Newsबड़ी खबर

आधार नंबर डालकर आधार कैसे निकाले । Aadhar Number Dalkar Aadhar Kaise Nikale

आधार नंबर डालकर आधार कैसे निकाले । aadhar number dalkar aadhar kaise nikale । जानिए आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए |आधार कार्ड खो गया है कैसे बनेगा या निकलेगा ऑनलाइन घर बैठे | आधार नंबर याद नहीं है कैसे निकाले या पता करें | आधार कार्ड खो जाए क्या करें पूरी जानकारी 2021 

दोस्तों क्या आपका आधार कार्ड गुम हो गया है और आपको नहीं पता है क्या करना पड़ता है तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. ऐसा अक्सर देखने में आता है कि, हम कही बहार निकलते है और इसी बीच हमारा आधार कार्ड कहीं गुम जाता है किसी कारण वश. यदि, आपका अपना आधार नंबर भी नहीं पता या अपने कहीं सुरक्षित करके नहीं रखा है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यदि आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो चिंता न और हमारे इस पोस्ट में दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. आधार कार्ड खो जाने के बाद क्या करना पड़ता है दोबारा प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया बताऊँगा. आपको कहीं बहार जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी कारण मैं ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आधार कार्ड खोजना सिखाऊंगा कंप्यूटर या स्मार्टफोन से.

दोस्तों यदि आप चाहे किसी का भी का भी खोया या गुम हुआ आधार कार्ड निकाल सकते है. नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके. अगर, आपका या किसी का भी आधार गुम हो जाय तो परेशान न हो कारण इस से कोई लाभ नै होने वाला है. यह बात जान न जरुरी है की आधार खो जाने के बाद कोई इसका गलत फ़ायदा उठा सकता है की नई. अगर, इसका जवाब सबको पता हो तो कोई आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद परेशान नहीं होयेगा.

आधार कार्ड खो गया है क्या कोई इसका गलत उपयोग कर सकते है?

नहीं, आपका आधार कार्ड गुम (Lost) हो जाने के बाद कोई भी इसका गलत उपयोग नहीं कर सकता है और न ही आपको किसी प्रकार की क्षति पंहुचा सकता है. यदि, किसी को भी आपका आधार से कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कीम या सर्विस का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन OTP या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के बिना नहीं उठा सकता है.

इसलिए, जब तक आप अपना आधार OTP या फिंगरप्रिंट/आईरिस नहीं देते है ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के लिए तब तक कोई भी आपका आधार यूज़ नहीं कर सकता है. रहा बात सिर्फ आधार कार्ड से कुच्छ नहीं हो सकता है. यदि आप कोई कारन वर्ष अपना आधार को कुच्छ समय के लिए बंद (Lock/Block) करना चाहते है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से कर सकते हैं.

आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए

  • आधार कार्ड को लेकर परेशान न हो.
  • अपना आधार नंबर पता कर ले.
  • आधार कार्ड नंबर नहीं पता है तो नाम और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • कोई भी मोबाइल नंबर नई चलेगा आधार कार्ड रजिस्टर्ड चाहिए.
  • आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल आईडी से भी काम हो सकता है.
  • अपना आधार कार्ड कुच्छ समय के लिए लॉक कर सकते है ऑनलाइन.
  • आप चाहे तो आधार कार्ड गुम से सम्बंधित FIR भी कर सकते है लेकिन यह करना जरुरी नहीं है.
  • किसी को भी आधार OTP या अपना फिंगरप्रिंट न दे ऑथेंटिकेशन के लिए.

आप ऊपर दिए गए निर्देश का पालन करें और अपना नया आधार कार्ड निकाल ले ऑनलाइन. आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस अनिवार्य है आधार निकालने के लिए, इसलिए यह पता कर लें की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है.

आधार खो गया है कैसे निकलेगा या बनेगा

  • इस लिंक पर जायँ:https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
  • Aadhar No (UID) को सेलेक्ट करे.

अपना पूरा नाम इंटर करे.

  • आधार कार्ड में जो फ़ोन नंबर चढ़ा है वही भरे.
  • आप चाहे तो ईमेल आईडी भी दे सकते है मोबाइल नंबर के जगह.
  • सही से कैप्चा कोड भरे.
  •  “Send OTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  • दिए गए मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर 6 अंक का OTP जायेगा.

  • ओटीपी इंटर करे और “Login” पर क्लीक करे.
  • आपके मोबाइल नंबर पर आपका 12 अंक का आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
  • अब, इस ई-आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • आधार कार्ड नंबर टाइप करे.

  • कैप्चा कोड भरे और Send OTP पर क्लीक करे.
  • ओटीपी भरे और “Verify & Download” पर क्लीक करे.
  • कुच्छ सेकंड में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
  • हो गया, आपका आधार कार्ड निकल गया है.

अगर, आपको अपना आधार नंबर पहले से पता है तो आप डायरेक्ट स्टेप नंबर 11 से शुरू कर सकते हैं. डाउनलोड किया गया आधार पूरी तरह से मान्य है और इसका एक कार्ड भी बनवा सकते है. वैसे UIDAI ने दो सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम आधार रीप्रिंट और आधार PVC है. आप इनमे से कोई एक सर्विस का उपयोग करके ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा मंगवा सकते है.

ध्यान रहे ई- आधार फाइल पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है. आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड 8 अंक का होता है. जिसमें पहला चार नाम होता है. कैपिटल लेटर में और अंतिम चार जन्म वर्ष होता है. यदि आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में एम आधार ऐप इनस्टॉल कर ले. इस आधार ऐप के द्वारा आप मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड जो खो गया है निकाल सकते है.

यह भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी