NagdaNews

ब्राह्मण समाज ने की भगवान परशुराम के नाम से द्वार के नामकरण की मांग

नागदा न्यूज. ब्राह्मण समाज नागदा द्वारा समय.समय पर नगर में समाज के इष्टदेव भगवान परशुराम के नाम से शासन द्वारा किसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, प्रमुख मार्ग अथवा भव्य प्रवेश द्वार की स्थापना के लिए विभिन्न कार्यक्रमो में मांग की जाती रही है। इसी क्रम में 2 फरवरी को बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के ब्राह्मण समाजजन बिरला मन्दिर में दोपहर 12 बजे एकत्रित हुए।

जहां सभी ने विचार कर एक मत से आराध्य देव भगवान परशुराम के नाम से शहर के प्रमुख मार्ग पर बनाए जाने वाले भव्य प्रवेश द्वार का नामकरण कर प्रतीक चिन्ह लगाने का प्रस्ताव रखा।

brahmin-society-demanded-the-naming-of-the-gate-in-the-name-of-lord-parashurama
मांगों को लेकर सीएसपी मनोज रत्नाकर को ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण समाजजन।

दोपहर 1:30 बजे नगर के सर्वब्राह्मण समाज एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में  सभी पदाधिकारी एवं समाजजन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम उक्त मांग के लिए ज्ञापन नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर को सौंपा। सीएसपी रत्नाकर ने ज्ञापन लेकर समाजजन द्वारा की गई मांग के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नगर से बाहर होने पर फोन से चर्चा की तथा नागदा आने पर भेंट कर विषय पर समाजजन द्वारा उनसे चर्चा शीघ्र अतिशीघ्र समाज की भावनाओ का सम्मान करने का आग्रह किया जाएगा।

नागदा न्यूज : पत्नी की मौत के जिम्मेदार एसबीआई बैंक मैनेजर गिरफ्तार

इस मौके पर सर्वब्राह्मण समाज अध्यक्ष आनंद दीक्षित, सर्वब्राह्मण महासभा अध्यक्ष डॉ अनिल दुबे, प्रफुल्ल शर्मा,  सर्व ब्राह्मण समाज महिला अध्यक्ष निर्मला रावल, हनुमान प्रसाद शर्मा, सचिव सुंदरलाल जोशी सूरज, विजय व्यास, पंडित अजय पण्ड्या, कृष्णचंद्र पुरोहित, प्रफुल्ल शुक्ला आदि बडी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।  ज्ञापन का वाचन सुंदरलाल जोशी ने किया। आभार विजय व्यास ने माना। जानकारी निलेश मेहता ने दी।

Google News पर हमें फॉलों करें.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status