USB Full Form in Hindi – युएसबी की फुल फॉर्म क्या हैं?
Table of Contents
USB: Universal Serial Bus
USB related questions: USB Full Form in Hindi, USB Ka Full Form Kya Hai, USB का Full-Form क्या है, USB Ka Poora Naam Kya Hai, युएसबी क्या है.
दोस्तों USB कंप्यूटर की दुनिया में एक बेहद ही उपयोगी डिवाइस है. इसका इस्तेमाल कर हम कैमरा, प्रिंटर, मोबाइल फोन आदि को कंप्यूटर से कनेंट कर उससे फाइल या फोटो काे ट्रांसफर्र कर सकते हैं. USB का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे तमाम जिज्ञासू सवालों के जबाब आपकों हमारे इस Post में बेहद ही आसानी से मिल जायेंगे. तो चलिए फिर शुरू करते है और विस्तारसे जानते है की USB full form in Hindi-
USB Full Form क्या है और USB का क्या मतलब है
USB की फुल फॉर्म “Universal Serial Bus” होती है इसका हिंदी में मतलब होता है “यूनिवर्सल सीरियल बस”.
USB के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप सभी को यह बात पता है कि, USB असल में एक PLUG एंड PLAY interface हैं.
इसका इस्तेमाल कर हम कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस को कंनेक्ट करने के लिए करते हैं. इसका इस्तेमाल Computer के भीतर Keyboards, Mice, Game Controllers, Printers, Scanners, Digital Cameras और Removable Media Drive को जोड़ने के लिए किया जा सकता है.
सन 1994 में 7 कंपनी के एक समूह(DEC,IBM, NEC, NORTAL, COMPAQ, MICROSOFT ने USB बनाने की शुरुआत की.
INTEL की टीम जिसमें अजय भट शामिल थे ने 1995 में USB का पहला स्टेंडर्ड बनाया था.
USB Devices क्या है ?
USB डिवाइस एक ऐसी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर के जोड़कर उपयोग किया जाता है. यहाँ पर हमारे द्वारा एक सूची दी गई है. जिसमें USB Devices के नाम आपकों पढ़ने को मिलेंगे. यदि आप स्टूडेंट या नौकरी पेशा हैं तो इन नामों से भली भाती परिचित होंगे −
- Keyboard
- Mouse
- Tablet
- Webcams
- Printer
- Smartphone
- Microphone
- External Drive
- Digital Camera
- IPod or other MP3 player
USB के Versions
- USB 1.0− USB 1.0 को 1996 को Release किया गया था. डेटा ट्रांसफर करने की अधिकतम गति 12 Mega Byte प्रति सेकंड – MBPS है.
- USB 2.0− USB 2.0 को 2000 में Release किया गया था.डेटा ट्रांसफर करने की अधिकतम गति 480 Mega Byte प्रति सेकंड – MBPS है.
- USB 3.0− USB 3.0 को 2008 में Release किया गया था. डेटा ट्रांसफर करने की अधिकतम गति 5 Giga Byte प्रति सेकंड – GBPS है.
- USB 3.1− USB 3.1 को सन 2013 में Release किया गया था. डेटा ट्रांसफर करने की अधिकतम गति 10 Giga Byte प्रति सेकंड – GBPS है.
- USB 3.2− USB 3.2 को सन 2017 में Release किया गया था. डेटा ट्रांसफर करने की अधिकतम गति 20 Giga Byte प्रति सेकंड – GBPS है.
दोस्तों आशा करते हैं कि, हमारा आज का यह article USB Full Form क्या है ? और USB का क्या मतलब है. इसे पढ़कर बहुत सारा ज्ञान अर्जन हुआ होगा.
दोस्तों के साथ share करना न भूलें, और आपका यदि हमारी इस पोस्ट या फिर हमारी website को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव है तो आप हमे comment box में comment करके बता सकते हैं.
इसे भी पढ़े :