हिंदी लोकNewsहिंदी लोक

मच्छर के बारे में 24 रोचक तथ्य । Mosquito In Hindi

Amazing Facts about Mosquito in Hindi- मच्छर के बारे में रोचक जानकरी

मानसून अपने साथ बढ़ते मच्छरों की तादात लेकर आता है. मच्छर धरती के सबसे ज्यादा इंसानों को मारने वाले जीव है. आइए मच्छरों के बारे में कुछ रोचक तथ्यों पर प्रकाश डालते है.

amazing-facts-about-mosquito-in-hindi

  • धरती पर 3500 से भी ज्यादा प्रकार के मच्छर मौजद है, ये 20 करोड़ साल पहले धरती पर आएं थे.
  • मच्छर इंसान की सांस भी सूंघ सकते हैं, ये 75feet दूर से CO2 सूंघ लेते है.
  • मच्छर 2 फीट प्रति सेंकड की स्पीड से उड़ते है और ये 40 फीट से ऊपर नहीं उड़ सकते ये अपने जन्म स्थान से 1 मील तक के एरिया में ही उड़ते है.
  • केवल मादा मच्छर ( female mosquito) ही खून चूसती है, नर मच्छर तो शाकाहारी होते है.
  • मच्छर करीब 16 मिलीमीटर लंबे और 25 मिलीग्राम वजनी होते है.
  • इंसानों के शरीर पर पहुंचकर मच्छर एक बार के डंक से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर खून चूसते हैं.
  • मच्छर सिर्फ आपको काटते ही नहीं बल्कि खून चूसने के बाद आपकी त्वचा पर पेशाब भी कर देते हैं.
  • जब मच्छर खून पीने के लिए ज्यादा ही उतावले हो जाते है तो ये कपड़ों में से भी डंक मारने लगते हैं.
  • मादा मच्छर एक साथ 300 अंडे देने की क्षमता रखती है, यह अपने जीवन में करीब 500 अंडे पैदा करती है.
  • यदि मच्छरों को खून ना मिलेतो ये नए बच्चे नहीं पैदा कर सकेंगे.
  • एक मादा मच्छर की उम्र करीब 2 महीने और नर मच्छर की आयु करीब 15 दिन की होती है.
  • मच्छर के पंख एक सेंकड में 500 बार फड़फड़ाते है.
  • मच्छर अपने वजन से तीन गुना ज्यादा खून चूस सकते है.
  • किसी भी और रंग की बजाए मच्छर नीले रंग की ओर ज्यादा आकर्षित होते है.

amazing-facts-about-mosquito-in-hindi

  • 1,200,000 मच्छर आपके शरीर का पूरा खून चूस जाएंगे.
  • मच्छर के 6 पैर और 47 दांत होते हैं.
  • आपकों जानकर हैरानी होगी कि ‘0’ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा मच्छर काटते हैं.
  • मच्छर उन लोगों की ओर ज्यादा आकर्षित होते है जिन्होंने अभी-अभी केला खाया है.
  • यदि धरती पर मौजूद सभी मच्छरों को मारकर एक फुटबॉल के मैदान में एकत्र कर लिया जाएं तो पांच किमी ऊंचा ढेर लग जाएगा.
  • आइसलैंड अकेला ऐसा देश हैं जहाँ पर मच्छर नहीं पाए जाते है.
  • इतिहास में हुए सभी युद्धों से ज्यादा मौतें मच्छरों के काटने से हुई है.

amazing-facts-about-mosquito-in-hindi

  • मच्छर से होने वाली बीमारी मलेरिया हर साल 10 लाख लोगों की जान ले लेती है, यदि अफ्रीका की बात करें तो हर 45 सेंकड में एक मौत.
  • यदि मच्छर के काटे गए स्थान पर खुजली हो रही है तो वहां पर चम्मच को थोड़ा गर्म करके लगाने से खुजली बंद हो जाती है.
  • यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर मच्छर बैठ गया है और उसे आप मारना चाहते है तो शरीर के उस हिस्से को टाईट कर लें, फिर आप देखेंगे कि मच्छर उड़ नहीं पाएगा और उसे आसानी से मार देंगे.

दोस्तों आशा करते है कि Amazing Facts about Mosquito in Hindi- मच्छर के बारे में रोचक जानकरी पसंद आई होगी. यदि आप चाहे तो इसे summarize करके essay on mosquito । मच्छर पर निबंध भी लिख सकते हैं.

इसे भी पढ़े :

लेटेस्ट न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status