HindiNewsहिंदी लोकहिंदी लोक

शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज | Condolence And Tribute Messages In Hindi

शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज | Condolence And Tribute Messages In Hindi
मनुष्य जीवन अमर नहीं होता है। मृत्यु ही जीवन का सत्य है। बेहतरीन शोक संदेश और गहरे श्रद्धांजलि मैसेज (Shradhanjali message) के कुछ बेहतरीन उदाहरण – कुछ चीज़ें मनुष्य के हाथ में नहीं होती, उन्ही में से एक है ‘मृत्यु’। किसी क़रीबी के निधन का प्रचंड दुख होता है। ऐसे में यदि आप अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए ‘शोक सन्देश’ भेज कर उनके दुःख को कुछ हद तक कम कर सकते हैं जिन्होंने अपने किसी बेहद ही करीबी को खोया है।
अच्छे कार्य करने वालो के निधन पर लोगों के समूहों द्वारा यथोचित श्रद्धांजलि भी दिया जाता है। ऐसे में उनके चिर परिचितों और परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जाती है।
इससे आप उन्हें यह अहसास भी दिला सकते हैं कि इस कष्ट के लम्हों में आप उनके साथ हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में, कोई संदेश देने या लेने के लिये WhatsApp/SMS बहुत लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि यह संचार का सबसे अच्छा साधन है। पोस्ट के जरिए हमारे द्वारा कुछ व्हाट्सऐप शोक संदेश (RIP message) सुझाए गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
condolence-message-in-hindi
Condolence Message On Death

निधन पर शोक संदेश कैसे लिखे (How To Write Condolence Message On Death)

  • जिस भी व्यक्ति के परिजनों को आप यह शोक संदेश भेज रहे है, उन्हें सामान्य रूप से संबोधित करें. यदि आपसे बड़े हैं तो उन्हें श्रीमान लिखकर संबोधित करें. यदि छोटे हैं, तो डिअर या प्रिय आदि शब्दों का इस्तेमाल करें.
  • उक्त व्यक्ति के निधन पर आपको कितना दुःख हुआ है, आप अपनें दुःख को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करे साथ ही यह भी जानकारी दें, कि आपके यहाँ जानकारी कहाँ से प्राप्त हुई. यह उन्हें संवेदना देने के लिए बेहद ही मददगार साबित होगा.
  • जिनका निधन हुआ है, यदि वह आपके बेहद करीबी रहे है तो उनके साथ व्यतीत किये गये लम्हों और यादों का जिक्र इस मेसेज में कर सकते है.
  • आप जिस व्यक्ति को मेसेज भेज रहे है उन्हें इस बात का अहसास दिलाये कि इस स्थिति में आप उनके साथ हैं और उन्हें मदद का प्रस्ताव भी दे.

मृत्यु के बाद शोक संदेश | Condolence Message in Hindi

यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है।
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं,
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।
एक व्यक्ति जो इस धरती से विदा लेता है,
वह वास्तव में कभी नहीं छोड़ता है,
क्योंकि वे अभी भी हमारे दिल में जीवित हैं,
हमारे माध्यम से, वे जीवित हैं। मेरी संवेदना।
जब आप जिससे प्यार करते हैं वह स्मृति बन जाता है,
स्मृति एक खजाना बन जाती है।

Rip Message in Hindi

याद आता है वो प्यार जो उनकी हर
डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल जो
उनके साथ गुजारा था।
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव-आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें।

Condolence Message in Hindi

फूल और प्रार्थना हमारे प्यारे दादा और
परदादा के लिए निकलते हैं
जो हमें बहुत जल्द छोड़ गए।

श्रद्धांजलि मैसेज (Shradhanjali in Hindi)

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे।
जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे।
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं।
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
मैं आपको और आपके परिवार को हमारी गहरी
और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे।

मृत्यु के बाद शोक संदेश (bhavpurna Shradhanjali)

धरती पर माँ सबसे महंगी है।
कोई भी और कुछ भी हमारी प्यारी माँ
के नुकसान से पैदा हुए शून्य को नहीं भर सकता।
श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

माँ की मृत्यु पर शोक संदेश

उनकी आत्मा को शांति मिले,
मुझे विश्वास है कि भगवान ने
उसे इस धरती पर रहते हुए
जो भी अच्छा काम किया है,
उसके लिए खुले हाथों से स्वीकार करेंगे।
[Name], हम आपको बस यह जानना चाहते हैं
कि हम आपके पिता के बारे में सुनकर
वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं,
वह एक अद्भुत व्यक्ति थे।
उनको शांति मिले।

Condolence Shayari in Hindi (मृत्यु पर शोक संवेदना)

बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
आपके पिता जी आत्मा को शांति मिले।
उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!
जब हम अपने जीवन में इस तरह के
एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे
पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते।
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
परिवार में हुई दुःखद घटनाके
बारे में मुझे आज ही पता चला।
सुन कर बहुत दुःख हुआ।
ईश्वर आपको और परिवार
वालों को शक्ति और हिम्मत दे।
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला।

 

पिता के निधन पर शोक संदेश (Shok Sandesh in Hindi)

हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको
खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर
विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।

आत्मा की शांति के लिए स्टेटस

जो सबको प्यारा लगता है,
वही भगवान को प्यारा होता है।
उसकी अद्भुत और कोमल आत्मा को याद करना
हमेशा हमारे दिल में रहेगा।
शायद वह शांति से आराम कर रही है!

पुण्यतिथि मैसेज इन हिन्दी (Death Message in Hindi)

मृत्यु जीवन का एक कठोर सत्य होता है,
हमे यह मालूम है फिर भी हमे दुःख होता है,
हमे भगवान से प्राथना करनी चाहिए कि,
उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष मिले।
आपकी मौसी के निधन पर आपको
और आपके परिवार को हमारी संवेदना।
हो सकता है कि हमारी दोस्ती और
प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।

Death Shradhanjali messages sms in Hindi

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें।

श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी

मैं हमेशा आपकी जरूरत के समय में हूं
उसकी आत्मा को शांति मिले।
एक प्रार्थना, एक फूल, एक मोमबत्ती
और आपकी कब्र पर दर्द के
दुखद आँसू, हमारे प्यारे दादा।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखियेसमय
आपको हारने नहीं देगा।

मृत्यु के बाद शोक संदेश

अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है।

 

बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।

श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में (Bhavpurna Shradhanjali in Hindi)

प्रिय की आत्मा को शांति से विश्राम दिया जा सकता है,
मेरी प्रार्थनाएं उसे हमारे निर्माता की यात्रा पर मार्गदर्शन करने में मदद कर सकती हैं।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।
अगर यह एक अच्छी बात है-
स्वीकार करें।
यदि यह एक अच्छा काम है-
करो।
अगर यह नुकसान की बात है-
इससे बचो।
अगर यह दुखद घटना है-
हो सके तो उसे भूल जाओ।
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ।
अपने पिता की शारीरिक
उपस्थिति के नुकसान के बावजूद।
हम जानते हैं कि ईश्वर ने उसे जीवन
भर तुम्हारे ऊपर देखने के लिए सौंपा है।

पिता की मृत्यु पर संवेदना संदेश (Condolence Message in Hindi for Father)

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
भगवान राम भी तो देवता होते हुए
संसार की इस नियति में बंधे रहे
उनके पिताश्री की मृत्यु हुई।
हम तो मात्र इन्सान है।
आप परिवार को और स्वयं को संभालें।
प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें।
होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे।
हम गहराई से पीड़ित हैं और इस क्षण को महसूस करने
वाले शब्दों को व्यक्त करने में कोई मदद नहीं मिलती है।
गंभीर सांत्वना!

निधन पर शोक व्यक्त sms (Shradhanjali Message For Father)

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
Miss You Papa
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और,
आप और आपके परिवार के लिए
हम ईमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।

माताजी की मृत्यु पर संवेदना संदेश (Condolence Message in Hindi for Mother)

मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें।

दादी की मृत्यु पर संवेदना संदेश (Condolence Message in Hindi for Grandfather)

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे।

 

Death Shradhanjali SMS in Hindi

मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे।
साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम,
आपके पुनर्जन्म की।

मृत्यु पर शोक संवेदना

दुःखद निधन संदेश

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं।
समय बीत रहा है, जख्म भर रहे है,
उनके साथ बिताये वो हर पल, याद आ रहे है।

दोस्त की मृत्यु पर संवेदना संदेश (Condolence Message in Hindi for Friend)

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे।
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।

श्रद्धांजलि मैसेज हिंदी

जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं
तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन यह जरुरी है
कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का
कार्य हौसलों के साथ शुरू करें, ताकि उनकी आत्मा को
सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजें।
प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं जो
हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना।
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज (Shradhanjali Message in Hindi)

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।

शोक संदेश पत्र नमूना हिंदी

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा।
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर
की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का
पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।

श्रद्धांजलि संदेश (Death Quotes in Hindi)

हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है।
दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धर्य और संतुलन रखिए ,
जीवन की एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है,
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है,
स्वयं को संभाले और विश्वास करें,
की समय आपको हारने नहीं देगा।

