल क्यों होते हैं?

घर में खटमल क्यों होते हैं? Ghar Mein Khatmal Kyu Hote Hai

दोस्तों असल में खटमल एक प्रकार के सूक्ष्म कीड़ो की प्रजाति है। यह घर की दीवार, कुर्सी, सोफें, पलंग इत्यादि जगह पाए जाते हैं। इनके पैदा होने का प्रमुख कारण घर पर प्रतिदिन सफाई नहीं होना है। सफाई न होने के कारण आसानी से अपनी संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि कर सकते हैं। यह अत्यधिक मात्रा में अंडे देते हैं जिस कारण कुछ ही सप्ताह में इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाती है। घरों में खटमल का होना आपको बहुत भारी पड़ सकता हैं क्योकि यह आपकी रातों की नींद को खराब कर सकते हैं तथा खुजली जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं।

घर में खटमल होने का मुख्य कारण है साफ़-सफाई का न होना तथा कई दिनों तक बिस्तरों को धुप न दिखाना। फर्नीचर, पलंग आदि की साफ-सफाई न होने के कारण खटमल आसानी से फलने फूलने लगते हैं।

खटमलो से होने वाले नुकसान

  • खटमल से सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, यदि यह आपके बिस्तर में पहुंच गए हैं तो आपकी रातों की नींद गायब कर सकते हैं। यदि बिस्तर में खटमल हो जाएँ तो यह हर थोड़े-थोड़े समय में आपको काटते रहते हैं जिस कारण आपनी नींद डिस्टर्ब हो सकती है।
  • खटमल के काटने पर किसी प्रकार की बड़ी बीमारी नहीं होती हैं, लेकिन शरीर पर हल्के लाल निशान हो सकते हैं।
  • खटमल के काटने पर काटे गए स्थान पर तीखी जलन तथा खुजली होती हैं जिस कारण आप परेशान हो सकते हैं।
  • नींद पूरी न होने के कारण आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

खटमल से बचने के उपाय

  • घर के कोनों की सफाई करना चाहिए।
  • कपड़े, चादर, बिस्तर समय समय पर धोते रहें तथा वक्त के साथ उन्हें बदलते रहें।
  • घर में फिटकरी या नमक का पोंछा लगाएं।
  • दीवारों के कोनो में तथा दरारों में कीटनाशक का छिटकाव करें, लगभग 1 या 2 हफ्तों तक।
  • घर को जितना हो सके कैमिकल से सैनिटाइज करें।
  • नीम की पत्तियों को लेकर उन्हें 10-15 मिनट तक उबालें और इस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं।
  • लैवेंडर ऑयल की बदबू से खटमल खत्म हो सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोग होगी। यदि आपको लगता है कि आपके किसी दोस्त को इस जानकारी की जरूरत है तो इसे अधिक से अधिक संख्या में जरुर शेयर करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status