News

नागदा में मामूली बात पर बड़ा विवाद, तलवार-पत्थर चले, 5 गंभीर

PROMOTED CONTENT
देवास। मध्य प्रदेश के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल ग्राम नागदा में बीते रविवार को घर के सामने की कीचड़ होने की बात को लेकर मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान पथराव के साथ ही लाठी-डंडे, तलवार भी चली जिसमें दोनो पक्षों के 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
इनमें से 5 को गंभीर चोट आई है जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो कुछ को प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार देवास के नागदा स्थित गोया क्षेत्र में गाड़ी धोने से कीचड़ होने की बात पर कहासुनी शुरू इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
नागदा में मामूली बात पर बड़ा बवाल, तलवार-पत्थर चले
विवाद में मकसूद, आबिद, नौशाद, गब्बर, अमजद, आजाद, समीर, परवीन, शबाना, अनवर सहित अन्य के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमले सहित बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अधिकांश आरोपी घायल होने के कारण अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि नागदा में अक्सर विवाद होते रहते हैं, पूर्व में भी यहां कई बड़े विवाद हो चुके हैं।
इसे भी पढ़े :
PROMOTED CONTENT

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status