श्रद्धांजलि हिंदी शायरिया

मृत्यु जीवन का कठोर सत्य है।
यह बात कडवी ज़रूर है मगर सत्य है।
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ।
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें।
है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि (Shradhanjali in Hindi)

भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शान्ति
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।

निधन पर शोक व्यक्त sms

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक दोस्त, एक बेहतरीन लड़की के लिए
मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे!
एक गहना के अलगाव के रूप में
जीवन में कुछ भी अधिक दर्दनाक नहीं है।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।
मेरी सबसे सच्ची संवेदना।

शोक संदेश मैसेज – Condolence Message in Hindi

इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।
महान कलाकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में
जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता
कि हममें से प्रत्येक क्या है।

निधन शोक भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी (Condolence Message in Hindi for Brother)

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।
आपकी मौसी के निधन पर
आपको और आपके परिवार
को हमारी संवेदना।
हो सकता है कि हमारी
दोस्ती और प्रार्थना आपको
इस कठिन समय से गुज़ारे।

आकस्मिक निधन पर शोक संदेश

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों
के लिए खिलते है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाते है
जो भगवान को सबसे प्यारे लगते है।

श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी (Condolence Message in Hindi for Uncle)

मृत्यु दुःख जरूर है
पर आप अकेले नहीं हैं।
हिम्मत और हम आपके साथ हैं।
बच्चे पूछते है जब आपके बारे में,
आपका वही किस्सा हर बार सुनाता हूँ,
कभी नहीं होगा आपकी यादो का अँधेरा…
क्योंकि रोज दिल में आपके नाम का दीपक जलाता हूँ।
पहाड़ों के पीछे गया हुआ
सूरज फिरसे दिखेगा,
पर पहाड़ों के पीछे गए हुये
हमारे अपने फिरसे कभी नहीं दिखेंगे।

श्रद्धांजलि व शोक संदेश – Condolence Message in Hindi

अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं।
हम नहीं जानते कि आपके दर्द को
कैसे ठीक किया जाए लेकिन
काश हम ऐसा कर पाते।
हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।
ॐ शांति!
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।

दुखद निधन पर शोक संदेश

मैं आपके नुकसान के लिए
सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा
और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए।

निधन पर शोक संवेदना

कोई यह नहीं समझ सकता है
कि अलगाव कितना कठिन है…
यह हमारे प्रिय दादी के दिलों
में केवल शाश्वत स्मृति है।
उठ गई हैं सामने से कैसी-कैसी
सूरतें रोइए किस के लिए
किस-किस का मातम कीजिए।

श्रद्धांजलि पर कविता

Shradhanjali Kavita in Hindi

अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें, मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ
मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता
कि हममें से प्रत्येक क्या है,
अकेले, अब बन जाना चाहिए फिर भी,
कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है हम क्या कर रहे हैं
में बुना हुआ हमारी गहरी संवेदनाएं सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें आप की सोच और आपको
आशा और आराम की पेशकश आपको याद रखने वाली
यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।

शोक संदेश पर कविता (Condolence Poem in Hindi)

हो रही है आज
न जाने कैसी यह द्विविधा?
अश्रुपूरित नेत्रों से करते हुए तुझे विदा,
इस खबर ने हृदय में
न जाने कैसी हलचल है मचाई?
जानती हूँ
यह है सच्चाई;
फिर भी यकीं नहीं हो रहा है
कि तुम इस तरह,
अचानक,
सबको रोता-बिलखता छोड़कर,
मायामोह का हर बन्धन तोड़कर;
ऐसे कैसे जा सकती हो?
सबकी तुम प्यारी थीं,
सबकी राजदुलारी थीं,
अपनों को कैसे ठेस लगा सकती हो?
तुममें तो गति थी;
जीवन था,
हौसला था-
फिर जिन्दगी से हार मानने का
यह कैसा तुम्हारा फैसला था?

शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज में आपने क्या सिखा?

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको जानकारी से भरा यह लेख शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज | Condolence And Tribute Messages In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा. दोस्तों यदि यह post शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज | Condolence And Tribute Messages In Hindi पसंद आया तो,आप इसे अपने social media की मदद से अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये. यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें सीधा contact करें.

 45+रिटायरमेंट पर अनमोल विचार70+Best Motivational Quotes
Kiss करने से क्या होता हैहिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
Best 100+ ऐटिटूड शायरी शोक पत्र का नमूना
 LIC FULL FORM IN HINDI  श्री रामचंद्र कृपालु भजनं : श्री राम स्तुति 
गहरे शोक संदेश और मैसेज90+ श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में
  CID का फुल फार्म क्या है ?  LLB Full Form in Hindi 
AD Full Form in HindiManforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status