एकादशी 2022 में कब की है?-Ekadashi Kab Ki Hai 2022 List

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत भगवान विष्णु के आराधक लोग करते है. यह व्रत श्री विष्णु को समर्पित होता है, इस दिन विष्णु भगवान की निस्वार्थ भाव से आराधना की जाती है. व्रत रखा जाता है और एकादशी व्रत की कथा सुनाई जाती है. प्रतिवर्ष हर माह में 2 एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) होते है, जिसमे एक कृष्णा पक्ष का और दूसरा शुक्ल पक्ष का. एकादशी का व्रत यदि पूरी श्रद्धा, मन और भक्ति भाव के साथ किया जाये तो यह व्रत सभी सुखों को देने वाला है. चलिए पोस्ट के जरिए हम जानते है की एकादशी 2022 में कब की है (Ekadashi Kab Ki Hai 2022) और हर महीने में कौन सी एकादशी होगी.

ekadashi-kab-ki-hai-2022-list

एकादशी 2022 में कब की है – Ekadashi Kab Ki Hai 2022 List

Ekadashi Vrat 2022 Mein Kab Ka Hai- हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार व व्रत पंचांग या हिन्दू कैलेंडर पर आधारित होते है, इसी तरह एकदशी का व्रत भी हिन्दू कैलेंडर की तिथियों के अनुसार होता है. साल 2022 में एकादशी के व्रत की तारीख (Ekadashi Kab Ki Hai 2022) कुछ इस प्रकार है.

इसे भी पढ़े :

एकादशी के दिन चावल खाना क्यों वर्जित है ?